रूपावली में पड़ोसी कि जमीन पर दबगई से किया अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया

*************
रूपावली। मंदसौर जिले एवं तहसील अंतर्गत रुपावली गांव में दबंगई के बल पर अनुसूचित जाति के परिवार की निजी जमीन पर पड़ोसी द्वारा किया गया कब्जे को नायब तहसीलदार ने दल बल सहित के साथ मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण हटवाया गया।
ज्ञात हो की पीड़ित परिवार पिछले कई दिनों से अवैध कब्जे को लेकर थाने व तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहा था। न्यायालय नायब तहसीलदार के द्वारा 11 सितंबर 2023 को दिये गये फैसले के अमल में नायब तहसीलदार राकेश बारदे,राजस्व निरीक्षक नारायण चौहान,पटवारी नानूराम पाटीदार,दिलीप सिंह सहित अन्य पटवारी, कोटवार व थाना प्रभारी अफजलपुर समरथ सिनम बल सहित की उपस्थिति में कब्ज़ा पीड़ित परिवार को दिलाया गया।
पुलिस बल की उपस्थिति में जेसीबी मशीन के द्वारा अवैध कब्जे को हटवाकर पीड़ित परिवार को कब्ज़ा दिलाया गया व सीमेंट पोल लगाकर सीमांकन कर पड़ोसी कि जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाई गई।