4 नवम्बर23/, चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन समस्तीपुर जिला खेल विभाग के द्वारा आयोजित ज़िला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता- 2023-24 , कर्पूरी स्टेडियम पटोरी में सम्पन हुआ। इस प्रतियोगिता में अलग अलग प्रखंड से टोटल 21 खिलाड़ी का चयन राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता के लिए हुआ। सभी चयनित खिलाड़ी अपने अपने आयु – वर्ग में प्रथम, काजल कुमारी,निशा कुमारी,दीपिका कुमारी,रीना कुमारी,काजल कुमारी और रौशन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, निशांत कुमार, विकास कुमार,दीपक कुमार राहुल कुमार, एवं द्वितीय स्थान संध्या कुमारी, रोहित राज, अभिषेक कुमार,मनीष कुमार, तथा तृतीय स्थान मोनू कुमार, साहिल कुमार,रवि कुमार, विनय कुमार ने प्राप्त किए। यह सभी प्रतिभागी आगामी जनवरी माह में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस मौक़े पर फाउंडेशन के जिले खेल विभाग के सयुक्त समन्वय श्री टुनटुन सहनी एवं बिहार राज्य समिति के अध्यक्ष श्री रंधीर कुमार जी के साथ महान शिक्षाविद समाजसेवी श्री उमाशंकर ठाकुर ने खिलाड़ियों को अपने हाथों से प्रमाण – पत्र और पदक प्रदान कर अपने बातों से उनके मनोबल को बढ़ाएं एवं रेफरी अखिलेश कुमार थे । फाउंडेशन के खेल विभाग के डायरेक्टर श्री बब्लू कुमार ने सभी को बधाई दिया है।