नई अफीम नीति 2023-24 में 56 हजार नए पट्टे,एक ही खेत में करना होगी खेती

***********************
विभाग ड्रोन कैमरे से रखेगा निगाह
नीमच। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 13 सितंबर बुधवार को देर रात वर्ष 2023-24 की अफीम नीति जारी की थी। ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत प्रदेश के करीब 10 हजार किसानों ने पट्टे ले लिए हैं। इस वर्ष मप्र में 56 हजार नए पट्टे जारी करने की संभावना है। इनमें 26 हजार लुईनी-चिरनी व 26 हजार सीपीएस पद्धति के पट्टे शामिल हो सकते हैं।
इस वर्ष काश्तकार दो खेतों में नहीं कर सकेगा खेती-
नई अफीम नीति के तहत अब अफीम काश्तकार दो खेतों में अफीम की खेती नहीं कर पाएगा। किसान को एक ही खेत में अफीम की खेती करनी होगी। किसान नई अफीम पॉलिसी के तहत एक ही खेत में 10 आरी की फसल ले सकेगा। पूर्व की पॉलिसी में काश्तकारों को दो अलग-अलग खेतों में अफीम की खेती करने का अधिकारी मिला था। लेकिन इस बार किसान को एक ही खेत में फसल लगानी होगी।
ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी-
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने इस बार अफीम की खेती की निगरानी में और भी अधिक सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष अफीम खेतों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। ड्रोन कैमरों के जरिये ही अफीम की खेतों की निगरानी की जाएगी। इससे अफीम के डोडे चोरी होने सहित अन्य नुकसान की संभावना भी कम होगी।