समाचार मध्यप्रदेश नीमच 27 जून 2024

///////////////////////
पति-पत्नी के करंट लगने से पति की मौत पत्नी हुई घायल
नीमच सिटी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सेमली मेवाड़ में करंट लगने से युवक मनोहर सिंह मदन सिंह उम्र 30 वर्ष की मौत हो गई वहीं महिला धापु बाई घायल हो गई छत पर बारिश का समय होने के कारण बिजली के तार से करंट लगने से घटना घटी दर्दनाक हादसा गंभीर अवस्था में महिला को जिला चिकित्सालय लाया गया महिला का उपचार जारी वहीं युवक का पीएम कराया गया नीमच सिटी पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया।
===========
विधायक मनासा श्री मारू ने ली अधिकारियों की बैठक- विकास कार्यो की समीक्षा की
विधायक श्री मारू ने मनासा क्षेत्र का पॉच साल के विकास का रोडमेप तैयार करने के दिए निर्देश
नीमच 26 जून 2024, गांधीसागर से मनासा विधानसभा के खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचाने
के लिए मनासा रामपुरा उद्धवहन सिंचाई योजना का काम चल रहा है। अगले वित्तीय वर्ष तक
उक्त योजना से किसानों को पानी मिलने लगेगा। उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि
सिंचाई के तहत किसानों को सिंचाई की नई तकनीकों को अपनाने के लिए ड्रिप सिंचाई सिस्टम,
मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम उपलब्ध कराए जा रहे है। यह बात मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध
(माधव) मारू ने कही।
बुधवार को मनासा रेस्ट हाउस पर विधायक श्री मारू ने समस्त विभागों के अधिकारियों की
बैठक ली और विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा की। बैठक में 5
साल के विकास के रोडमेप की विस्तृत रूप रेखा बताई और आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश
दिए। एसडीएम श्री पवन बारिया की उपस्थिति में बैठक में श्री मारू ने कहा चम्बलेश्वर से
वर्तमान में करीब 27 गांवों को पीने का पानी मिल रहा है। उक्त 27 गांवों को गांधीसागर समूह
योजना से जोड़ा जाना आवश्यक है। ताकि इन्हें भी 24 घंटे पानी मिले। इसके लिए आवश्यक
कार्रवाई की जाए। श्री मारू ने पीएमआवास योजना की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली और
लाड़ली बहना को उक्त योजना से जोड़कर अधिक से अधिक लाभ देने की बात कही।
विधायक श्री मारू ने कहा, कि महिलाओं का समूह बनाकर उन्हें लोन दिलाना ही हमारा
लक्ष्य नहीं है। समूह की जो महिलाएं अच्छा काम कर रही है। उनके द्वारा जो प्रोडक्ट तैयार
किए जा रहे है, उनकी मार्केटिंग की अच्छी से अच्छी व्यवस्था की जाए, जिससे कि समूह
को अधिक लाभ मिल सके। उन्होने कहा, कि सेतु विभाग द्वारा मनासा कंजार्ड़ा रोड़ पर
रावतपुरा के यहां ब्रिज का कार्य शीर्घ पूर्ण किया जाए, जिससे ग्रामीणों को सुविधा मिले।
विधायक श्री मारू ने वन, कृषि, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, पीएचई, नगरिय निकाय,
जलसंसाधन, बिजली कम्पनी सहित अन्य विभागों के विकास कार्यो की भी जानकारी ली और
आवश्यक निर्देश दिए।
वृक्षारोपण में आमजनों की हो सहभागिता:-वन विभाग की समीक्षा के दौरान विधायक श्री
अनिरूद्ध मारू ने वर्तमान में वृक्षारोपण के लक्ष्य की जानकारी ली। वन विभाग एसडीओ श्री
परमार ने बताया अभी 2 लाख 86 हजार वृक्षों के रोपण का लक्ष्य है, जिसे विभाग द्वारा पूरा कर
लिया जाएगा। श्री मारू द्वारा विभाग को निर्देश दिए, कि अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण
हो और रौपे जाने वाले पौधों की लंबाई कम से कम 6 फिट हो, ताकि वह आसानी से चल सके।
वृक्षारोपण के कार्य में आमजनों का सहयोग भी लें। वन विभाग द्वारा जो वृक्षारोपण हेतु साइट
निर्धारित की है, उसका निरीक्षण करने की भी बात भी श्री मारू ने कही।
====================
ब्लड ग्रुप जांच शिविरों में 28 जून को अधिकाधिक लोग अपने ब्लड ग्रुप की जांच करवाए- श्री जैन
कलेक्टर ने किया ब्लड ग्रुप जांच अभियान में सभी से सक्रिय सहयोग का आव्हान
सरवानिया महाराज, डिकेन, रतनगढ एवं मोरवन में जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं और मैदानी अमले की बैठक सम्पन्न
नीमच 26 जून 2024, जिले में 28 जून 2024 को एक लाख से अधिक लोगों के ब्लड ग्रुप की
नि:शुल्क जांच के लिए सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में विभिन्न स्थानों पर ब्लड ग्रुप
जांच शिविर आयोजित किए जा रहे है। सभी जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, स्वयं सेवी संस्थाओं के
पदाधिकारी, आशा, एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं पंचायत सचिव अपने क्षेत्र, गांव, मोहल्ले एवं आस
पडोस के अधिकाधिक लोगों को ब्लड ग्रुप जांच के लिए शिविर में लाकर, उनके ब्लड ग्रुप की जांच
करवाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाए। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को नगर
परिषद सरवानिया महाराज, डिकेन, रतनगढ, एवं ग्राम पंचायत मोरवन में जनप्रतिनिधियों, पंचायत
पदाधिकारियों, पार्षदगणों, स्वयं सेवी संस्थाओं, और नागरिकों तथा आशा, एएनएम, आंगनवाडी
कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद,
एसडीएम श्री राजेश शाह, नगर परिषद अध्यक्ष श्री रूपेन्द्र जैन, श्री अर्जुन माली, श्री श्रवण पाटीदार,
श्रीमती सुगनाबाई कचरूलाल गुर्जर एवं पार्षदगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने कहा, कि ब्लड ग्रुप की जांच बहुत ही महत्वपूर्ण है। आपात स्थिति,
दुघर्टना या बीमारी की स्थिति में ब्लड ग्रुप की आवश्यकता होती है। ऐसे में जरूरी है, कि हर एक
व्यक्ति को अपना ब्लड ग्रुप पता हो। ब्लड ग्रुप जांच शिविर में सभी की नि:शुल्क ब्लड ग्रुप जांच
कर, उन्हें कार्ड प्रदान किया जावेगा। साथ ही ब्लड ग्रुप की डायेरक्ट्री भी तैयार की जाएगी। यह
डायरेक्ट्री सभी पंचायतों और जिला स्तर पर उपलब्ध रहेगी। जिससे रक्तदान में भी सहयोग मिलेगा
और लोगों को सुविधा होगी। अत: सभी लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होकर, अपना
नि:शुल्क ब्लड ग्रुप जांच करवाएं। कलेक्टर ने शासन व्दारा संचालित पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा
के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए उपस्थित जनों को इस सुविधा का लाभ उठाने की प्रक्रिया
भी बताई।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का अभियान है ब्लड ग्रुप जांच:- जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने
कहा कि यह अभियान ब्लड ग्रुप की जांच के साथ ही स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता का
अभियान भी है। नीमच के हर एक नागरिक को अपना ब्लड ग्रुप पता हो, यह प्रयास इस अभियान के
माध्यम से किया जा रहा है। सभी इस अभियान में सहभागी बनकर, अपना ब्लड ग्रुप कार्ड प्राप्त
करें।
इस मौके पर एसडीएम श्री राजेश शाह ने भी सभी से ब्लड ग्रुप जांच अभियान में सहभागी
बनते हुए अधिकाधिक लोगों से अपनी ब्लड ग्रुप की जांच करवाने की अपील की।
बैठक में नगर परिषद अध्यक्षों, पार्षदगणों ने भी अपने क्षेत्र के अधिकाधिक लोगों को प्रेरित कर,
शिविरों में लाकर, उनके ब्लड ग्रुप की जांच करवाने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर तहसीलदार श्री
यशपाल मुजाल्दा एवं श्री शत्रुघन चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।
=======
नीमच में 28 जून को नि:शुल्क मेगा ब्लड ग्रुप जांच शिविर
ब्लड ग्रुप जांच के लिए आने वाले लोगों के लिए नीमच में वाहनों की व्यवस्था
नीमच 26 जून 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बताया कि 28 जून 2024 को नीमच में
शा.बा.उ.मा.विद्यालय क्रमांक-2 में प्रात: 8 बजे से नि:शुल्क मेगा ब्लड ग्रुप जांच शिविर
आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में 5 हजार से अधिक शहरवासियों के ब्लड ग्रुप की
नि:शुल्क जांच कर, उन्हें ब्लड ग्रुप जांच का कार्ड प्रदान किया जावेगा। इस शिविर में
विभिन्न वार्डो से ब्लड ग्रुप की जांच करवाने के लिए आने एवं जांच उपरांत वापस जाने हेतु
वाहनों की व्यवस्था की गई है। आमजन ब्लड ग्रुप की जांच के लिए इस वाहन सुविधा का
उपयोग कर सकते है।
इस शिविर में विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी हर सम्भव
सहयोग करने और अधिकाधिक नागरिकों की ब्लड ग्रुप जांच करवाने का विश्वास दिलाया है।
=============
ग्राम पंचायतों में रक्त समूह परीक्षण शिविरों का प्रचार
पीले चावल बांट कर दिया ग्रामीणों को आमंत्रण
नीमच 26 जून 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में आगामी 28 जून को
सभी 243 ग्राम पंचायतों में रक्त समूह परीक्षण के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इन शिविरों के माध्यम से जिले के एक लाख से अधिक लोगों की ब्लड ग्रुप जांच का लक्ष्य रखा
गया है। ब्लड ग्रुप जांच के प्रति जन जागरूकता के लिए ग्राम पंचायत में प्रचार सामग्री के
स्टीकर लगाए जा रहे हैं।
जनपद पंचायत मनासा की ग्राम पंचायत शेषपुर, मजरिया एवं अन्य ग्राम पंचायतों में स्टीकर
चिपका कर, आमजनों, ग्रामीणों को रक्त समूह परीक्षण शिविरों की तिथि के प्रति जागरूक कर,
रक्त समूह परीक्षण करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसके साथ ही ग्राम पंचायत सचिवों व्दारा गांवों में पीले चावल बांटकर, ग्रामीणों को
अपने ब्लड ग्रुप की जांच करवाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। बुधवार को ग्राम पंचायत
भादवामाता, उमर, भरभडिया एवं अन्य गांवों में पंचायत सचिवों ने रक्त समूह परीक्षण शिविर
की जानकारी ग्रामीणों को देकर, उन्हें पीले चावल प्रदान कर, रक्त समूह परीक्षण करवाने के
लिए शिविरों में उपस्थित होने का आमंत्रण दिया।
====================
आकाशीय बिजली से सुरक्षा एवं बचाव के उपाय
नीमच 26 जून 2024, मानसून के सीजन में आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावनाएं रहती
है। आपदा प्रबंधन (मध्यप्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भोपाल) द्वारा आकाशीय
बिजली से बचाव हेतु कुछ उपाए बताए गए है।
क्या करें- आकाशीय बिजली के समय पक्की छत के नीचे चले जाएं। खिड़की के कांच, टिन
की छत, गीले सामान्य और लोहे के हैंडलों से दूर रहे, आकाशीय बिजली के समय अगर आप
पानी है, तुरंत बाहर आ जाएं। खुली जगह पर हो, तो कान पर हाथ रखकर एडियों को आपस
में मिलाकर जमीन पर बैठ जाएं। सफर के दौरान वाहन के शीशे चढ़ा कर बैठे रहे। मजबूत
छत वाले वाहन में रहे, खुली छत वाले वाहन की सवारी न करें।
क्या न करें- आकाशीय बिजली के समय पेड़ के नीचे न खड़े हो। आकाशीय बिजली के समय
झोपड़ी एवं कच्चें मकानों में शरण न ले। बिजली उपकरणों, स्विचों, तारों और टेलीफोन का
प्रयोग न करें। दीवार के सहारे टेक लगा के खड़े हो। किसी बिजली के खम्बे के पास खड़े न
हो। स्नान करना तुरंत रोक दें। याद रखें आंधी बिजली की स्थित में बाहर खुले में कोई भी
स्थान सुरक्षित नहीं होता है। टेलीफोन व पानी की लाईन में विद्युत प्रवाह हो सकता है।
दामिनी एप्प अपने मोबाईल में डाउनलोड कर अपने आसपास के क्षेत्र में आकाशीय बिजली
गिरने के सम्भावित स्थान की जानकारी हांसिल कर सकते है।
==
संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
नीमच 26 जून 2024, म.प्र.शासन व्दारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित संत रविदास
स्वरोजगार के तहत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है। उद्योग (विनिर्माण) इकाई के
लिए राशि एक लाख रूपये से 50 लाख तक की परियोजना एवं सेवा इकाई एवं खुदरा व्यवसाय
हेतु एक लाख से 25 लाख रूपये तक की परियोजनाओं के लिए 18 से 45 वर्ष आयु, न्यूनतम 8
वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं परिवार की वार्षिक आय 12 लाख से अधिक न हो। ऐसे आवेदक आवेदन
कर सकते है। योजना के तहत ब्याज अनुदान अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहीयों को बैंक
द्वारा वितरित, शेष ऋण पर 5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से अनुदान, अधिकतम 7 वर्षो तक
(मोरेटोरियम अवधि सहित) नियमित रूप से ऋण भुगतान की शर्त पर दिया जायेगा एवं म.प्र.
शासन द्वारा गारंटी फीस देय होगी। आवेदक samast.mponline.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर
सकते है।
=====================
28 जून को चलो आरोग्य केंद्र भादवामाता
आओ अपने ब्लड ग्रुप की जांच करवाये
नीमच 26 जून 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार नीमच जिले में 28 जून शुक्रवार
को प्रत्येक ग्राम पंचायतो में सुबह से शिविर लगाकर 18 से 65 वर्ष तक, कि सभी महिलाओं
और पुरुषों के ब्लड ग्रुप (खुन) की जॉच की जायेगी, ताकि सभी को पता चल सके, कि आपका
खुन कौन से ग्रुप का है। इसी कड़ी में हमारी ग्राम पंचायत भादवामाता में भी आरोग्य केंद्र
(भादवामाता) पर ब्लड ग्रुप की जॉच की जायेगी। अत: ग्राम पंचायत भादवामाता के चारों गावों में
निवासरत सभी जन आरोग्य केंद्र पर उपस्थित होकर अपने खुन की जॉच अवश्य करवाये।
============
ग्राम पंचायतों में रक्त समूह परीक्षण शिविरों का प्रचार
पीले चावल बांट कर दिया ग्रामीणों को आमंत्रण
नीमच 26 जून 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में आगामी 28 जून को
सभी 243 ग्राम पंचायतों में रक्त समूह परीक्षण के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इन शिविरों के माध्यम से जिले के एक लाख से अधिक लोगों की ब्लड ग्रुप जांच का लक्ष्य रखा
गया है। ब्लड ग्रुप जांच के प्रति जन जागरूकता के लिए ग्राम पंचायत में प्रचार सामग्री के
स्टीकर लगाए जा रहे हैं।
जनपद पंचायत मनासा की ग्राम पंचायत शेषपुर, मजरिया एवं अन्य ग्राम पंचायतों में स्टीकर
चिपका कर, आमजनों, ग्रामीणों को रक्त समूह परीक्षण शिविरों की तिथि के प्रति जागरूक कर,
रक्त समूह परीक्षण करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसके साथ ही ग्राम पंचायत सचिवों व्दारा गांवों में पीले चावल बांटकर, ग्रामीणों को
अपने ब्लड ग्रुप की जांच करवाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। बुधवार को ग्राम पंचायत
भादवामाता, उमर, भरभडिया एवं अन्य गांवों में पंचायत सचिवों ने रक्त समूह परीक्षण शिविर
की जानकारी ग्रामीणों को देकर, उन्हें पीले चावल प्रदान कर, रक्त समूह परीक्षण करवाने के
लिए शिविरों में उपस्थित होने का आमंत्रण दिया।
======================
आकाशीय बिजली से सुरक्षा एवं बचाव के उपाय
नीमच 26 जून 2024, मानसून के सीजन में आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावनाएं रहती
है। आपदा प्रबंधन (मध्यप्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भोपाल) द्वारा आकाशीय
बिजली से बचाव हेतु कुछ उपाए बताए गए है।
क्या करें- आकाशीय बिजली के समय पक्की छत के नीचे चले जाएं। खिड़की के कांच, टिन
की छत, गीले सामान्य और लोहे के हैंडलों से दूर रहे, आकाशीय बिजली के समय अगर आप
पानी है, तुरंत बाहर आ जाएं। खुली जगह पर हो, तो कान पर हाथ रखकर एडियों को आपस
में मिलाकर जमीन पर बैठ जाएं। सफर के दौरान वाहन के शीशे चढ़ा कर बैठे रहे। मजबूत
छत वाले वाहन में रहे, खुली छत वाले वाहन की सवारी न करें।
क्या न करें- आकाशीय बिजली के समय पेड़ के नीचे न खड़े हो। आकाशीय बिजली के समय
झोपड़ी एवं कच्चें मकानों में शरण न ले। बिजली उपकरणों, स्विचों, तारों और टेलीफोन का
प्रयोग न करें। दीवार के सहारे टेक लगा के खड़े हो। किसी बिजली के खम्बे के पास खड़े न
हो। स्नान करना तुरंत रोक दें। याद रखें आंधी बिजली की स्थित में बाहर खुले में कोई भी
स्थान सुरक्षित नहीं होता है। टेलीफोन व पानी की लाईन में विद्युत प्रवाह हो सकता है।
दामिनी एप्प अपने मोबाईल में डाउनलोड कर अपने आसपास के क्षेत्र में आकाशीय बिजली
गिरने के सम्भावित स्थान की जानकारी हांसिल कर सकते है।
==================
संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
नीमच 26 जून 2024, म.प्र.शासन व्दारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित संत रविदास
स्वरोजगार के तहत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है। उद्योग (विनिर्माण) इकाई के
लिए राशि एक लाख रूपये से 50 लाख तक की परियोजना एवं सेवा इकाई एवं खुदरा व्यवसाय
हेतु एक लाख से 25 लाख रूपये तक की परियोजनाओं के लिए 18 से 45 वर्ष आयु, न्यूनतम 8
वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं परिवार की वार्षिक आय 12 लाख से अधिक न हो। ऐसे आवेदक आवेदन
कर सकते है। योजना के तहत ब्याज अनुदान अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहीयों को बैंक
द्वारा वितरित, शेष ऋण पर 5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से अनुदान, अधिकतम 7 वर्षो तक
(मोरेटोरियम अवधि सहित) नियमित रूप से ऋण भुगतान की शर्त पर दिया जायेगा एवं म.प्र.
शासन द्वारा गारंटी फीस देय होगी। आवेदक samast.mponline.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर
सकते है।
===================
28 जून को चलो आरोग्य केंद्र भादवामाता
आओ अपने ब्लड ग्रुप की जांच करवाये
नीमच 26 जून 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार नीमच जिले में 28 जून शुक्रवार
को प्रत्येक ग्राम पंचायतो में सुबह से शिविर लगाकर 18 से 65 वर्ष तक, कि सभी महिलाओं
और पुरुषों के ब्लड ग्रुप (खुन) की जॉच की जायेगी, ताकि सभी को पता चल सके, कि आपका
खुन कौन से ग्रुप का है। इसी कड़ी में हमारी ग्राम पंचायत भादवामाता में भी आरोग्य केंद्र
(भादवामाता) पर ब्लड ग्रुप की जॉच की जायेगी। अत: ग्राम पंचायत भादवामाता के चारों गावों में
निवासरत सभी जन आरोग्य केंद्र पर उपस्थित होकर अपने खुन की जॉच अवश्य करवाये।
==========
नगरपालिका की अव्यवस्थाओं को लेकर
जिला एवं ब्लाक कांग्रेस द्वारा कल नगरपालिका का घेराव कर सौंपा जायेगा ज्ञापन
शहर में व्याप्त जल संकट, सफाई की चरमराई व्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं को लेकर एक जाजम पर कॉंग्रेेस पार्षदों की हुई चर्चा-
नीमच । पिछले कुछ समय से नीमच में आमजन को मूलभूत सुविधाऐं प्रदान करने में नीमच नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा नाकाम रहीं है वहीं नपा के लोकनिर्माण कार्याे में की जा रही लापरवाही और मनमानी से शहर की आम जनता निरन्तर रूप से परेशान होती जा रही है। भाजपा समर्थित नगरपालिका ने जनता जनार्धन को अपने हाशिये पर छोड़ दिया गया है जिसके कारण कांग्रेस पार्टी से जुड़े पार्षदों की छबि भी खराब हो रही है। जिसको लेकर आमजन के हित में बीते दिवस 25 जून को दोपहर 11 बजे गांधी भवन नीमच पर जिला एवं ब्लाक कांग्रेस के नेतृत्व में कॉंग्रेस के पार्षदों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि कल दिनांक 27 जून को प्रातः 11 बजे नगरपालिका के विरूद्ध जिला कॉंग्रेस व ब्लाक कॉंग्रेस के तत्वावधान में कॉंग्रेस जंगी प्रदर्शन करते हुए नपा का घेराव करेगी और जिम्मेदार को आमजन के हित में ज्ञापन सौंपेगी।
जानकारी देते हुए जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल, ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्षद्वय राकेश अहीर व मोनू लोक्स व नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि शहर में लम्बे समय से मूलभूत सुविधाओं को लेकर सम्पूर्ण वार्डाे में हाहाकार मचा हुआ है। खास तौर पर नीमचवासी पेयजल को लेकर परेशान हो रहे है। सभी वार्डाे में त्राही त्राही मची हुई है। लेकिन नपाध्यक्ष केवल कोरी बयानबाजी करने में लगी हुई है। जब हर्कियाखाल मे पानी समाप्त हो गया इसके पूर्व ही कांग्रेस पार्षद दल ने अध्यक्ष को जागरूक करने का प्रयास किया लेकिन वे अपनी मनमानी पर अडिग रही। वहीं विद्युत व्यवस्था की बात करें तो शहर में कालोनी हो या गली मोहल्ले स्ट्रीट लाईटों का अभाव हमेशा देखने को मिल रहा है। शहर की जनता को अंधेरों मे ठोकरे खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं बात की जाये साफ सफाई की तो सम्पूर्ण वार्डाे में जहां व्यवस्था चरमरा गई है मानसून अपने पूरे शबाब पर भी नहीं आया है इसके पूर्व ही प्री मानसून की बारिश मे ही नगरपालिका की पोल खुल गई है। कांग्रेस पार्टी की छवि खराब करने के उद्धेश्य से नीमच नगरपालिका द्वारा भेदभाव के साथ शहर मे नाममात्र के काम हो रहे है या यूं कहा जायें कि फोटो खींचने की राजनीति के साथ ही रस्मअदाईगी की जा रही है। शहर हित में आहूत बैठक में कांग्रेस के जिम्मेदार पदाधिकारियों के साथ जिला संगठन मंत्री ब्रजेश मित्तल, ब्रजेश सक्सेना, नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति, पार्षद भरत अहीर, हरगोविन्द दिवान, पार्षद प्रतिनिधि ओम दिवान, हाजी साबिर मसूदी, मुकेश पोरवाल, राकेश सोनकर, बलवन्त यादव, इकराम पहलवान, सराफत अली, इकबाल कुरैशी, मोहम्मद हुसैन कारपेन्टर सहित अन्य कॉंग्रेसी उपस्थित रहे। सभी कॉंग्रेस नेताओं ने कहा कि कल 27 जून को कॉग्रेस कार्यालय गांधी भवन से रैली के रूप में कॉंग्रेसजन आमजन के हित में जनसमस्याओं के निदान हेतु नगरपालिका पहुंचेंगे जहां नगरपालिका का घेराव कर प्रदर्शन किया जायेगा और सीएमओ को ज्ञापन सौंपा जायेगा।