मल्हारगढ़मंदसौर जिलाराजनीति
श्री देवड़ा ने प्रदेश ने पुनः भाजपा की सरकार बनाने के लिये आशीर्वाद मांगा

//////////////////////
धुंधड़का मण्डल के कई गाँवों का जनसम्पर्क किया
मंदसौर-मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्री जगदीश देवड़ा ने गुरूवार को धुंधड़का मण्डल के 12 ग्रामों में पहुंचकर यहाँ के मतदाताओं से चुनाव में विजय श्री होने हेतु आर्शीवाद मांगा। श्री देवड़ा ने क्षेत्र के भाजपा नेता व कार्यकर्त्ताओं के साथ ग्राम बाग्या, मोरखेड़ा, छायन, लदुसा, बाबरेचा, लसुड़ावन, सिखेड़ी, जोगीखेड़ा, रातीखेड़ी, भोलिया, डासिया व बड़वन ग्राम का जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान भाजपा मण्डल प्रभारी श्री राजेश नामदेव, मण्डल अध्यक्ष श्री जीवन शर्मा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा पूर्व भाजपा जिला महामंत्री श्री हिरालाल धाकड़ ग्राम बाग्या के पूर्व सरपंच श्री रवि परिहार मोरखेड़ा, पूर्व मण्डल महामंत्री श्री पप्पू पाटीदार राणाखेड़ा आदि कई वरिष्ठ व युवा भाजपा कार्यकर्त्तागण भी सम्मिलित थे। श्री देवड़ा ने सर्वप्रथम ग्राम बाग्या में जनसम्पर्क किया यहां ग्राम के कई वरिष्ठों ने उनका पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया यहां ग्रामीणों के द्वारा श्री देवड़ा का आत्मीय भाव से स्वागत किया गया श्री देवड़ा ने ग्राम मोरखेड़ा में भी जनसम्पर्क किया तथा पूरे ग्राम में भाजपा कार्यकर्त्ताओं के साथ घर-घर दस्तक दी तथा प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिये विजय श्री का आशीर्वाद मांगा। श्री देवड़ा ने ग्राम छायन में पहुंचकर भाजपा के कार्यकर्त्ताओं व ग्राम के ग्रामीणों से चौपाल पर चर्चा की इस दौरान श्री देवड़ा का भाजपा के कार्यकर्त्ताओं ने आत्मीय भाव से स्वागत किया लदुसा ग्राम व क्षेत्र के अन्य ग्रामों में भी श्री देवड़ा का स्वागत हुआ ।
जनसम्पर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी श्री देवड़ा ने कहा कि पिछले पांच वर्ष में प्रदेश की शिवराज सरकार व केन्द्र की मोदी सरकार के कारण पूरे मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र का भरपूर विकास हुआ है। विधानसभा क्षेत्र में साढे़ पांच सौ करोड़ रूपये से अधिक की सड़के बनी है। तथा सिंचाई सुविधा का भी विस्तार हुआ है। नल-जल योजना में 85 गांवों में 26 करोड़ व 26 ग्रामों में जलजीवन मिशन योजना के अन्तर्गत 22 करोड़ रूपये की पेयजल टंकिया या अन्य पेयजल के कार्य हुए हैं। शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भाजपा सरकार ने धुंधड़का क्षेत्र में खूब कार्य करवाये हैं। पूरे मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 50 बिस्तरीय क्षमता व 30 बिस्तरीय क्षमता के 03 हॉस्पिटल एवं 15 स्वास्थ्य केन्द्र बनाये हैं केन्द्र व प्रदेश की सभी जनकल्याणी योजनाओं का लाभ भी क्षेत्र को मिला है। श्री देवड़ा ने कहा कि दिनांक-17 नवम्बर को होने वाले मतदान में भाजपा की पुनः सरकार बनाने के लिए मतदान करेें।
श्री देवड़ा ने आज कई गांवों में जनसम्पर्क करेंगें।
मंदसौर-मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी जगदीश देवड़ा आज दिनांक-03 नवम्बर शुक्रवार को पिपल्यामंडी मण्डल के 11 ग्रामों में जनसम्पर्क करेंगे। श्री देवड़ा आज प्रातः 09ः00 बजे ग्राम बोतलगंज, प्रातः 10ः30 बजे थडो़द, प्रातः 11ः00 बजे उजागरिया, प्रातः 11ः30 बजे काचरिया चंद्रावत में जनसम्पर्क करेंगे। इसके बाद श्री देवड़ा आज दोपहर 12ः00 बजे चावली, दोपहर 12ः30 बाबूखेड़ा, दोपहर 02ः00 बजे ढिकन्या, दोपहर 02ः30 हरिपुरा, दोपहर 03ः30 बजे बेलारा, सायं 04ः00 बजे देवरी, सायं 05ः00 बजे मिंडलाखेड़ा का जनसम्पर्क करेंगें। श्री देवड़ा के साथ जनसम्पर्क में क्षेत्र भाजपा कार्यकर्त्ताओं भी साथ रहेंगे।


जनसम्पर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी श्री देवड़ा ने कहा कि पिछले पांच वर्ष में प्रदेश की शिवराज सरकार व केन्द्र की मोदी सरकार के कारण पूरे मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र का भरपूर विकास हुआ है। विधानसभा क्षेत्र में साढे़ पांच सौ करोड़ रूपये से अधिक की सड़के बनी है। तथा सिंचाई सुविधा का भी विस्तार हुआ है। नल-जल योजना में 85 गांवों में 26 करोड़ व 26 ग्रामों में जलजीवन मिशन योजना के अन्तर्गत 22 करोड़ रूपये की पेयजल टंकिया या अन्य पेयजल के कार्य हुए हैं। शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भाजपा सरकार ने धुंधड़का क्षेत्र में खूब कार्य करवाये हैं। पूरे मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 50 बिस्तरीय क्षमता व 30 बिस्तरीय क्षमता के 03 हॉस्पिटल एवं 15 स्वास्थ्य केन्द्र बनाये हैं केन्द्र व प्रदेश की सभी जनकल्याणी योजनाओं का लाभ भी क्षेत्र को मिला है। श्री देवड़ा ने कहा कि दिनांक-17 नवम्बर को होने वाले मतदान में भाजपा की पुनः सरकार बनाने के लिए मतदान करेें।
श्री देवड़ा ने आज कई गांवों में जनसम्पर्क करेंगें।
मंदसौर-मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी जगदीश देवड़ा आज दिनांक-03 नवम्बर शुक्रवार को पिपल्यामंडी मण्डल के 11 ग्रामों में जनसम्पर्क करेंगे। श्री देवड़ा आज प्रातः 09ः00 बजे ग्राम बोतलगंज, प्रातः 10ः30 बजे थडो़द, प्रातः 11ः00 बजे उजागरिया, प्रातः 11ः30 बजे काचरिया चंद्रावत में जनसम्पर्क करेंगे। इसके बाद श्री देवड़ा आज दोपहर 12ः00 बजे चावली, दोपहर 12ः30 बाबूखेड़ा, दोपहर 02ः00 बजे ढिकन्या, दोपहर 02ः30 हरिपुरा, दोपहर 03ः30 बजे बेलारा, सायं 04ः00 बजे देवरी, सायं 05ः00 बजे मिंडलाखेड़ा का जनसम्पर्क करेंगें। श्री देवड़ा के साथ जनसम्पर्क में क्षेत्र भाजपा कार्यकर्त्ताओं भी साथ रहेंगे।