10 वर्ष से लंबित प्रकरण मे फरार स्थाई वारंटी सीतामऊ पुलिस की गिरफ्त मे

सीतामऊ- पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे फरार स्थाई वारंटीयो की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को स्थाई वारंटीयो की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो आज दिनांक 25.10.2023 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ सुश्री हेमलता कुरील, एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह के निर्देशन मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक किशोर पाटनवाला के नेतृत्व मे गठित टीम को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया
गया जिस पर से कार्यवाही करते हुऐ माननीय सत्र न्यायाधीश महोदय न्यायालय मंदसौर के विगत 10 वर्ष से लंबित प्रकरण क्रमांक एसटी नंबर 06/2013 एवंथाना सीतामऊ के अपराध क्रमांक 106/2013 धारा 8/18, 25, 29 एनडीपीएस एक्टमे मुख्य आरोपी माननीय न्यायालय से जमानत पर रिहा हुआ था जो विगत 10वर्षों से फरार चल रहा था । फरार स्थाई वारण्टी जसवन्तसिंह पिताकिशोरसिंह जाति राजपूत उम्र 31 साल निवासी खेजडिया थाना सीतामऊ जिलामन्दसौर को ग्राम खेजड़िया से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।
सराहनीय कार्य-निरीक्षक किशोर पाटनवाला थाना प्रभारी सीतामऊ , उनि रूपसिंह बैंस ,आरक्षक 310 विक्रमसिंह , आऱक्षक 17 नरेन्द्र सिंह , आऱक्षक 461 भरतसिंह,सैनिक 1003 नरेन्द्र सिंह