भारी परेशानी का सामना:मेंटेनेंस के नाम पर कर रहे कटौती बिजली पर आधारित काम प्रभावित

===============
बिशनिया (संस्कार दर्शन ) बिशनिया-उपकेंद से बिशनिया क्षेत्र में इन दिनों मेंटेनेंस के नाम पर जमकर बिजली की कटौती की जा रही है। इसके साथ ही हर दिन 6 से 7 घंटे अघोषित कटौती अलग से। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को वोल्टेज की घट-बढ़ की समस्या की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। हालांकि बिजली कंपनी के अफसर अघोषित बिजली कटौती करने से साफ इनकार कर रहे हैं।
बिशनिया और आसपास के गांव में आए दिन अघोषित बिजली कटौती कर दी जा रही है, कारण जानने लोग जब विद्युत मंडल के कार्यालय में फोन लगाते हैं तब फोन रिसीव नहीं किया जाता, नगर की विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे आक्रोश बढ़ रहा है। गर्मी के वजह से इन दिनों उमस बढ़ गई है। ऐसे में बिजली साथ नहीं दे रही है। घंटों बिजली गुल रहने से कई घरों में इनवर्टर जवाब दे गए। विभागीय अधिकारी कर्मचारी इतने लापरवाह हैं कि
मनमाने वसूल रहे बिल-
मनमाना बिल वसूलने वाली बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को बिजली तो पूरे समय नहीं दे पा रही है बल्कि आए दिन कटौती कर उपभोक्ताओं को परेशान कर रही है। रोजाना बिजली कंपनी अघोषित रूप से बार- बार बिजली काट रही है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पल -पल में बिजली कटौती से लोग परेशान हो रहे है। दुकानदार से लेकर गृहणियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली कंपनी के वे तमाम दावे जिनमें एक भी मिनट की बिजली कटौती नहीं करने की बात कही जाती है ऐसे दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। लेकिन नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन घंटों बिजली गुल हो रही है। नगरी क्षेत्र में टुकड़ों टुकड़ों में करीब 6 घंटे बिजली गायब रहती है इससे बिजली पर आधारित व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।
6 बार मेंटेनेंस किया, सुधार फिर भी नहीं:-
बिशनिया में 33 केवी लाइन में मेंटेनेंस के चलते 5 घंटे बिजली सप्लाई बंद रही 11 केवी लाइन का मेंटेनेंस के चलते बिजली सप्लाई बंद की गई, 132 केवी लाइन का मेंटनेंस किया गया 11केवी मेंटनेंस के चलते दो बार कटौती की गई, फीडर पर मेंटेनेंस के चलते 7 घंटे बिजली की स्पलाई बंद रही। इसके अलावा हर दिन 24 में से 6 से 7 घंटे बिजली कटौती की जा रही है। इसके साथ ही स्थानीय उपभोक्ताओं को वोल्टेज की घट-बढ़ की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है
बिशनिया में आज भी 5 घंटे कटौतीः-
बिशनिया में 11 केवी लाइन का मेंटेनेंस कराए जाने की वजह से 11 केवी बिशनिया चोपाटी खजूरी गौड (बिशनिया-उपकेंद फिटर पर सुबह 11 से लेकद दोपहर 3 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रही। बतादें कि 4 दिन पहले भी बिशनिया में 11 केवी लाइन का मेंटेनेंस कराए जाने की वजह से 5 घंटे बिजली की कटौती की गई थी।
बिशनिया क्षेत्र में इन दिनों जमकर अघोषित बिजली की कटौती की जा रही है। साथ ही मेंटेंनेस के नाम पर अलग से घंटों बिजली गुल रहती है। लेकिन इसके बावजूद भी विभागीय अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।