मल्हारगढ़मंदसौर जिलाराजनीति
भाजपा प्रत्याशी देवड़ा ने मल्हारगढ विधानसभा मे भाजपा विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन किया

मल्हारगढ़ -विधानसभा मे भाजपा विजय संकल्प सम्मेलन गौशाला चौबीस मगरा आक्याबिका मे प्रत्याशी जगदीश देवड़ा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर मे धारा 370 भाजपा ने हटाई ,अयोध्या में राम मंदिर भाजपा ने बनाया । कांग्रेस के इन बेईमानों से पूछना कि तुमने 70 साल तक राज किया था उस समय पिने का स्वच्छ पानी नही मिलता था , गाँव मे बहुत कीचड होता था जिससे मच्छर पैदा होते थे और गाँव वाले मलेरिया व डेंगू से बीमार पड़ते थे ,बिजली मे करंट नही होता था , लोग बिजली के तार पर कपड़े सुखाते थे तब भी करंट नही लगता था , खेतो मे पानी पिलाने के लिए बिजली नही मिलती थी और कंडेसर ( गुला ) लगाकर खेत को पिलाते थे । आज देश मे अनेक योजनाएँ जन्म से लेकर मृत्यु तक चल रही है जैसे संबल योजना , लाडली लक्ष्मी योजना , लाड़ली बहना योजना , पीएम किसान सम्मान निधि , पीएम आवास योजना चलाई । सम्मेलन मे गांव बाँसखेड़ी ग्राम पंचायत आक्याबिका के 9 लोगो, गणपत ,उमेंद ,मांगीलाल ,परशराम ,मुकेश ,सूरजमल ,दीपक , संजू ,प्रकाश बागरी आदि ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी ।
नानालाल अटोलिया भाजपा जिला अध्यक्ष व राजेश दीक्षित भाजपा जिला महामंत्री ,राजेंदरसिंह राणा भाजपा मंडल अध्यक्ष बूढ़ा ने भी सम्बोधित किया
इस अवसर पर राजेश दीक्षित जिला महा मंत्री भाजपा मंदसौर , राजेंदरसिंह राणा भाजपा मंडल अध्यक्ष बूढ़ा,शरद जैन,सुरेश रुपरा , गोवर्धन सिंह डांगी भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष , राजकुमार गौड़ ,सुनील शर्मा ,प्रहलाद मारसाब डांगी , सज्जन सिंह राणा,हरीश पाटीदार,रामगोपाल गुप्ता , नरसिंह खिची मंडल महामंत्री किसान मोर्चा बूढ़ा ,घनश्याम पाटीदार महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा मंडल बूढ़ा ,पप्पू सेन ,शेरसिंह दौरवाड़ा, मांगीलाल डांगी, राम प्रसाद डांगी, नरेन्दर सिंह भाँगी पिपल्या, पिंटूसिंह ,दशरथ डांगी ,करनसिंह पँवार, भेरूलाल डांगी , , बंसीदास बैरागी पत्रकार ,नरसिंह पुरी गोस्वामी आदि भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन सुनील शर्मा ने किया