मंदसौरमंदसौर जिला

भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए तीन सैनिकों का अ.भा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने स्वागत व सम्मान किया

of three soldiers retired from the Indian Army


तीनों सैनिकों का उनके गांवों में भी हुआ जोरशोर से पुष्पवर्षा कर स्वागत


मंदसौर।  भारतीय सेना से सेवानिवृत होकर लौटे तीनों सैनिकों का अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद मंदसौर द्वारा साफा श्रीफल व माला से स्वागत सम्मान किया साथ ही जिले के सामाजिक संगठनों ने भी सेवानिवृत सैनिकों का स्वागत किया।
साबाखेड़ा मंदसौर के सैनिक दिनेश पाटीदार और बर्डियाखेड़ी मंदसौर के सैनिक हरीश पाटीदार का स्वागत सम्मान यात्रा मंदसौर पशुपतिनाथ से शुरू होकर शहर के बीच से भ्रमण करते हुए महाराणा प्रताप बस स्टैंड  होते हुए अपने-अपने गांव के लि  निकले वही कुरावन शामगढ़ निवासी सैनिक विष्णु व्यास शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतरे वहां अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद मंदसौर के शामगढ़ सुवासरा तहसील के पूर्व सैनिकों द्वारा सेवानिवृत्ति सैनिक विष्णु व्यास का साफा श्रीफल व माला से स्वागत सम्मान किया। विष्णु व्यास की स्वागत सम्मान यात्रा शामगढ़ रेलवे स्टेशन से शिव मंदिर बस स्टेशन होते हुए अपने गांव कुरावन में समापन हुआ जहां पर ग्रामवासियों द्वारा तीनो सेवानिवृत्ति सैनिकों का अपने अपने गांव नगर भ्रमण कर पुष्पवर्षा कर तीनों सैनिकों का भव्य स्वागत सम्मान किया गया। स्वागत जुलूस में देशभक्ति के गानों से सैनिकों के साथ नगरवासी  भक्तिमय हुए और जोर शोर से भारत माता के जय कारा से नगर भ्रमणकर पुष्प वर्षा की जगह-जगह हुआ स्वागत।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता विनय दुबेला, सैनिक संगठन के जिला अध्यक्ष पूर्व सैनिक मुकेश गुर्जर पालड़ी, दीपक राठौर, पूर्व सैनिक गोवर्धन सिंह सिसोदिया सुवासरा तह. प्रभारी विष्णु चौधरी, शामगढ़ तह.प्रभारी पूर्व सैनिक राजेश खारोल, पूर्व सैनिक एस एस देवड़ा, पूर्व सैनिक शिवराज सिंह गुर्जर, पूर्व सैनिक जगदीश पाटीदार, पूर्व सैनिक कालू सिंह, पूर्व सैनिक राजेंद्र सिंह राठौर मंदसौर तह.प्रभारी ओमप्रकाश, पूर्व सैनिक नरेंद्र पाटीदार, पूर्व सैनिक नरेंद्र खटवड़, पूर्व सैनिक शाकिर अहमद, पूर्व सैनिक भूपेंद्र सिंह, पूर्व सैनिक रामनारायण गुर्जर, पूर्व सैनिक बंशी पाटीदार, पूर्व सैनिक प्रहलाद राठौर, पूर्व सैनिक प्रेमकुमार पुरोहित, पूर्व सैनिक प्रमोद, पूर्व सैनिक राहुल, पूर्व सैनिक पवन, पूर्व सैनिक गोविंद मालवीय सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}