अपराधमंदसौरमंदसौर जिला

वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच पर आनलाईन सट्टा लगाते एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,दो फरार

**********************************

मन्दसौर -पुलिस अधीक्षक  श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी श्री सतनाम सिंह नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में सटोरिया एवं जुआँरियो की धरपकड़ एवं कठोर कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 25.10.2023 को थाना प्रभारी शहर कोतवाली निरीक्षक राकेश मोदी के कुशल नेतृत्व में उनि लाखन सिंह एवं टीम के द्वारा मुखबीर सूचना पर बताये गये स्थान मंडी गेट के पास खुला स्थान पर एक व्यक्ति द्वारा मोबाईल पर बात करते हुए कुछ लिख रहा था हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर आरोपी वसीम उर्फ वसीम अकरम को पकड कर उसके कब्जे से एक स्क्रीनटच मोबाईल मिला जिसमे आरोपी द्वारा Google chrome पर website-http://www.silverexch.com पर ऑस्ट्रेलिया नीदरलैंड वन डे वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच पर आनलाईन सट्टा लगाते पाया जाने से आरोपी को अभिरक्षा में गया आऱोपी के कब्जे से नगदी 2200 रु एक स्क्रीनटच मोबाईल तथा सट्टा लिखी डायरी जिसमे 21,45,790 रु का हिसाब वाली डायरी जप्त किये गये । आरोपी के विरुध्द थाना शहर कोतवाली पर अप.क्र. 602/23 धारा 4 (क) धुतविधान 109 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी -01. वसीम उर्फ वसीम अकरम पिता मोहम्मद अली उम्र 27 वर्ष निवासी मर्दादिन मोहल्ला शहर किला मंदसौर

फरार आरोपी–01. असलम पिता सैफुद्दीन नीलगर निवासी खानपुरा मंदसौर02. विकास जैन निवासी खानपुरा हाल मुकाम गीता भवन रोड मंदसौर

जप्त मश्रुका का विवरण–01 पोको कंपनी का एंड्राइड मोबाइल फोन, सट्टा का हिसाब लिखी डायरी जिसमे 21,45,790 रूपये का हिसाब लिखा हैनीली स्याही का पेन2200 रूपये नगदी ।

पुलिस टीम – उपरोक्त कार्रवाई में थाना शहर कोतवाली पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}