आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुवासरा विधानसभा के सुवासरा, शामगढ़ में पोरवाल महासभा की बैठक

///////////////////////////////////////
सुवासरा। अखिल भारतीय पोरवाल महासभा द्वारा कल गुरुवार को सुवासरा विधानसभा 226 में समाज की रणनीति को लेकर दोपहर 1 बजे पोरवाल धर्मशाला सुवासरा तथा शाम 3 बजे शामगढ़ में पोरवाल समाज जनों की बैठक समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र संघवी देवास अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज पोरवाल नागदा पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डपकरा प्रदेश अध्यक्ष अशोक मुजावदिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र उदिया प्रदेश उपाध्यक्ष महेश गुप्ता सहित पदाधिकारीयों की विशेष उपस्थिति में समाज के स्थानीय कार्यकर्ताओं पदाधिकारी से चर्चा कर आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा। युवा संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष महेश गुप्ता ने समाज के बंधुओं से बैठक में पधारने कि अपील की।