सुवासरा तहसील व नगर में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला
Police administration in Suwasra tehsil and city

सुवासरा- सुवासरा नगर में स्थानीय हॉस्पिटल रोड स्थित पुलिस थाना सुवासरा थाना परिसर में आगामी दिनों में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं उसके मद्देनजर सुवासरा में 2 नवंबर वार गुरुवार को दोपहर 1:30 बजे सुवासरा थाना परिसर से सुवासरा थाना प्रभारी कटारे साहब के मार्गदर्शन में मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदाताओं को मतदान करने भी कटारे साहब के द्वारा की गई की मतदान अवश्य करें वह किसी से ना डरे वह आपके साथ किसी प्रकार का कोई दबाव बनाता है तो हमें थाने में आकर बताओ हुआ सूचित करें वही पुलिस प्रशासन पर सहयोग बनाए रखें ऐसी समझाइए थाना प्रभारी कटारे सामने दी वह सुवासरा नगर सुवासरा तहसील के कई ग्रामों में फ्लैग मार्च निकल गया जिसमें अजयपुर किशोरपुरा गोराडिया प्रताप सुवासरा में पुलिस प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च निकल गया