
***************
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आलोट क्षेत्र में पांच स्वास्थ्य केदो की सौगात दिलाई गई थी जिनका शिलान्यास करने आज क्षेत्रीय सांसद श्री अनिल फिरोजिया आलोट पहुंचे उन्होंने मंच से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी का धन्यवाद ज्ञापित किया इस दौरान प्रधानमंत्री ने कार्यकाल का जिक्र किया और कहा कि प्रधानमंत्री जी ने शपथ ली थी ओर कहा मेरी सरकार गरीब मजदूर किसान की सरकार आज केंद्र और राज्य सरकार गरीबों के हित में प्रदेश व देश में आने को कार्य कर रही है फिरोज ने आलोट क्षेत्र में बी.पी.एच. युनिट , उप स्वास्थ्य केंद्र भवन लसूडिया खेडी , उप स्वास्थ्य केंद्र भवन जोयन , उप स्वास्थ्य केंद्र रीछा , उप स्वास्थ्य केंद्र मरिया खेड़ी विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री अनिल फिरोजिया ,जिला योजना समिति सदस्य श्री राजेन्द्रसिंह लूनेरा , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लाला बाई शंभुलाल परिहार , पूर्व विधायक श्री जितेन्द्र गेहलोत , अध्यक्ष जनपद पंचायत आलोट, श्रीमति मुन्ना कुंवर कालूसिंह परिहार , जिला पंचायत सदस्य श्रीमति रानी विनय जी पितलिया , श्री मोहन पाटीदार सदस्य जनपद पंचायत ,श्री उपेन्द्रसिंह यादव सदस्य अन्त्योदय समिति , श्री दिलीपसिंह डोडिया , मण्डल अध्यक्ष , लाल मंडल अध्यक्ष विशाल काला, श्रीमती ममता कुमार विमल जैन , श्री महेंद्र सोलंकी उपाध्यक्ष सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश पोरवाल श्रीमति शोभाकुवंर गोविन्द डोडिया सरपंच रीछा , श्रीमति गीताबाई कालूराम जी उप सरपंच रीछा , श्रीमति रूकमणीबाई सरपंच जोयन , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उकार पाटीदार श्री रतनसिंह आंजना पूर्व सरपंच जोयन , श्रीमति पुष्पा बाई बबलूजी धाकड सदस्य जनपद पंचायत आलोट , श्रीमति विमलकुंवर जी सिसोदिया सरपंच लसूडिया खेडी , श्री राहुलपाटीदार उप सरपंच लसूडियाखेडी महामंत्री अनिल पोरवाल आदि के उपस्थिति में किया गया । कार्यक्रम के दौरान , डॉ. रबीन्द्र कुमार पाल , एसडीएम श्री सुनील कुमार जायसवाल , तहसीलदार सोनम भगत , श्रीमति सरला वर्मा , कामिनी मालवीय आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम संचालन भाजपा नेता राहुल राका ने किया कार्यक्रम के अंत में आभार सांसद प्रतिनिधि श्री जितेन्द्र काला ने माना ।