सुवासरामंदसौर जिला
सुवासरा विधायक कार्यालय में पहुंची क्षेत्र की लाड़ली बहनें विधायक के साथ मनाई राखी

सुवासरा विधायक कार्यालय में पहुंची क्षेत्र की लाड़ली बहनें विधायक के साथ मनाई राखी
मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा के विधायक हरदीप सिंह डंग के कार्यालय क्षेत्र की कई बहनों ने पहुंच कर विधायक हरदीप सिंह डंग के साथ मनाई राखी। राखी के त्यौहार को मानते हुए काफी संख्या में बहने नजर आई। बहनों द्वारा विधायक को रक्षा सूत्र बांधा गया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया साथ ही विधायक द्वारा सभी बहनों के पैर छुए गए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है । जिसमें बहिनें मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दे रही और राखी बांध कर रक्षा बंधन का पर्व मना रही।