बिशनिया के पास किशनगढ़ बालाजी का भव्य मेला एवं कवि सम्मेलन

**********************
देव विश्वकर्मा
गुराडिया गौड ।सीतामऊ से 20 किलोमीटर की दूरी एवं बिशनिया से कराडिया हो के 4 किलोमीटर की दूरी पर एवं कोटडा माता भाटखेड़ी कुकर 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वैकुंठ धाम किशनगढ़ बालाजी मंदिर परिसर पर तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है मेला चैत्र शुक्ल 14 बुधवार दिनांक 05 अप्रैल 2023 से वैशाख कृष्ण 1 प्रतिप्रदा शुक्रवार दिनांक 07अप्रैल 2023 तक अखिल भारती कवि सम्मेलन दिनांक 06 अप्रैल 2023 गुरूवार समय रात्रि 8 बजे से आमंत्रित कविगण नवीन सारथी -सुरेंद्र सुमन -निशा उज्जैनी -विजय सिंह विद्रोही -बालकवी उदितसिंह -कवि रजनीश शर्मा द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी दुकानदारों से कोई टेक्स नहीं लिया जावेगा समस्त जनता को ज्ञात हो कि ईस वर्ष दुसरी बार उक्त तिथियों में किशनगढ़ बालाजी समिति के तत्वाधान में आसपास के सभी ग्रामवासी द्वारा किशनगढ़ बालाजी का विशाल मेला परम पावन प्राकृतिक एवं चमत्कारी स्थल श्री किशनगढ़ बालाजी मे लग रहा है, मध्यप्रदेश के धार्मिक मेलों में यह अपना विशेष स्थान रखता जा रहा है यहां पर एक कुंड है जो की बारहमासी स्वस्थ जल से भरा रहता है इस कुंड में नहाने मात्र से हि असाध्य रोग जैसे कुष्ठ, चर्म रोग मिर्गी आदि कई व्यक्तियों को लाभ हुआ है तथा नि:संतान को संतान प्राप्त हुई । इस मेले में दुकानदारों को पर्याप्त सुविधा दी जायेगी साथ ही जल रोशनी सफाई व्यवस्था डाक व सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की
गई है । मेले में दुकानदार दि.7/4/2023 की समाप्ति के बाद दुकान हटा ले उसकी सुरक्षा की जवाबदारी मेला समिति की
नही होगी।दुकान लगाने संबंधी-(1) अनुमति प्राप्त करके दुकान लगाना होगी ।(2) मेला समिति द्वारा व्यवस्था सम्बंधी आदेशों का समस्त दुकानदारों के लिये पालन करना आवश्यक होगा,पालन नहीं करने पर दुकान तत्काल हटा दी जावेगी मेले में सांस्कृतिक आयोजन, मनोरंजन आदि का प्रबंधन किया जावेगा मेला अधिकृत क्षेत्र में जुआ खेलना शराब पीकर आना निषेध है विशेष आयोजन-दुकानदारों के लिए बिजली व्यवस्था समिति द्वारा निर्धारित दरों पर रखी गई है, इलेक्ट्रिक झूला लाने पर
मेला समिति द्वारा निर्धारित दर पर विद्युत सप्लाय की जावेगी