आम आदमी पार्टी से गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रखर प्रताप सिंह ने हजारों समर्थकों के साथ दाखिल किया नामांकन
********************
अपने आराध्य देवी-देवताओं, पूर्वजों एवं गुढ़ की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से आज विधानसभा चुनाव हेतु गुढ़ विधानसभा क्रमांक.75 से आम आदमी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी प्रखर प्रताप सिंह ने नामांकन दाखिल किया।
गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के हजारों समर्थकों के साथ आज गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी प्रखर प्रताप सिंह ने आज शिवाजी पार्क से कलेक्ट्रेट तक पैदल हजारों समर्थकों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर नामांकन दाखिल किया इस अवसर पर अनूप यादव ब्लॉक अध्यक्ष, नरेश त्रिपाठी ब्लॉक अध्यक्ष ,ब्रिज लाल साकेत सर्किल अध्यक्ष ,अजय सिंह गुढ़ नगर अध्यक्ष, सहित अन्य गणमान्य जनकार्यकर्ता विकास विश्वकर्मा,प्रिन्स पाठक ,अंशु चौबे,मोहित चौबे,अमन बुनकर,राजू पाठक,अमन तिवारी,संजय साकेत, अरुणोदय सिंह सहित साथ हजारो की संख्या में देवतुल्य कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।
वहीँ प्रखर प्रताप सिंह में कहा की मुझे पूर्ण विश्वास है कि जिस तरह से जनता ने मुझपर प्रेम और विश्वास दिखाया है। और गुढ़ की जनता से प्राप्त हो रहा समर्थन आगे भी सतत मिलता रहेगा और हम सभी गुढ़ की विकास यात्रा को अनवरत बढ़ाते रहेंगे।