
असम के रहने वाले श्री राघव चंद्र नाथ त्रिपुरा के कॉलेज विश्वविद्यालय पे कर रहे जागरूकता शिविर। राघव चंद्रनाथ त्रिपुरा के बहुत सारे कॉलेज यूनिवर्सिटी पर जाकर प्रिंसिपल तथा वाइस चांसलर एवं छात्र-छात्राओं से बात कर रहे हैं पर्यटन स्थल को पुस्तक के माध्यम से सभी के सामने लाने के लिए हर जिले के नाम से पुस्तक लिखा जाएगा। राघव चंद्र नाथ ब्लड डोनेशन, ऑर्गन डोनेशन, स्वच्छता, नशा मुक्ति अभियान, डिजिटल लिटरेसी, आदि विषय पर भी बात कर रहे हैं । श्री राघब चन्द्र नाथ ने त्रिपुरा राज्य के युवा और खेल निदेशालय के डायरेक्टर, त्रिपुरा राज्य के पर्यटन निदेशालय के संयुक्त डायरेक्टर से भी मिले एवं उनके द्वारा किए जा रहा कार्यक्रम के वारे में बताया। पर्यटन निदेशालय के संयुक्त डायरेक्टर ने राघव चंद्र नाथ के कार्य कि सराहना किया एवं कहा हमसे जो भी मदद चाहिए होगा हम करेंगे।राघव चंद्र नाथ त्रिपुरा राज्य के मंत्री श्री सुक्ला चरण महोदय से भी मिले, श्री सुक्ला जी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पुस्तक के माध्यम से सभी के सामने लाने का प्रयास का सराहना किया एवं श्रेष्ठ पुस्तक बनाने का शुभकामनाएं दिया एवं कहा हमसे जो मदद चाहिए होगा हम करेंगे। उन्होंने ओर भी कहा कि, सरकार तो बनाकर देंगे किन्तु जनता का भी दायित्व होता है कि पर्यटन स्थल के बारे में सभी को बताना। एवं पुस्तक के माध्यम से सभी को पर्यटन स्थल के बारे में बताने के प्रयास के लिए श्री राघब चन्द्र नाथ जी कि सराहना किया। त्रिपुरा राज्य के भ्रमण में साथ थे चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के सदस्यों गौरव साहा, सुनयना घोष, अस्मिता देबनाथ, जयदीप बिस्वास, आदि ।



