सुवासरा से भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह बोले सिंचाई परियोजना क्षेत्र में विकास की गंगा साबित होगी

शामगढ़ – सुवासरा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग द्वारा शामगढ़ मंडल में जनसंपर्क जारी है। प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग जनता जनार्दन से मिलकर बीजेपी सरकार में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए फिर से भाजपा सरकार बनाए जाने हेतु अपील कर रहे हैं।
हरदीपसिंह डंग ने कहा कि मैं मंत्री बना लेकिन मेरी सरलता यही रही कि मुझे ओ हरदीप भाई कहकर जिसने भी रोका मैं हमेशा उसके लिए तैयार रहा। विधानसभा के प्रत्येक गांव नगर में मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर जो भी विकास कार्य करवा सकता था उन विकास कार्य को मैंने आप तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सिंचाई परियोजना के माध्यम से खेत खेत पानी पहुंचने वाला है। क्षेत्र के किसान सिंचाई परियोजना के माध्यम से लाभान्वित होंगे, यह क्षेत्र के विकास की गंगा साबित होगी।
ग्राम धामनिया दीवान में मंडल भाजपा अध्यक्ष धीरज संघवी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष धीरज डपकरा , नंदू कुमावत, पंकज धनोतिया, नवीन फरक्या, मंडल भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश खाती पटेल, सांवरिया मंडवारिया, रामगोपाल जोशी, श्याम पाटीदार, दीपक जांगड़े, सिंटू धमोनिया, राहुल मुजावदीया, अंकित यादव, राजू मीणा बरखेड़ा उदा, लाल सिंह रणायरा, दिलीप प्रजापति आदि भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी साथ में रहे।