मंदसौर जिलाराजनीतिसीतामऊ

सरलता,सहजता,विकास सहित सरदार के पास कई उपलब्धियां तो कांग्रेस के पास 15 महीने का कार्यकाल ओर कमलनाथ की घोषणाएं

/////////////////////////////////////////

दोनो की दलों में रूठो की चुनोती,,भाजपा में मंत्री डंग ओर कांग्रेस में कई नेताओं का भविष्य तय करेंगे परिणाम

सीतामऊ-भाजपा और कांग्रेस दोनो ही दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। भाजपा में पहले से तय मंत्री हरदीपसिंह डंग मैदान में होंगे तो कांग्रेस ने पुनः उपचुनाव लड़ चुके राकेश पाटीदार पर भरोसा जताया है। भाजपा प्रत्याशी हरदीपसिंह डंग के पास उनकी सहजता,सरलता के साथ पिछले 3 सालों के कार्यकाल की कई उपलब्धियां है जिनको लेकर वह क्षेत्र में वोट मांगने जाएंगे तो वही कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार के पास कमलनाथ सरकार के 15 महीने का कार्यकाल सहानुभूति ओर कमलनाथ का घोषणाएं है जिनको लेकर उन्हें क्षेत्र में जाना पड़ेगा।भाजपा प्रत्याशी मंत्री हरदीपसिंह हमेशा ही उनकी सरलता के चलते जनता के बीच लोकप्रिय रहे है धार्मिक सामाजिक कार्यो में अग्रणी रहते हुए पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल में सिंचाई योजना,,भवन निर्माण सिविल हॉस्पिटल,प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा गो अभयारण की स्वीकृति सहित कई उपलधिया उनके नाम पर है तो कांग्रेस प्रत्याशी पाटीदार भी उपचुनाव के बाद से लगातार सक्रिय रहे सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमो में लगातार उनकी उपलब्धता ओर कांग्रेस में लीडर की तरह सक्रिय रहना उनके लिए लाभकारी साबित होगा।कांग्रेस प्रत्याशी के पास कमलनाथ सरकार के पंद्रह महीने का कार्यकाल है जिसमे किसान कर्जमाफी,किसानों को मुवावजे,गोशालाओं का निर्माणसहित कई बड़े विकास भी है जो जनता के बीच जाना होगा। दोनो ही दलों के सामने सबसे बड़ी मुसीबत रूठो को मनाना है अबकी बार दोनो ही दलों में रूठो का दबदबा है कांग्रेस में टिकिट की मांग कर रहे 10 से अधिक उमीदवार है जो टिकिट की मांग कर रहे थे सबके पास अपने-अपने कार्यकर्ता और अपने -अपने समर्थक है जिसको कांग्रेस को साधना होगा तो भाजपा में पिछले वर्ष हुए पंचायत चुनाव ओर नगरीय निकाय चुनाव में टिकिट पद दायित्व से वंचित रहे कई लोग है जिनको भाजपा को साधना होगा। जनता का चुनाव से पहले इस तरह चुप होना और दोनो ही दलों के कार्यकर्ताओं में चुनावी उत्साह की कमी अबकी बार जमकर देखी जा रही है महज एक महीने बाद वोटो का संघर्ष होना है और इस संगर्ष में कौन अवल्ल रहता है यह तो भविष्य ही तय करेगा लेकिन अबकी बार यह परिणाम सिर्फ प्रत्याशी ही नही कांग्रेस और भाजपा के कई नेताओ का भविष्य तय करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}