सुरखी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह पर दर्ज हुई एफआईआर
पोलिंग जिताने पर लाखों के इनाम का दे रहे प्रलोभन, वीडियो जमकर हुआ वायरल
सागर- जिले की सुरखी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजस्व एवम परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विरुद्ध आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के मामले में रिटर्निग अधिकारी सुरखी के प्रतिवेदन के आधार पर राहतगढ़ थाने में प्रकरण (एफआईआर) दर्ज किया गया गया है , कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि शिकायतकर्ता के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवम जिला निर्वाचन अधिकारी सागर को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी , जिसकी रिटर्निंग अधिकारी एवं सीसीटीटी के माध्यम से जांच कराई गई। जांच के उपरांत रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दिनांक 23 अक्टूबर 2023 को पुलिस थाना राहतगढ़ को प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के द्वारा आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के संबंध में शिकायत की गई थी
शिकायत में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ई मेल के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा क्षेत्र सुरखी के प्रत्याशी शगोविंद सिंह राजपूत के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है , शिकायत में व्हाट्सएप से प्राप्त वीडियो की जांच वीवीटी से करवाई गई तथा एआरओ से जांच प्रतिवेदन लिया गया , उक्त प्रतिवेदन के आधार पर आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन होना पाया गया है, जिसपर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम – 1951 की धारा 123 एवं आईपीसी की धारा- 188 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है