पूर्वी की मौत संदिग्ध, आत्महत्या नहीं हत्या ,मंदसौर सकल जैन समाज के प्रतिनिधियों ने रतलाम पुलिस अधीक्षक श्री लोढ़ा को दिया ज्ञापन

***********************************
पुलिस द्वारा कठोर कार्यवाही का आश्वासन
रतलाम । मंदसौर सकल जैन समाज के 50 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने कल रतलाम पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा को ज्ञापन देते हुए मांग की कि मंदसौर की अल्प विवाहित बिटिया श्रीमति पूर्वी चौपडा (संघवी) की रतलाम में संदिग्ध मत्यु की निष्पक्षतापूर्वक जांच की जावे तथा दोषियों का पता लगा कर उन्हें कठोर सजा दिलाई जावे । ज्ञापन में स्पष्ट कहा गया कि पूर्वी की आत्महत्या नहीं हत्या हुई है तथा यह दहेज प्रताडना का प्रकरण है ।
विस्तृत समाचारों में कहा गया कि मंदसौर के श्री अरविंद संघवी की बिटिया पूर्वी (आयु 25 वर्ष) का विवाह 18 माह पूर्व रतलाम निवासी दर्शन चौपडा के साथ हुआ था । विवाह के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताडित किया जाने लगा । पूर्वी बार – बार मंदसौर पिहर आने लगी। वह 18 माह के वैवाहिक काल में 15 महीने मंदसौर में ही रही । 27 सितंबर को भी उसके परिवार ने उसे सुसराल भेजा तो वहां विगत दिनांक 14 अक्टूबर शनिवार को उसकी ससुराल रतलाम में मृत्यु हो गई । वह मृत ससुराल रतलाम में हुई लेकिन उसका अंतिम संस्कार मंदसौर शव लाकर पियर वालों ने किया । इस घटना से मंदसौर जैन समाज में रोष है । सकल जैन समाज का ज्ञापन कल पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल लोढा को सकल जैन समाज के कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरेन्द्र मेहता तथा संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढा ने उनके रतलाम स्थित कार्यालय पर दिया। एसपी श्री लोढा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी और पुलिस तत्काल सक्षम कदम उठायेगी। तत्पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने DIG श्री मनोज सिंह से भी इस विषय को लेकर मुलाकात की।
ज्ञापन देने वालो में सकल जैन समाज मंदसौर के कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरेन्द्र मेहता, संयोजक श्री सुरेंद्र लोढा, उप संयोजक श्री अशोक मारु तथा श्री संजय मुरडिया, महामंत्री श्री सुनिल तलेरा, कोषाध्यक्ष श्री राजेश संचेती, बडे साथ ओसवाल समाज के अध्यक्ष श्री अजीत संघवी, कोषाध्यक्ष श्री हस्तीमल जैन, जैन समाज के प्रमुख श्री हिम्मत लोढा, श्री दिलीप डांगी, श्री शैलेन्द्र भंडारी, श्री कपिल भंडारी, श्री सिद्धार्थ पामेचा, श्री राकेश सुराना, श्री प्रवीण संघवी, श्री विकास नाहटा, श्री संजय जैन, श्री सुनील संघवी, श्री प्रतिक चंडालिया, श्री प्रवीण मुरडिया, श्री कांतिलाल संघवी, श्री अशोक मारू (नानेश नगर) श्री धर्मेन्द्र खमेसरा, श्री अनिल संघवी, श्री संजय संघवी, श्री अभिषेक खमेसरा, राकेश श्रीमाल, श्रीमति निधि संघवी, श्रीमति चेतना भंडारी, श्रीमति मंजु संघवी, श्रीमति नेहा भंडारी, श्रीमति सोनिया खमेसरा, श्रीमति अभिलाषा खमेसरा, सुश्री शिखा श्रीमाल, श्रीमति निकिता संघवी, श्रीमति मंजु संघवी, पूर्वी की माताश्री श्रीमति निलेश संघवी, भाई अर्पित संघवी सहित अनेक समाजजन एवं परिवारजन उपस्थित थे ।