नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 26 मई 2023

स्‍वामित्‍व योजना के तहत आवासीय भू-अधिकार देने का काम सरकार कर रही है- श्री मारू

मजिरिया के जनसेवा शिविर में विधायक श्री मारू व्‍दारा 15 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित 

नीमच 25 मई 2023, प्रदेश सरकार व्‍दारा स्‍वामित्‍व योजना के तहत आवासीय भूमिहिनों को स्‍वामित्‍व योजना के तहत भू-अधिकार पत्र देने का काम किया जा रहा है। गांवों में आबादी घोषित करने का कार्य तेजी से जारी है। प्रदेश सरकार व्‍दारा मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत गांव-गांव में शिविर आयोजित कर, ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। इन शिविरों में ग्रामीणों की समस्‍याओं का निराकरण भी किया जा रहा है। यह बात मनासा क्षेत्र के विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने गुरूवार को नीमच जिले के मनासा उपखण्‍ड के गांव मजिरिया में आयोजित कलस्‍टर स्‍तरीय जनसेवा शिविर में ग्रामीणों को सम्‍बोधित करते हुए कही। इस मौके कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया, सरपंच श्री देवीलाल माली, श्री कैलाश पुरोहित, श्री गोपाल गुर्जर, बंटी माहेश्‍वरी, सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

    इस शिविर में विधायक श्री मारू एवं कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन व्‍दारा स्‍वामित्‍व योजना के तहत 6 आवासहीनों को भू-अधिकार पत्र, 4 लाडली लक्ष्‍मीयों को आश्‍वासन पत्र, 3 हितग्राहियों को पॉच-पॉच हजार रूपये की अंत्‍येष्‍टी सहायता राशि, 4 ग्रामीणों को भवन निर्माण अनुमति पत्र एवं एक हितग्राही को व्‍हीलचेयर वितरित की गई। 

    विधायक श्री मारू ने कहा कि गांधी सागर से पीने के पानी और सिंचाई के लिए पानी पहली बार मनासा क्षेत्र को मिलने जा रहा है। उन्‍होने कहा कि आगामी 6 माह में क्षेत्र के गांवों में नल से जल प्रदाय प्रारंभ हो जाएगा। उन्‍होने कहा कि मनासा क्षेत्र में 250 करोड की सडके बन रही है। खेतो के लिए भी खेत सडक का काम चल रहा है। विधायक ने कहा कि गांधी सागर अभ्‍यारण में सरकार व्‍दारा बाहर से चीते लाकर छोडे जाएंगे। इससे क्षेत्र के पर्यटन को काफी बढावा मिलेगा और यह क्षेत्र देश, दुनिया में जाना जायेगा। 

   इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने जनसेवा अभियान के तहत नीमच जिले में किये जा रहे नवाचारों के बारे में बताते हुए कहा, कि जिले में 16 साल व अधिक आयु की लगभग 10 हजार छात्राओं के स्‍कूलों और कॉलेजों में शिविर आयोजित कर, नि:शुल्‍क लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस बनाए जा रहे है। आयुष्‍मान भारत योजना के तहत शेष रहे सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनाने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। जिले में लगभग 47 हजार लाडली लक्ष्‍मी बेटियों के हिमोग्‍लोबिन की जांच कर, उन्‍हें जांच कार्ड प्रदान करने का अभियान भी मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत चलाया जा रहा है। कलेक्‍टर ने कहा, कि राजस्‍व अभिलेखों में नाबालिग दर्ज ऐसे खातेदार जो अब बालिग हो गए है। उनके राजस्‍व रिकार्ड में बालिग के रूप में नाम दर्ज करने का कार्य भी किया जा रहा है। अब तक लगभग 2 हजार नाबालिग खातेदारों को चिन्हित किया गया है। जिन्‍हें बालिग के रूप में दर्ज किया जावेगा। 

     एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया ने मनासा क्षेत्र में जनसेवा अभियान की प्रगति के बारे में विस्‍तार से बताया। प्रारंभ में अतिथियों ने मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया तथा कन्‍याओं का पूजन भी किया। संरपच श्री देवीलाल माली, श्री प्रकाश रत्‍नावत, श्री केशुराम रावत, श्री अमरलाल रावत, श्री अशोक गुर्जर, श्री विनोद रावत, श्री विक्रम दायमा, श्री श्‍याम कोकिंदा आदि ने अतिथियों का पुष्‍पहारों से स्‍वागत किया।

==============================

कलेक्‍टर एवं विधायक ने मजिरिया में पेयजल टंकी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

नीमच 25 मई 2023, विधायक श्री अनिरूद्ध मारू एवं कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को मजिरिया में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना के तहत निर्माणाधीन 170 केएल क्षमता की आरसीसी ओव्‍हर हेड टैंक का निरीक्षण कर, निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। कलेक्‍टर ने जल निगम के अधिकारियों से निर्माण कार्य की गुणवत्‍ता पर विशेष ध्‍यान देने और निर्माण कार्य तेजी से पूरा करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार श्री मुकेश निगम, जनपद सीईओ श्री डीएस मशराम, व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। 

==============================

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन व्‍दारा रामपुरा में सिविल अस्‍पताल का निरीक्षण 

नीमच 25 मई 2023, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को रामपुरा में शासकीय सिविल अस्‍पताल का निरीक्षण कर मरीजों को उपलब्‍ध करवाई जा रही उपचार सुविधा का जायजा लिया। उन्‍होने महिला वार्ड ओपीडी एवं निर्माणाधीन डोम के निर्माण कार्य का अवलोकन किया और मरीजों को प्रदान की जा रही चिकित्‍सा सुविधा की जानकारी ली। कलेक्‍टर ने चिकित्‍सक से चर्चा कर, अस्‍पताल में चिकित्‍सकों की संख्‍या, भर्ती मरीजों की संख्‍या तथा ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्‍या एवं उनकी जांच तथा दवाई वितरण व्‍यवस्‍था के बारे में भी जानकारी ली। 

     इस मौके पर न.प.अध्‍यक्ष श्रीमती सीमा जितेन्‍द्र जागीरदार, एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार श्री मुकेश निगम, जनपद सीईओ श्री डीएस मशराम, व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। 

==============================

रेत के अवैध परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही-सात वाहन जप्‍त

नीमच 25 मई 2023, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में रेती के अवैध उत्‍खनन एवं परिवहन के विरूद्ध अभि‍यान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मनासा एसडीएम श्री पवन बारिया के निर्देशानुसार गुरूवार को सुबह 4 बजे नायब तहसीलदार मनासा ने पुलिस बल के साथ औचक निरीक्षण पर कंजार्डा रोड से आ रहे बिना रॉयल्टी के रेत के डंपर को थाना परिसर मनासा में खड़ा करवाया है। खनिज अधिकारी व्‍दारा खनिज के अवैध परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए प्रकरण बनाया गया है। 

     खनिज के अवैध परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जिले में सात वाहन जप्‍त किए जाकर, संबंधित वाहन चालकों, मालिको के विरूद्ध खनिज नियम के तहत प्रकरण कायम कर कार्यवाही की जा रही है। सात जप्‍त किए गए रेती से भरे वाहनों को संबंधित पुलिस थानों में खडा करवाया गया है। यह जानकारी खनिज अधिकारी नीमच व्‍दारा दी गई है। 

==============================

कलेक्‍टर ने रामपुरा में ट्रेंचिंग ग्राउण्‍ड एवं स्‍वच्‍छता गार्डन का किया निरीक्षण

नीमच 25 मई 2023, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने नगर परिषद रामपुरा में स्‍थापित किए गए स्‍वच्‍छता गार्डन एवं ट्रेंचिंग ग्राउण्‍ड, कचरा संग्रहण केंद्र, सेग्रीगेशन सेंटर का निरीक्षण कर, कचरे के निपटान की व्‍यवस्‍था का जायजा लिया। कलेक्‍टर ने यहां पर स्‍थापित कम्‍पोस्‍ट पीट का भी निरीक्षण किया तथा कचरा सेग्रीगेशन काम में लगे कर्मचारियों से चर्चा की। 

मिशन लाईफ अभियान के तहत मिट्टी के मटके वितरित

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को रामपुरा में नगर परिषद व्‍दारा मिशन लाईफ अभियान के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में आमजनों को मिट्टी के मटके वितरित किए। इस मौके पर न.प.अध्‍यक्ष श्रीमती सीमा जितेन्‍द्र जागीरदार, एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार श्री मुकेश निगम, नपा सीएमओ, उपयंत्री सुश्री अन्‍नु सोलंकी, पार्षदगण व अन्‍य अधिकारी तथा शहरवासी उपस्थित थे। 

==============================

अपनी जीवन शैली को पर्यावरण अनुकुल रखकर पर्यावरण संरक्षण में मददगार बने-श्री जैन

मिशन लाईफ अभियान के तहत नीमच में मिट्टी के मटके वितरित

नीमच 25 मई 2023, विकास के साथ ही हमें ग्‍लोबल वार्मिंग का असर महसूस होने लगा है। वर्तमान में लाईफ स्‍टाईल में बदलाव के कारण उत्‍पन्‍न चीजों की वजह से पर्यावरण पर असर दिखाई देने लगा है। हम सभी अपने दिन प्रतिदिन की गतिविधियों को पर्यावरण के अनुकूल रखकर पर्यावरण संरक्षण में मददगार हो सकते है। यह बात कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को मिशन लाईफ अभियान के तहत राजस्‍व कॉलोनी नीमच के गार्डन में आयोजित मिट्टी के मटके वितरण कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए कही। इस मौके पर एसडीएम नीमच डॉ.ममता खेडे, सीएमओ श्रीमती गरिमा पाटीदार, पार्षद श्री राजेश लालवानी, अन्‍य अधिकारी कर्मचारी एवं बडी संख्‍या में वार्डवासी उपस्थित थे। 

    कलेक्‍टर ने उपस्थितजनों से आव्‍हान किया कि हम सभी अपनी जीवन शैली में बदलाव कर, पर्यावरण के अनुकुल जीवन जीने का प्रयास करें। मटके का पानी उपयोग करें, फ्रिज के पानी का उपयोग ना करें। छोटी-छोटी आदतों से बडा बदलाव हो सकेगा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति वातावरण का निर्माण हो सकेगा। 

      एसडीएम डॉ. ममता खेडे ने भी मिशन लाईफ अभियान में सहभागी बनने का आव्‍हान करते हुए कहा कि मिट्टी के बर्तन में भरे हुए पानी का अपना महत्‍व है। फ्रिज का उपयोग कम करने से बिजली की बचत तो होती ही है, मिट्टी के घढ़े के पानी में स्‍वा‍भाविक ठण्‍डक मिलती है। सीएमओ श्रीमती ग‍रीमा पाटीदार, पार्षद श्री राजेश लालवानी, एवं वार्डवासियों ने भी अपने विचार व्‍यक्‍त किए। 

    कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने राजस्‍व कॉलोनी, वार्ड के रहवासियों व्‍दारा विकसित किए गए गार्डन का अवलोकन भी रहवासियों के साथ किया। उन्‍होने इस गार्डन के विकास में हर संभव सहयोग करने का विश्‍वास भी दिलाया। इस मौके पर कलेक्‍टर श्री जैन ने उपस्थितजनों को मिशन लाईफ अभियान के तहत आयोजित गतिविधियों में सहभागी बनने, ऊर्जा व पानी की बचत, पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनने का संकल्‍प भी दिलाया। 

==============================

अंतर्राष्‍ट्रीय सीमाओं की अनुभव यात्रा के लिए युवाओं के चयन हेतु 10 जून तक आवेदन आमंत्रित

नीमच 25 मई 2023, जिला खेल अधिकारी, श्री विजेन्‍द्र देवडा ने बताया,कि राष्‍ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करने, भारत की अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा पर सैन्‍य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराने के उदेश्‍य से प्रत्‍येक विकासखण्‍ड स्‍तर पर 10 युवाओं (5 युवक एवं 5 युव‍तियों) का चयन भारत की अंतर्राष्‍ट्रीय सीमाओं की अनुभव यात्रा के लिया किया जावेगा।

      एन.सी.सी, एन.एस.एस.खिलाडी, मेधावी व स्‍काउट वाले जिनकी आयु 15 से 25 वर्ष 31 दिसम्‍बर 2023 तक हो, वे आवेदन कर सकते है। युवक व युवतियों का चयन जिला स्‍तरीय समिति द्वारा लॉटरी के माध्‍यम से किया जावेगा। यदि कोई युवा अनुभव यात्रा पर भ्रमण पर जा चुका है, वह आवेदन नहीं कर सकता। जिला खेल अधिकारी द्वारा सभी खिलाडियों से आव्‍हान किया है,कि वह आवेदन कार्यालयीन समय में कार्यालय से प्राप्‍त कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मई से 10 जून 2023 तक है। 

==============================

खेल पुरस्‍कार हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

नीमच 25 मई 2023, जिला खेल अधिकारी, श्री विजेन्‍द्र देवडा ने बताया,कि वर्ष 2023 के खेल पुरस्‍कार विक्रम,लाईफ टाईम एचीवमेंट एवं स्‍व.श्री प्रभाष जोशी खेल पुरस्‍कार हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है।जिसकी अंतिम तिथि एक जून से 31 जुलाई 2023 तक है।पुरस्‍कार के लिए विगत 5 वर्षो में अर्जित खेल उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किये जायेंगे। आवेदन साहसिक खेल(समुद्र,जमीन एवं वायु आधारित),विक्रम एवं एकलव्‍य पुरस्‍कार के लिए आमंत्रित किये जायेंगे। विभागीय वेब साईट www.dsyw.mp.gov.in  पर दी गई लिंक से तथा प्‍लेस्‍टोर खेल और युवाकल्‍याण के “anudan”App Down load  कर के आवेदन कर सकते है। आवेदक https://anudan.dsyw.mp.gov.in  पर भी आवेदन कर सकते है। 

     आवेदन करने के उपरांत आवेदक को ऑनलाईन आवेदन की प्रति के साथ आवश्‍यक अभिलेख व खेल प्रमाण पत्रों की छायाप्रति संलग्‍न कर 25 जुलाई 2023 तक जिला कार्यालय खेल और युवा कल्‍याण विभाग, जिला नीमच में जमा करवाना अनिवार्य है। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्‍त आवेदन पुरस्‍कारों के लिए मान्‍य नहीं किये जायेंगे। 

==============================

रतनगढ़ में येलो रेड स्पॉट चिन्हित कर सफाई अभियान चलाया

नीमच 25 मई 2023,नगर परिषद रतनगढ़ में  स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश शर्मा और नगर परिषद अध्यक्ष सुगनाबाई कचरूलाल गुर्जर  के निर्देशानुसार नगर में येलो रेड स्पॉट को चिन्हित कर, वहां विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इसके लिए न.प. के सफाई मित्र के साथ परिषद की सहयोगी दल बस स्टैंड पहुँचा। वहां सफाई कराई और कलर करने की व्यवस्था की। रोको-टोको अभियान के साथ ही उक्त स्पॉट की सफाई कर यह कलर करने की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर न.प.के श्री राजेन्द्र धाकड़, श्री भरतभाटी, नप की सहयोगी टीम के कमलेश कारपेंटर उपस्थित थे।

==============================

वैक्सीन की गुणवत्ता के लिये कोल्ड चेन का प्रबंधन सुनिश्चित करे-शिवानी गर्ग

नीमच 25 मई 2023, राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के सफल आयोजन के लिए ब्लाकस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में एसडीएम जावद श्रीमती शिवानी गर्ग ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि जिले में 28 से 30 मई 2023 तक पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जा रहा है।अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक जनपद सभागृह जावद में आयोजित की गई।एस.डी.एम.ने स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग को बच्चे को बूथ पर मोबिलाईज करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही शिक्षक अपने क्षैत्र में 0 से 5 वर्ष तके के सभी बच्‍चों का टीकाकरण स्थल तक पहुंचाने में सहयोग करे।

      एसडीएम ने एम.पी.ई.बी.के अधिकारियो को निर्देश दिये, कि उक्त अवधि में वेक्सीन कोल्डचेन पाईंट सिंगोली,झांतला,रतनगढ,सरवानिया महाराज, जावद, नयागांव के शासकीय चिकित्सालय में निर्बाध विघुत व्यवस्था जारी रख, सभी नगरीय क्षैत्र के नगर पालिका के कचरा वाहनों एंव अन्य वाहनों के माध्यम से अधियान का व्यापक प्रचार प्रसार कर, टीमवर्क से कार्य करते हुए प्रथम दिवस बूथ पर ही शत प्रतिशत बच्चों का पोलियो की खुराक पिलाने का प्रयास करे। जो बच्चें किसी कारण से छूट जाते है तो अगले दिन उनको भी दवाई पिलाये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश धार्वे, तहसीलदार श्री देवेन्द्र कछावा, प्रभारी बी.एम.ओ.डॉ.दीपक मालवीय,डा.नितीन जैन भी उपस्थित थे।

==============================

जिले में मिशन लाईफ के तहत आज ए.सी.कूलर क्‍लोज डे रहेगा

कलेक्‍टर ने की जिलेवासियों से आज कूलर, ए.सी. का उपयोग नहीं करने की अपील 

नीमच 25 मई 2023, प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी 18 मई से 5 जून 2023 तक मिशन लाईफ के तहत विभिन्‍न गतिविधियां आयोजित की जा रही है 

     कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में आज 26 मई को जिले में बिजली व पानी की बचत के प्रति जनजागरूकता के लिए ए.सी. व कूलर क्‍लोज डे के रूप में मनाया जा रहा है। आज प्रात: 11 बजे से रात 9 बजे तक सभी घरों व कार्यालयों में एसी व कूलर को बंद रखने और इस संबंध में जनजागरूकता के प्रयास करने की अपील कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन व्‍दारा जिलेवासियों से की गई है। जिससे कि बिजली की बचत हो सके। एसी व कूलर क्‍लोज डे के दिन आपात सेवाओं जैसे पैथालाजी लैब, अस्‍पताल आसीयू जैसी सेवाओं को इससे मुक्‍त रखा जावेगा। 

    मिशन लाईफ के तहत गुरूवार 30 मई को साईकिल डे के रूप में मनाया जावेगा। इस दिन सभी शासकीय सेवक अपने घरों से कार्यालय तक साईकिल से कार्यालय आएंगे। वे चार पहिया व दो पाहिया पेट्रोल, डिजल वाहनों का उपयोग नहीं करेंगे। आमजनों को ऊर्जा बचत के लिए साईकिल का उपयोग करने के लिए जागरूक करने के लिए सभी से 30 मई को साईकिल का उपयोग करने का आव्‍हान किया गया है। 

      इस मिशन लाईफ अभियान के तहत प्‍लास्टिक के थैलियों के उपयोग को हतोत्‍साहित करने तथा कपडे की थैली के उपयोग को बढावा देने के लिए सभी नगरीय निकायों के कपडों की थैली की वेडिंग मशीन स्‍थापित की जावेगी। साथ ही सभी ग्राम पंचायतों से 50-50 किलों प्‍लास्टिक की थेलियां व अन्‍य प्‍लास्टिक की डिस्‍पाजेबल सामग्री का कचरा एकत्रित किया जावेगा। इस प्‍लास्टिक सामग्री को जनपद स्‍तर पर संग्रहित कर उसका एक साथ निपटान किया जावेगा। 

      कलेक्‍टर ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों और जिले के नागरिकों से मिशन लाईफ के तहत विभिन्‍न गतिविधियों में भाग लेने और अधिकाधिक लोगो को जागरूक करने की अपील की है। 

    विधायक नीमच  श्री दिलीप सिह परिहार ने भी सभी क्षेत्रवासियों से आज 26 मई को नॉन एसी एवं नॉन कूलर डे मनाने तथा ऊर्जा बचत के लिए कूलर और एसी का उपयोग नहीं करने की अपील की है। मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने भी ना‍गरिकों से मिशन लाईफ के तहत ए.सी. व कूलर का उपयोग नहीं करने, बिजली की बचत करने, पानी का मितव्‍ययी उपयोग करने और पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनने की अपील की है। 

==============================

जावद की बिटिया मनस्वी ने रोशन किया क्षेत्र का नाम…

मंत्री श्री सखलेचा ने दी छात्रा को बधाई

नीमच 25 मई 2023, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावद की बिटिया मनस्वी प्रवीण जैन ने कक्षा 12वीं (वाणिज्य संकाय) के परीक्षा परिणाम में राज्य की प्रावीण्य सूची में 9वां स्थान प्राप्त कर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।

    प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने इस उपलब्धि के लिए  जावद की छात्रा मनस्वी को   बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

==============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}