
मंदसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर प्रतिदिन मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्री यशपालसिंह सिसोदिया, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अजय आसेरी, अरविन्द सारस्वत व पार्षदगणों के साथ प्रतिदिन मंदसौर नगर में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करने हेतु जनसम्पर्क कर रही है। श्रीमती गुर्जर के द्वारा मंदसौर नगर में नरसिंहपुरा क्षेत्र, जनकूपुरा क्षेत्र, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, नईआबादी क्षेत्र, रामटेकरी क्षेत्र आदि कई क्षेत्रों का जनसंपर्क किया जा चुका है। श्रीमती गुर्जर भाजपा के कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के भाजपा पार्षदों के साथ घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से चर्चा कर रही है और मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्री यशपालसिंह सिसौदिया के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही है। इस दौरान नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा श्रीमती गुर्जर का पुष्पहार पहनाकर स्वागत भी किया जा रहा है। कई जगह भाजपा प्रत्याशी श्री सिसौदिया व नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर का मतदाताओं के द्वारा एक साथ स्वागत भी हुआ है। श्रीमती गुर्जर ने नगर के नागरिकों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि नगर के विकास के लिये पुनः भाजपा की सरकार बनाये और श्री सिसौदिया को जीताये।