रतलामआलोटराजनीति

गांव से लेकर शहर तक के कार्यकर्ता उमडे, गुड्डू की जनसभा में सैलाब में

*********************

 

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

आलोट पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के नामांकन रैली में गांव गांव से लेकर शहर तक का कार्यकर्ताओं का सैलाब आलोट की सड़कों पर कांग्रेस से उम्मीद लगाकर नामांकन दाखिल किया और प्रेमचन्द गुड्डू ने जनसभा आयोजित कि गई l

नगर में गुड्डू का जगह-जगह पुष्पमाला एवं पगड़ी पहनकर समर्थकों द्वारा स्वागत किया गया l वही प्रस्तावक द्वारा उनका नामांकन भी रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा कर दिया गया है एक फॉर्म उन्होंने कांग्रेस पार्टी से तो दूसरा फॉर्म उन्होंने कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी के रूप में भी जमा किया है l

नगर के बड़ोद नाके पर सुबह से ही वाहनों से कार्यकर्ता गांव गांव से आने लगे l गुड्डू का काफिला रैली के रूप में दोपहर करीब 11 .30बजे प्रारंभ हुआ और करीब 1:30 बजे विक्रम क्लब मैदान में पहुंचा l विक्रम क्लब मैदान में रैली आम सभा के रूप में परिवर्तित हुई वहां पर लोकगायका नेहा सिंह राठौड़ ने भोजपुरी में मध्य प्रदेश भाजपा सरकार पर कटाक्ष किया जिस पर जनसमूह ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया l वहीं पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस में एक परिवार को तीन-तीन चार-चार टिकट दिए जाते हैं लेकिन जो टिकट का असली हकदार होता है उनका टिकट काट दिया जाता है l उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश में सामंतवाद और राजा महाराजाओं के अधिकारों को समाप्त किया l सज्जन वर्मा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जूनी इंदौर में इनके खिलाफ उनके खिलाफ पूर्व में इंदिरा गांधी के शासनकाल में ही प्रकरण दर्ज हुए थे जो आज भी रिकॉर्ड में है यह सज्जन नहीं दुर्जन है l स्थानीय कांग्रेस विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी पर तिखे हमले बोलते हुए कटाक्ष भी किया है , और कहां की क्षेत्र का विकास नहीं कर पाए हैं पूर्व में जब यहां संसद और विधायक था जब मंत्री मनोहर उटंवाल एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने विकास में हमेशा हमारा साथ दिया है l जनसभा श्री गुड्डू ने मंच से भाजपा सरकार को आड़े हाथो लिया उन्होंन कांग्रेस के प्रभारी सुरजेवाल को कहा कि आपका काम सही रिपोर्ट देने का है।श्री गुड्डू ने इशारो इशारो मे कहा अभी वक्त है भी वक्त है कांग्रेस मे प्रदेश मे अगर पार्टी सही निर्णय नही कर पाती है तो त्रिकुश विधानसभा बनने वाली है।जनसभा में आलोट ताल बडावदा खारवाकला सहित विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पोलिंग के समर्थक उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}