
*****************
नीमच इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक साथ में नगर पालिका परिषद द्वारा 18 लाख की लागत से निर्मित सी सी रोड निर्माण को आज नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा गोयल चोपड़ा सभापति दारा सिंह क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश भाजपा नेता संतोष खडुजा रवी ओझा समाज सेवी गोयल पोरवाल जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विशवदेव शर्मा इंदिरा नगर विस्तार में निर्मित सीसी रोड का अवलोकन किया एवं गुणवंता के पूरे निर्देश दिए आम जनता से भी निवेदन किया कि सड़क निर्माण के बाद भर पुर पानी अपने घरों से पिलाई ताकि सड़क अच्छी मजबूत बना सड़क निर्माण को लेकर क्षेत्र वीडियो में अपार हर्ष वार्ड पार्षद श्रीमती पोरवाल नेनगर पालिका परिषद के सामान्य 40 से पार्षदों एवं अध्यक्ष के प्रति सड़क निर्माण को लेकर आभार व्यक्त किया है।