कोटेश्वर मे बाबा भोलेनाथ के द्वार पर धर्मप्रेमी जनों ने कि 27 फिट ऊंचाई के त्रिशूल की स्थापना, बना आकर्षण का केंद्र
***************
सीतामऊ। धर्म एवं आस्था का केंद्र रहे छोटी काशी सीतामऊ क्षेत्र के कोटेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र अब धीरे-धीरे बड़े दार्शनिक तीर्थ एवं पर्यटन स्थल के रुप में विकसित हो रहा है। प्राचीन काल रियासत के समय से प्राण प्रतिष्ठित भगवान देवाधिदेव महादेव यहां कोटेश्वर (कोड़ियाझर) महादेव के स्वरूप में विराजमान हैं । यहां पर विभिन्न त्योहारों एवं महाशिवरात्रि के पर्व पर बड़ी संख्या में वर्षों से भक्तों श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा है। कोटेश्वर महादेव के इस परिसर को स्वच्छ सुंदर बनाने में कई दानदाताओं एवं धर्म प्रेमियों ने अपना अमूल्य समय एवं धन का योगदान दिया है जिसमें श्री ओम प्रकाश सोनी श्री मोहन सिंह भंसाली श्री राजमल गौड़ मिस्त्री कि मुख्य भूमिका रही। इसी कड़ी में मंदिर भगवान शंकर के सहत्र त्रिशूल दानदाता विवेकानंद स्कूल के संस्थापक अशोक जैन प्राचार्य मधु जैन 11000 रुपए एवं साखतली के समाजसेवी के सहयोग से रतलाम जिले के लाल निवासी विश्वकर्मा जी द्वारा 1.25 क्विंटल वजन से 27 फीट ऊंचाई का त्रिशूल का निर्माण किया गया। जिसका विधि विधान पूर्वक पुष्य नक्षत्र में कोटेश्वर महादेव मंदिर पुजारी श्री शिवनाथ गिरी पंडित शांतिलाल शुक्ला के मंत्र उच्चारण के साथ मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी कलेक्टर से अनिल पटवा श्री अशोक जैन श्रीमती मधु जैन पूर्व सरपंच श्री नरेंद्र सिंह चौहान सरपंच पूर्व सरपंच प्रतिनिधि श्री इंदर सिंह चौहान सरपंच प्रतिनिधि श्री राम सिंह जाट श्री नटवरलाल व्यास के अतिथि में तथा ठाकुर हरीराज सिंह राठौड़ पतलासी श्री शिवराज सिंह पतलासी वरिष्ठ श्री किशोरी लाल सोनी सर श्री ओमप्रकाश सोनी श्री पन्नालाल लोहार रमेश चंद्र बिलोदिया समाजसेवी श्री दिलीप रत्नावत श्री बद्रीलाल जाट नाटाराम संपादक श्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया श्री सुरेश रत्नावत श्री संजय सोनी श्री राम सिंह गुर्जर श्री राजमल गोद मिस्त्री पत्रकार बंधु श्री कन्हैयालाल परमार श्री पारितोष राजगुरु श्री सुरेश गुप्ता सहित धर्म प्रेमी जनता की उपस्थिति में कोटेश्वर महादेव मंदिर के द्वार के सामने पूजा अर्चना कर त्रिशूल की स्थापना की गई।
इस अवसर पर अतिथि गणों का साफा बांधकर एवं फुल माला पहनाकर व श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को समाजसेवी अशोक जैन शिवराज सिंह पतलासी पूर्व सरपंच प्रतिनिधि इंदर सिंह चौहान डिप्टी कलेक्टर अनिल पटवा आदि ने अपने संबोधन में कहा कोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर को सुंदर और रमणीय बनाने में तीन वरिष्ठ समाज सेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है उनमें मोहन सिंह जी भंसाली ओम प्रकाश जी सोनी और राजू भाई मिस्त्री उनके लगातार अथक प्रयासों और मेहनत का परिणाम है कि यहां पर निर्माण कार्य हो या पर्यावरण क्षेत्र में पेड़ पौधे को लगाना उन्हें विकसित करना हो कई संकटों का सामना करते हुए बाबा भोलेनाथ के इस स्थल को स्वच्छ और सुंदर बनाने का काम किया है आज यह क्षेत्र प्राचीन चमत्कारिक देवाधिदेव महादेव कोटेश्वर महादेव का स्थान होने के साथ-साथ गुरु गोरखनाथ मंदिर हनुमान जी का मंदिर सभी दानदाता और आप जैसे सहयोगियों की मदद से भव्य स्थल के रूप ले रहा है।
पूर्व सरपंच प्रतिनिधि श्री इंदर सिंह चौहान ने कहा कि नई समिति द्वारा कोटेश्वर महादेव के दर्शन उपरांत श्रद्धालुओं के लिए इस परिक्षेत्र में दो-तीन सेट का निर्माण किया जाएगा जिसमें श्रद्धालु कुछ समय विश्राम या भोजन आदि की व्यवस्था उसमें बैठकर कर सकें। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ समाज सेवी मोहन सिंह भंसाली ने कहा कि बाबा भोलेनाथ की सेवा करने का बाबा ने हमें अवसर प्रदान किया है हमने बाबा के क्षेत्र को अच्छा से अच्छा बनाने के लिए जो प्रयास किया जाना था वह प्रयास निरंतर जारी रहा और आज भी अंतिम समय तक हमारा तन और कोटेश्वर महादेव के चरणों में सेवा के लिए समर्पित हैं। आज से कोटेश्वर महादेव में निर्माण आदि कार्यों के लिए नई समिति सेवा कार्य में जुटे की वहीं हम भी कम से कदम मिलाकर समिति के साथ हैं पर हमारा अब ज्यादा समय इस मंदिर परिक्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण को लेकर मुख्य रूप से रहेगा।
अंत में आभार व्यक्त करते हुए सरपंच प्रतिनिधि श्री राम सिंह जाट ने कहा कि आज त्रिशूल स्थापना कर बाबा कोटेश्वर महादेव के प्रति हर व्यक्ति के मन में लगातार भाव जागृत बना रहे यह त्रिशूल एक पर्यटक के रूप में श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धालुओं के लिए रहेगा। श्री जाट ने त्रिशूल स्थापना समझ में पधारे सभी का धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत मोरखेड़ा द्वारा कोटेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र के विकास के लिए जो सहयोग होगा वह किया जाएगा ।