भादवा माता जिला नीमच रैगर समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

आमद मालवा मेवाड़ रैगर समाज सकल चौकी भादवा माता के तत्वाधान में दिनांक 23 दिसंबर 2024 रविवार को पाटीदार धर्मशाला भादवामाता में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें लगभग 90 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाज के ही सकल चौकी के अंतर्गत लगने वाली अन्य चौकियों के अध्यक्षों व अतिथियों को आमंत्रित किया गया ।
श्री नाथूलाल जी तरुंगलिया अध्यक्ष मातृकुंडिया, श्री भगवती लाल परिया अध्यक्ष लूणदा महादेव, श्री भेरुलाल एरवार अध्यक्ष आवरीमाता, श्री नानूराम उज्जैनिया अध्यक्ष झांतला माता, एवं सकल चौकी भादवामाता की पूर्व कार्यकारिणी के श्री सूरजमल बकोलिया पूर्व अध्यक्ष , श्री लख्मीचंद गंधवाल पूर्व अध्यक्ष, श्री नाथूलाल सोंकरिया पूर्व सचिव, श्री लाभचंद मोहिल पूर्व कोषाध्यक्ष, श्री सत्यपाल बरांडीया पूर्व सचिव, विशिष्ट अतिथि श्री हरीशंकर फलवाडिया प्राचार्य नवोदय विद्यालय मंदसौर, प्रो.श्री जगदीश खटनावलिया पीजी कॉलेज नीमच,प्रो. श्री दशरथ जरूथरिया पीजी कॉलेज मंदसौर , श्री सुरेश मांदोरिया प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय रेगर महासभा मध्य प्रदेश श्री महेश मेवलिया प्रदेश अध्यक्ष गंगापुत्र रेगर महासंघ मध्य प्रांत श्री बाबूलाल चंगेरीवाल प्रदेश अध्यक्ष प्रांतीय रैगर महासभाश्री महेश आर्य पूर्व अध्यक्ष मालवा रेगर सोशल समिति मंदसौर उपस्थित हुए ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री दिलीप जाबडोलिया ने की एवं कार्यक्रम का सफल संचालन श्री रमेश खटनावलिया बघाना द्वारा किया गया एवं आभार श्री नानूराम हिनोनिया द्वारा व्यक्त किया गया।कार्यक्रम का समापन सहभोज के साथ हुआ ।उक्त जानकारी समिति के कोषाध्यक्ष श्री मनीष मांदोरिया द्वारा दी गई।