समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 20 जून 2024

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 20 जून 2024
जलमग्न होने वाली पुल पुलियों पर सुरक्षा के सभी आवश्यक उपाय किए जाएं : संभागायुक्त श्री गुप्ता
अपस्ट्रीम में होने वाली वर्षा और उसके प्रभाव की सतत निगरानी करें
जिला कमांड एंड कंट्रोल रूम राउंड द क्लॉक क्रियाशील रहें
मौसम पूर्वानुमान के लिए मौसम एप डाऊनलोड करें
बाढ़ आपदा प्रबंधन की संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित
मंदसौर 19 जून 2024/संभागायुक्त उज्जैन श्री संजय गुप्ता ने बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन में संभाग के सभी जिलों में बाढ़आपदा नियंत्रण के संबंध में तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी जिला कलेक्टर और संबंधित विभागों के अधिकारियोंको निर्देशित किया कि जिलों में स्थापित जिला कमांड एंड कंट्रोल रूम 24 घंटे राउंड द क्लॉक क्रियाशील रहे। कंट्रोल रूम में ऐसेअधिकारी कर्मचारी की ही ड्यूटी लगाई जाए जो बाढ़ आपदा के संबंध में भली-भांति परिचित हो और जानकारी का त्वरित आदान-प्रदान कर सके। कंट्रोल रूम का नंबर बंद पाए जाने जैसी स्थितियां भी निर्मित ना हो।
राज्य स्तरीय कमांड एंड कंट्रोल रूम और वल्लभ भवन में स्थापित स्थापित सिचुएशन रूम से सतत संपर्क में रहे। वहां सेप्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही की जाए। सभी जिले अपने क्षेत्र में होने वाली वर्षा की सटीक और प्रमाणित जानकारी एकत्रितकरें। वर्षा की 7 दिन के पूर्व अनुमान के लिए बाढ़ आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारी मौसम एप अनिवार्य रूप से अपनेमोबाइल में डाऊनलोड करें।
संभागायुक्त श्री गुप्ता ने निर्देशित किया कि ऐसे पुल पुलिया जिनमें भारी वर्षा के दौरान जलमग्न होने की स्थिति निर्मितहोती है उनका चिन्हांकन कराएं। पुल पुलिया से संबंधित निर्माण विभाग अपने अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर जलमग्नहोने की आशंका दिखाई देने पर तत्काल उन पुल पोलियों को बंद कराएं। सुनिश्चित करें कि पुल के दोनों ओर रेडियम युक्त सूचकलगाएं ताकि लोगों को पुल की दूरी और चौड़ाई का अनुमान रहें। साथ ही पुल के दोनों छोर पर उसकी लंबाई चौड़ाई सहित आवश्यकचेतावनी सूचक बोर्ड भी लगाएं।
जलमग्न होने वाली सभी पुल पुलियों की जानकारी जिला कलेक्टर अपने क्षेत्र के आरटीओ को भेजें। आरटीओ द्वारा
सुनिश्चित किया जाएं कि सभी बस संचालकों और यूनियन के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें स्पष्ट निर्देशित करें कि पुल पुलियाजलमग्न होने के दौरान बस निकलाने का प्रयास न करें। इस निर्देश का सख्ती से पालन किया जाए। वर्षा संबंधी जानकारी देने केलिए सोशल मीडिया का भी प्रभावी उपयोग किया जाए।
सभी जिलों के बाढ़ आपदा प्रबंधन संबंधी अधिकारी अपस्ट्रीम में होने वाली वर्षा और उसके प्रभाव की सततमॉनिटरिंग करेंऔर नियमित इसकी जानकारी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ साझा की जाएं। राजस्व विभाग के नियमानुसार नगरीयक्षेत्रों में लो लाइन एरिया में निर्मित अनाधिकृत बस्तियों को वैकल्पिक स्थान पर शिफ्ट कर समस्या का स्थाई समाधान कियाजाए।
बाढ़ आपदा प्रबंधन में स्थानीय लोगों की सक्रीय सहभागिता की जाए। सुरक्षा उपकरणों का बेहतर रखरखाव और मेंटेनेंसकिया जाए। जल संसाधन विभाग के अधिकारी नदियों और गेट संचालित परियोजनाओं में वाटर लेवल की सतत मॉनिटरिंग करें।वर्षा के दौरान आरबीसी 6 (4) के प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाए।
संभागायुक्त श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि एमपीईबी द्वारा वर्षा के दौरान विशेषकर राहत पुनर्वास केंद्रों पर बिजली की निर्बाध रूपसे आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर की अतिरिक्त उपलब्धतासुनिश्चित की जाए ताकि ट्रांसफार्मरखराब होने की सूचना पर तत्काल उन्हें बदले जा सकें। स्नान पर्वों के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाए। इस दौरान बांधो से रेगुलेटकर पानी छोड़ा जाएं। मार्गो पर गोवंश होने के कारण पर सड़क दुर्घटना की स्थिति ना बने। निराश्रित गोवंश को गौशालाओं मेंशिफ्ट किया जाए। साथ ही गोवंश के पालकों के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही करें।
संभागायुक्त श्री गुप्ता ने निर्देश दिए की देवास कलेक्टर तवा और बरगी बांध से छोड़े जाने वाले पानी की सतत मॉनिटरिंगकरें। साथ ही नर्मदा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से भी सतत संपर्क में रहें। इसी प्रकार नीमच जिले में रामपुर स्थित बंड परविशेष निगरानी रखी जाएं।बाढ़ आपदा नियंत्रण के लिए मंदसौर जिला द्वारा विशेष सतर्कता बरती जाए।
पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन श्री संतोष कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि बाढ़ आपदा प्रबंधन तथा राहत एवं बचाव कार्य केलिए पुलिस विभाग का बल त्वरित रेस्पॉन्स करें। सभी जिलों में कंट्रोल रूम का प्रभावी ढंग से संचालन किया जाए। सभी गेटसंचालित परियोजनाओं में वाटर डिस्चार्ज की जानकारी समय पर कंट्रोल रूम से साझा की जाएं। जलमग्न होने वाली सभी पुलपुलियों पर आवश्यक चेतावनी सूचक बोर्ड लगाए जाए। साथ ही वहां सुरक्षा के भी आवश्यक उपाय किए जाए।एसडीईआरएफ/होमगार्डका बल संबंधित विभागों के साथ मॉकड्रिल कर लें। संभाग के सभी जिले जहां जहां बांध आदि जल संरचनाओं का निर्माण प्रगतिरतहै वहां विजिट कर देखें। किसी प्रकार की दुर्घटना की स्थित न बने।
बैठक में सभी जिलों के जिला कलेक्टर, जल संसाधन विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री द्वारा बाढ़ आपदानियंत्रण के लिए की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक श्री नवनीतभसीन, उज्जैनकलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा , उपायुक्त उज्जैन सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें। संभाग में अन्य जिलों के कलेक्टर,एसपी व अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए।
=====
हजरत दुदन सय्यद (रह. अ.) के मेले के अवसर पर चादर पेश कर कुश्ती का आयोजन हुआ
हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली
आयोजन में आए हुए अतिथि नाहरू खां मेव, डॉ. समद, डॉ. जियाउर्रहमान, महेश जुनवाल, सोनु शेख, इरफान भाई, दिलीप ग्वाला, अनील कियावत का हार फूल माला से अखाड़ा कमेटी सैलानी अब्दुल कादर मंसूरी एडवोकेट, रुस्तम पहलवान, शमशेर पहलवान, असलम पहलवान, रवि ग्वाला, शाहनवाज, राजेश ग्वाला, बाबु खां, मुंशी खां ने स्वागत सम्मान किया गया।
मध्यप्रदेश व राजस्थान से आए हुए पहलवानों ने बहुत शानदार कुश्ती का मुजायरा पेश किया गया, जिसमें मंदसौर कोमी एकता कुश्ती दंगल सितारा का खिताब बबलू पहलवान के विजेता होने पर नगद पुरस्कार मेडल व गदा दिया गया और भी साथी विजेता पहलवान दुर्गेश नरसिंहगढ, मुस्तफा प्रतापगढ, अर्जुन छोटी सादडी, सोनु, अमीत हंस, रेहान, साहिल, अजय आदि व छोटे नन्ने पहलवान विजेताओं को भी हार फुल माला से स्वागत सम्मान किया और मेडल व शील्ड व नगद पुरस्कार राशि देकर सम्मान किया गया। हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली।
कार्यक्रम का संचालन सैलानी अब्दुल कादर मंसूरी एडवोकेट ने किया गया व आभार असलम, रुस्तम पहलवान द्वारा माना गया। अब्दुल कादर मंसूरी एडवोकेट मंदसौर
================
बच्चों को हमारी संस्कृति व धर्म से परिचित कराएं
एकीकृत शाला शा.मा.विद्यालय मिर्जापुरा में शिक्षक-अभिभावक बैठक सम्पन्न
शिक्षक श्री अम्बालाल धनगर ने उपस्थित अभिभावकों से आग्रह किया कि आप बच्चों को नियमित स्कूल भेजें। और घर पर उन्हें कुछ समय पढ़ने बैठाए। श्री श्याम मीणा ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए बताया कि आप बच्चों पर ध्यान दें,बच्चों के सामने भाषा की मर्यादा रखे,बच्चे आपसे सीखते है परिवार में आप कहकर बात करे,बच्चों को हमारी संस्कृति से हमारे धर्म से परिचित कराये, बच्चों को एक काम स्वयं करने को कहे,बच्चों की पढ़ाई के लिए एक निश्चित स्थान बनाये, बच्चों को घर से तैयार करके भेजे। बैठक में शिक्षक श्री रईस मंसूरी,दिनेश भिंडवाल, ओमप्रकाश सोनी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी विद्यालय प्रभारी श्री जगदीश गुप्ता में दी।
========
जिला प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर
मंदसौर 19 जून 24/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री कपिल कुमार मेहता के मार्गदर्शन में जिला प्रशिक्षण केंद्र मंदसौर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीएस चौहान, जिला प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी श्री एमएल कश्यप एवं नर्सिंग के छात्र-छात्राऍं उपस्थित थे।
जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सिद्धार्थ तिवारी ने नर्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं को उनके जुड़े महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम, पीसीपीएनडीटी एक्ट, घरेलू हिंसा अधिनियम आदि विधिक विषयों पर जागरूक किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपने चिकित्सकीय कार्य पूर्ण निष्ठाभाव से करने हेतु भी प्रेरित किया । शिविर उपरांत जिला प्रशिक्षण केंद्र के परिसर में वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत विभिन्न पौधे लगाए गए।
===================
जुनियर डाटा एंट्री आपरेटर श्री गोयल निलंबित
मंदसौर 19 जून 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सुवासरा जूनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री
अजय गोयल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। ग्रामवासी किशोरपुरा द्वारा इस आशय की
शिकायत प्रस्तुत की गई, कि ग्राम किशोरपुरा स्थित भूमि सर्वे नंबर 773 पूर्व में शासकीय थी किन्तु वर्तमान
राजस्व अभिलेख में उक्त भूमि निजी होकर अन्य अनावेदक के नाम राजस्व अभिलेख में दर्ज है। मामले की
जाँच तहसीलदार सुवासरा के द्वारा जाकर पाया गया कि उक्त भूमि के खसरा खतौनी की पृविष्टियों जाँच की
जाने पर पाया गया कि उक्त भूमि के खसरे में कूटरचना की जाकर भूमि को खुर्दबुर्द किया जाकर शासकीय से
निजी दर्ज किया जाना प्रतिवेदित करते हुए प्रकरण में श्री अजय गोयल, जुनियर डाटा एंट्री आपरेटर, तहसील
सुवासरा के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही बाबत लेख किया गया है।
श्री अजय गोयल, जुनियर डाटा एंट्री आपरेटर, तहसील सुवासरा के द्वारा भूमि के खसरे में कूटरचना
की जाकर भूमि को खुर्दबुर्द तथा प्रकरण में कूटरचित नकल को प्रमाणित करना श्री गोयल की अपने पदैन
कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, उदासीनता एवं संलिप्तता को प्रदर्शित करता है।
श्री अजय गोयल, जुनियर डाटा एंट्री आपरेटर, तहसील सुवासरा को कर्तव्यों के निवर्हन में लापरवाही
तथा उदासीनता बरतने के कारण म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) 1966
की धारा 09 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय
कार्यालय भू-अभिलेख मन्दसौर रहेगा। निलंबन अवधि में श्री अजय गोयल, जुनियर डाटा एंट्री आपरेटर,
तहसील सुवासरा को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
================
जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक 25 जून को
मंदसौर 19 जून 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया जिला
पंचायत साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा
विजय पाटीदार की अध्यक्षता में 25 जून को दोपहर 1.30 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की
जाएगी।
=====================
निजी विद्यालयों की जांच हेतु विकास खंड वार समिति का गठन
मंदसौर 19 जून 24/ म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री दिलीप कुमार
यादव द्वारा बताया गया कि निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम 2018
एवं नियम 2020 के प्रावधानों के उल्लंघन एवं अनियमितताओं की जांच हेतु विशेष अभियान चलाया
जाकर जांच करने के निर्देश प्राप्त हुए है। जिसके लिए निजी विद्यालयों को जांच हेतु विकासखंडवार समिति
का गठन किया गया है। समिति में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) दल प्रमुख, तहसीलदार सदस्य,
विकासखंड शिक्षा अधिकारी सदस्य, विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक सदस्य, संबंधित नगरीय निकाय के
सीएमओं नगर पालिका (नगरीय क्षेत्र हेतु) सदस्य एवं सीईओं जनपद पंचायत (संबंधित ग्रामीण क्षेत्र हेतु)
सदस्य है।
गठित दल अपने क्षेत्र के निजी विद्यालयों के प्रबंधक /प्राचार्य से सम्पर्क करें एवं म.प्र. राजपत्र में
प्रकाशित म.प्र. निजी विद्यायल (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम 2017 का पालन
शाला द्वारा किया जा रहा है अथवा नहीं इसकी जांच करेंगे। विद्यालयों द्वारा फर्जी व डुप्लीकेट
आईएसबीएन पाठ्य पुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है, इसके संबंध में बच्चों, पालको से
सम्पर्क करने के उपरांत शाला प्रबंधक द्वारा पाठ्य पुस्तकों का निर्धारण ऐसे संबद्धता बोर्ड अथवा परीक्षा
निकाय के विनिमयों के अनुसार विनिश्चित किया गया है, जिससे की वह संबद्ध है कि जांच भी की जाना है।
आवश्यक होने पर क्षेत्र के पाठ्य पुस्तक विक्रेताओं के संस्थान पर भी जांच की जावें कि शाला की विक्रय की
जा रहीं पुस्तकें फर्जी अथवा डुप्लीकेट आईएसबीएन की न हो। प्रत्येक शाला की पृथक-पृथक प्रतिवेदन
संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा जावें। जांच
प्रतिवेदन में शाला द्वारा एवं पुस्तक विक्रेताओं द्वारा की गई अनियमितताओं का स्पष्ट उल्लेख किया जावें
।
==============
कलेक्टर श्री यादव ने एक आदतन अपराधी को किया जिलाबदर
मंदसौर 19 जून 24/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा राज्य सुरक्षा
अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत एक आदतन अपराधी दिलीप उर्फ दिनेश पिता लालसिंह
बावरी निवासी रूपी थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है। कलेक्टर
श्री दिलीप कुमार यादव ने आदेशित किया है, कि ये जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्व सीमा के
साथ ही नीमच, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्व सीमा में बगैर अनुमति के
प्रवेश नहीं कर सकेगें ।
============
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 सितंबर को
मंदसौर 19 जून 24/ जिला न्यायाधीश /सचिव जिला विविध सेवा प्राधिकरण मंदसौर द्वारा बताया
गया कि 14 सितंबर 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
==========
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व सभापति श्री जैन ने प्रर्याप्त वर्षा की कामना हेतु श्री हौरी हनुमानजी के दर्शन किये
मंदसौर। आगामी वर्षा ऋतु में मंदसौर नगर व जिले में प्रर्याप्त वर्षा हो तथा नगर पालिका के जल स्त्रोतो में भरपुर पानी संग्रहीत रहे इसी मनोकामना को लेकर कल नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जलकार्य सभापति श्री निलेष जैन एवं जलकार्य समिति के सदस्यो ने राजस्थान के हौरी हनुमानजी मंदिर पहुॅचकर दर्शन किये और वहां शिवना नदी का जल अर्पित किया और वहाॅ से अभिमित पानी पुन नपा के कालाभाटा बाध में लाकर प्रवाहित किया । श्री हौरी हनुमानजी मंदिर के दर्शन करने हेतु नपाध्यक्ष एवं सभापति के साथ जलकार्य समिति के सदस्यगण श्रीमती सुनिता अशोक भावसार, श्रीमती सुनिता नंदलाल गुजरिया गोरर्धन कुमावत, कमलेश सिसौदिया श्रीमती माया भावसार, पार्षद प्रतिनिधी नंदलाल गुजरिया राकेश भावसार, अर्जुन धनगर भी पहुॅचे और उन्होने भी होरी हनुमान से प्रार्थना की। यह उल्लेखनीय है कि मंदसौर नगर पालिका के जनप्रतिनिधीगण व नपा कर्मचारीगण प्रतिवर्ष प्रर्याप्त वर्षा की कामना के लिये वर्षा ऋतु के प्रारंभ में हर वर्ष श्री हौरी हनुमानजी मंदिर पहुचते है और उनसे प्रार्थना करते है। इसी परम्परा को कायम रखते हुये इस वर्ष भी नपा के जनप्रतिनिधी श्री हौरी हनुमानजी मदिर पहुॅचे और उन्होने समय पर व प्रर्याप्त वर्षा की कामना हेतु प्रार्थना की।