कलेक्टर, एसपी ने अंतर राज्य सीमा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

*****************************************
मंदसौर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान की सीमा से लगे मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।राजस्थान की सीमा से लगे मतदान केंद्र सनावदा का निरीक्षण किया। मतदान केंद्र कनघट्टी का निरीक्षण किया। मल्हारगढ़ के पांच मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मतदान केंद्रों पर बेहतर व्यवस्था के लिए मुख्य नगर परिषद मल्हारगढ़ सीएमओं श्रीमती आरती गरवाल को निर्देश दिया की मतदान केंद्र भवनों की पुताई, खिड़कियां, बिजली, सफाई, रेलिंग एवं सीढ़ियां मरम्मत आदि शीघ्र पूर्ण किया जाए। उसके पश्चात पिपलिया मंडी में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों की आधारभूत व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। मतदान केंद्र में अगर लाइट की व्यवस्था नहीं है, तो इसके लिए विद्युत कनेक्शन लेवे तथा लाइट की व्यवस्था कराए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में दरवाजे, खिड़कियां सही होनी चाहिए। कहीं पर भी खिड़की दरवाजे टूटे-फूटे न हो। केंद्र पर जो भी कमियां हो वह समय पर दूर की जाए।निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, मल्हारगढ़ एसडीएम श्री विवेक, जनपद पंचायत सीईओ श्री रामचंद्र, तहसीलदार श्री बृजेश, निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी, कर्मचारी, बीएलओ मौजूद थे।ग्राम सनावद में शराब दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आबकारी विभाग को निर्देश दिए की जिले में प्रॉपर स्टॉक मेंटेन हो। इसके साथ ही अवैध शराब के संबंध में कार्यवाही लगातार की जाए।ईवीएम मशीन प्रदर्शन का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि ईवीएम का प्रदर्शन लगातार चलना चाहिए। मतदाता जागरूकता के अंतर्गत यह गतिविधियां लगातार करें तथा अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करें। सेक्टर अधिकारियों, नोडल अधिकारियों को अगर किसी को भी चलाने में कोई समस्या है, तो वह भी ईवीएम प्रदर्शन के माध्यम से ईवीएम की हर गतिविधि के बारे में जाने।