कार्रवाईमंदसौरमध्यप्रदेश
एसपी सुजानिया के निर्देशन में पुलिस कि बड़ी कार्यवाही,नकली खाद की कालाबाजारी के विरुद्ध लिया एक्शन

*************************
दलौदा:- किसानों के हित में मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देशन में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है जिले में नकली खाद की कालाबाजारी करने के मामले में एसपी अनुराग सुजानिया ने एक्शन लेते हुए दलोदा पुलिस द्वारा 100 कट्टे खाद उर्वरक जब्त किया था।जिन्हें सैंपल हेतु टेस्ट करवा गया जिसमें खाद नकली पाया गया खाद की काला बाजारियों नकली खाद माफियाओं द्वारा किसानों तक नकली खाद पहुँचा कर उससे अवैध लाभ अर्जित कर रहे थे जिसे गंभीरता से लेते हुए एसपी श्री सुजानिया द्वारा सख्त एक्शन लिया गया है इस संबंध में चार लोगों के विरुद्ध उर्वरक अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की गई है।