समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 24 अक्टूबर 2023

/////////////////////////////////////////
जिले में सोमवार को तीन नाम निर्देशन पत्र हुए प्राप्त
30 अक्टूबर तक प्राप्त किए जाएंगे नाम निर्देशन-पत्र
मंदसौर 23 अक्टूबर 23/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित विधानसभा निर्वाचन-2023 कार्यक्रमअंतर्गत मंदसौर जिले में 30 अक्टूबर तक निर्देशन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। मंदसौर जिले में सोमवार को तीन नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें मल्हारगढ़ विधानसभा – 225 में श्री श्यामलाल पिता नंदराम, गरोठ विधानसभा– 227 में श्री चंद्रसिंह सिसोदिया पिता नाथूसिंह सिसोदिया, श्री सईद अहमद पिता सुबराती अहमद के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया हैं। मंदसौर विधानसभा-224 एवं सुवासरा विधानसभा-226 में एक भी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामनिर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर नियत कीगई है। 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र वापसी की अंतिम तारीख 02 नवंबर नियत की गई है। 17 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 03 दिसंबर को होगी।
======================
मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 23 अक्टूबर 23/ स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरितकिया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता केकार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव गांव में मतदाताओं को जागरूक करने केलिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाकर मतदाताओं कोजागरूक कर रही हैं। संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यहकार्य महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जारहा है। इस कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृतहो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।
===========================
कलेक्टर श्री यादव ने छ: आदतन अपराधी को किया जिलाबदर
मंदसौर 23 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा म.प्र.राज्य लोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत छ: आदतन अपराधी महेन्द्रसिंह पिता कमलसिंह देवड़ा निवासी ग्राम बेहपुर, अर्जुन पिता रूपा बंजारा निवासी धनवाड़ा,जाफरखां पिता बुन्दूखां निवासी जयपुरा मंदसौर, दीपक पिता गोवर्धन बावरी निवासी आक्याफत्तु, तुफानपिता शिवलाल बंजारा निवासी हरिपुरा एवं दिलीप उर्फ दिनेश पिता लालसिंह बावरी निवासी रूपी जिला मंदसौर को जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने आदेशित किया है,कि ये जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्व सीमा के साथ ही नीमच, रतलाम, उज्जैन, आगरमालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा।
==============
आचार संहिता के दौरान जन सुनवाई स्थगित रहेगी
मंदसौर 23 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वाराबताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचार संहिता अवधि के दौरान जन सुनवाई कार्यक्रमस्थगित रहेगा।
=========================
मतदान केंद्र पर पहचान के लिए 12 दस्तावेज प्रयोग कर सकते हैं
मंदसौर 23 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वाराबताया गया कि निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान के लिए 12दस्तावेजों निर्धारित किये गए है। इन 12 दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज़ होने पर मतदाता अपनेमताधिकार का प्रयोग कर सकता है। इन दस्तावेजों के अंतर्गत आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, सर्विस पहचान पत्र, पासबुक, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमास्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज व सरकारी पहचान पत्र को शामिल किए गए हैं। इनमें से कोई भी एक दस्तावेज़होने पर आपको अपने मत का प्रयोग करने से कोई भी नहीं रोक सकता है, तो आओ हम सब मिलकर एकमजबूत लोकतंत्र को बनाने के लिए सभी मतदान करें।
======================
विदेशी निर्मित फटाखें के क्रय- विक्रय पर प्रतिबंध
मंदसौर 23 अक्टूबर 23/ अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री विशाल सिंह चौहान द्वारा बताया गया किविदेशी निर्मित फटाखें के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध किया गया है। जिले में स्थाई एवं अस्थाई फटाखाविक्रेताओं के परिसरों की जांच रक यह सुनिश्चित करें कि विदेशो में निर्मित फटाखे के क्रय- विक्रय न हो।
=======================
मतदान केंद्र हेतु निर्धारित सभी शासकीय भवन 15 नवम्बर तक रिक्त करे
मंदसौर 23 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव नेविधानसभा निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों के लिए चिन्हित किए गए समस्त शासकीय/अशासकीय भवनों कोलोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 में प्रदत्त अधिकारों के तहत 16 नवंबर 2023 से 18नवंबर 2023 तक की अवधि के लिए अधिग्रहित करने के आदेश जारी किये है। भवन स्वामी/भवन केआधिपत्य के विभाग को मतदान केंद्र हेतु निर्धारित भवन 15 नवम्बर 2023 को रिक्त करेंगे। इन भवनों मेंपूर्व की भांति फर्नीचर, दूरभाष आदि व्यवस्थाओं को यथावत रखा जावे।
=========================
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर मतदान के आखिरी 48 घंटे की अवधि के दौरान विज्ञापन पर पूर्णतः रोक
मंदसौर 23 अक्टूबर 23/ आरपी अधिनियम 1951 धारा 126 किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केसमापन के आखिरी 48 घंटे की अवधि के दौरान टेलीविजन या इसी तरह के उपकरण के माध्यम से किसी भीचुनाव मामले को प्रसारित करने पर रोक लगाती हैं धारा 126 के उपयुक्त प्रावधानों का उल्लंघन पर 2 सालकी अवधि कारावास या दंड या दोनों हो सकते हैं।
==================
सी-विजिल एप्प से आम नागरिक भी कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें
मंदसौर 23 अक्टूबर 23/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 में जागरूकनागरिकों के लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए C-Vigil मोबाइल एंड्रायड एप्पका निर्माण किया गया है। जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्टमोबाइल के माध्यम से भेज सकता है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के द्वाराउसका समय सीमा में रिपोर्टिंग किया जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समयसीमा में शिकायत पर निर्णय लेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा। इसमेंशिकायत रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी नागरिक/शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होगी, जिसकेमाध्यम से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्शआचरण संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो/फोटो केमाध्यम से शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा, सुगम एवं समाधान एप्प के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदनजो अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा दिए जाएंगे उनका निराकरण समय सीमा में किया जाएगा।
==================
टोल फ्री नम्बर पर अवैध मदिरा की दे जानकारी
मंदसौर 23 अक्टूबर 23/ अपर आबकारी आयुक्त राज्य स्तरीय उडनदस्ता म.प्र. भोपाल केनिर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त जिला मंदसौर द्वारा बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2023को दृष्टिगत रखते हुए जिले में अवैध मदिरा, विक्रय, परिवहन, संग्रहण, विनिर्माण, करने वाले व्यक्तियों केसंबंध में यदि किसी व्यक्ति को कोई सूचना देनी हो तो कार्यालय अपर आबकारी आयुक्त राज्य स्तरीयउडनदस्ता भोपाल के टोल फ्री नं. 1800-233-7833 या दूरभाष नं 0755- 2578687 पर जानकारी देसकते है। जानकारी देने वाले का नाम एवं पता गोपनीय रखा जाएगा।
=======================
नपा परिषद ने मॉ अम्बे की मूर्तियो के विसर्जन की व्यवस्था की

नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने इलेक्टानिक मीडिया से चर्चा में कहा कि नपा परिषद ने मूर्ति संग्रहण के लिये चार केन्द्र व विसर्जन के लिये एक स्थान तक पुरी सुविधा उपलब्ध करायी है। श्री डांगी ने नपा की व्यवस्थाओ के प्रति संतोष व्यक्त किया और कहा कि नपा ने जो व्यवस्थाये की है इससे मूर्तियो का विसर्जन पुरे सम्मान के साथ हो रहा है।
==================
दशहरा रावण दहन-यातायात व्यवस्था मंदसौर
पार्किंग के स्थान-
1. चार पहिया वाहन के लिए- जैन कॉलेज परिसर, डायट परिसर, कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम परिसर पर कार तथा अन्य वाहन पार्क करें
2. दो पहिया वाहन के लिए- गर्ल्स कॉलेज वाहन पार्किंग, कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम परिसर का उपयोग करें।
मार्ग डायवर्सन-
1. बड़े वाहन जैसे बस लोडिंग वाहन आदि नया कलेक्ट्रेट मार्ग से बायपास तथा रामटेकरी से बाईपास मार्ग पर डाइवर्ट किए जाएंगे।
2. जैन कॉलेज से श्री कोल्ड चौराहे तक के मार्ग का उपयोग दशहरा उत्सव के अतिरिक्त आम आवाजाही में ना करें तथा किटियानी होकर आना-जाना करें।
निवेदन है कि रावण दहन देखने के लिए जहां तक संभव हो दो पहिया वाहन से आए, तथा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने में सहयोग दें।यह व्यवस्था संध्या 5:00 बजे से रावण दहन तक प्रभावी रहेगी
==================
पुलिस एवम अर्धसैनिक बल आईटीबीपी के बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला
नाहरगढ़: मंदसौर पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव, आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार पुलिस एवम अर्धसैनिक बल आईटीबीपी के बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। *इसी क्रम में आज दिनांक 23.10.23 को मंदसौर जिले के थाना गांधीसागर द्वारा थाना क्षेत्र के गेट नंबर 8 एवम आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में में पुलिस एवम अर्धसैनिक बलों के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल के साथ साथ आईटीबीपी के अधिकारी द्वारा आमजन से चुनाव संबंधी चर्चा कर निर्भीक होकर वोट डालने की अपील की गई।
===================
श्री पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोश्यल ग्रुप द्वारा सरस गरबा का किया आयोजन
सरस पत्रिका का भी हुआ विमोचन
मन्दसौर। श्री पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोश्यल ग्रुप द्वारा लायन डेन पर दो दिवसीय सरस गरबा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री रामगोपाल घाटिया ऐरावाला, ओम चौधरी, सौरभ रत्नावत सीए, आशीष गुप्ता, प्रवीण गुप्ता उपस्थित थे। इस दौरान अतिथियों ने सरस पत्रिका का विमोचन भी किया।
इस दौरान लक्की ड्रा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम सुधा मनीष गुप्ता, द्वितीय अर्चना प्रदीप घाटिया, तृतीय कृष्णा कैलाश गुप्ता व चतुर्थ अनिता राजेंद्र पोरवाल रहे। कार्यक्रम में अध्यक्ष सीमा सुरेश धनोतिया, सचिव रचना पंकज पोरवाल, कोषाध्यक्ष सोनू अनिल चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रुप सदस्य उपस्थित थे।
==============
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में कहे। आपने सोमवार को यहां धर्मसभा में मैना सुंदरी व श्रीपाल की कथा का वृतान्त सुनाते हुए कहा कि अपने पिता के द्वारा कुष्ठ रोगी से विवाह कराने के बाद मैना सुंदरी जब ससुराल पहुंची तो वहां गरिबी थी, कष्ट थे लेकिन मैना सुंदरी ने कष्ट पर दुख प्रकट करने की बजाय समभाव रखा। मैना सुंदरी जो कि जैन धर्म के सिद्धांतों पर अडिग श्रद्धा रखती थी कठिन परिस्थिति में भी उसने अपना शीलव्रत बनाये रखा तथा कुष्ठ रोगी श्रीपाल को तन मन से अपना पति स्वीकार किया। मैनासुंदरी की कथा आज की स्त्रियों के लिये प्रेरणादायी है। आज की स्त्रियां अधिक पढ़ी लिखी है लेकिन उनमें समझदारी की कमी है। ससुराल में थोड़ा सा दुख आने पर मायके आ जाती है तथा पति से तलाक मांगने लगती है पति या सास ससुर से थोड़ा सा क्लेष होने पर आत्महत्या जैसा कदम उठा लेती है। स्त्रियों को ऐसा करने की बजाय मैना सुंदरी व श्रीपाल की कथा को पढ़ना चाहिये। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे। कोमलचंद प्रकाशचंद छाजेड़ की ओर से प्रभावना हुई।
45 श्रावक श्राविकाये कर रहे है औलीजी की तपस्या- साध्वी श्री अर्हताश्रीजी मसा. की पावन प्रेरणा से रूपचांद आराधना भवन में 45 श्रावक श्राविकाओं की औलीजी की तपस्या चल रही है। श्रावक श्राविकायें प्रतिदिन औलीजी के तप के अंतर्गत आयम्बिल कर रहे है। तपस्या कराने का धर्मलाभ मोहनलाल नीतिनकुमार आदित्य भण्डारी परिवार ने लिया है।
————-
जीवन में स्वाध्याय का महत्व समझे- श्री पारसमुनिजी
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा.ने सोमवार को नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने नवकार महामंत्र के चौथे पद उवज्झायाणं का महत्व बताते हुए कहा कि यह शब्द उपाध्याय की महत्ता बताता है। जैन धर्म में उपाध्याय पद की बहुत महत्ता है। जैन धर्म में 7 पद माने गये है इनमें उपाध्याय पद अति विशिष्ठ है। जो संत सदा अध्ययन में रत रहे स्वयं भी आगमों का अध्ययन करें तथा दूसरे संतों को भी कराये वही वास्तव में उपाध्याय कहलाने योग्य है।
जीवन में विद्यार्थी बने रहे- मनुष्य जीवन में जो व्यक्ति अपने को ज्ञानवान मान लेता है उसमें अहंकार आ जाता है। तथा उसमें ज्ञान प्राप्त करने की चेष्टा समाप्त हो जाती है। इसलिये जीवन में ज्ञान का अहंकार नहीं करे तथा विद्यार्थी बने रहने का प्रयास करे।
जैन आगमों का निरंतर अध्यययन करे- संतश्री ने कहा कि 45 जैन आगमों में जैन धर्म का पुरा सार छूपा है प्रत्येक व्यक्ति को जैन आगमों का यह सार समझना है तो उन आगमों का निरंतर पूरे मनोभाव से अध्ययन करना चाहिये। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।