नीमचमध्यप्रदेश
पोरवाल महिला मंडल द्वारा डांडिया महारास का भव्य आयोजन

***************************************
नीमच -पोरवाल महिला मंडल नीमच नगर इकाई द्वारा शरद पूर्णिमा उत्सव के अवसर पर डांडिया महारास का भव्य आयोजन स्थानी रोटरी क्लब नीमच में दिनांक 30 अक्टूबर सोमवार को साय को 7:00 बजे आयोजित किया गया है पोरवाल महिला मंडल की अध्यक्ष सुनीता चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता बेस्ट डांडिया डांस एवं बेस्ट ड्रेस ग्रुप डांडिया डांस गुजराती पंजाबी बंगाली कोई भी थीम ले सकते हैं प्रतियोगिता सिर्फ पोरवाल महिला मंडल के सदस्यों के लिए ही आयोजित किया सभी सम्माननीय सदस्य गण व परिवारजन समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं उक्त कार्यक्रम में पोरवाल समाज के वरिष्ठ जनों को मुख्य अतिथि बतौर आमंत्रित किया गया है