चचावदा पठारी में रामलीला का मंचन जारी

देथली बुजुर्ग।गांव चचावदा पठारी (त.गरोठ) में श्राद्ध पक्ष में रामायण पर आधारित श्री राम लीला का मंचन 8 दिनों से जारी है। आज यह संवाददाता स्वयं भी गांव में पहुंचकर रामलीला देखने के लिए पहुंचा। आज के जमाने में जहां गरबा संस्कृति पूरे देश भर में फैल चुकी है, वहीं गिने चुने गांवों में ही रामलीला का मंचन होता है। पहले अधिकांश गांव में नवरात्रि के अवसर पर रामलीला का मंचन होता था, अब धीरे-धीरे कम होता चला गया। ऐसे में ग्राम चचावदा पठारी में वर्तमान में रामलीला का मंचन जारी है। नवरात्रि के दिनों में यहां पर गरबा उत्सव का आयोजन होगा। इसलिए रामलीला का मंचन अभी से ही कर लिया गया है। स्थानीय सभी कलाकार भाग लेकर रामलीला का मंचन कर रहे हैं। रामलीला का मंचन क्षेत्र में प्रेरणादाई है , आज के दौर की युवा पीढ़ी जो कि सोशल मीडिया में ज्यादा मशहूर रहने लगी है, वह भी रामलीला का कार्यक्रम उत्साह के साथ देख रही है ।