समाचार मध्यप्रदेश नीमच 13 अगस्त 2025 बुधवार

///////////////////////////////
मनासा में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सम्पन्न ,63 मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
नीमच 12 अगस्त 2025, शासकीय आयुर्वेद औषधालय मनासा द्वारा जिला आयुष अधिकारी डॉ. आशीष बोरना के निर्देशन में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर मंगलवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनासा में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, उदर रोग, विबंध, श्वास,कास,प्रतिश्याय, रक्त अल्पता, उच्च रक्तचाप,स्त्रीरोग, मधुमेह आदि बिमारियों की जांच कर निशुल्क औषधिया वितरित की । साथ ही गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के लिए स्वस्थ आहार के बारे मे जानकारी दी एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए मौसमी बीमारी से बचाव के बारे में बताया। शिविर में कुल 63 हितग्राहियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया
शिविर में डॉ मदनलाल पाटीदार ने अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर अयोध्या प्रसाद अहिरवार श्रीमति नीरूबाला, श्रीमति रेखा बैरागी ने भी सहयोग किया।
===============
हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अंतर्गत प्रतियोगिताएं सम्पन्न

============
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत
सभी निकायों, मण्डियों, परिसरों में स्वच्छता के कार्य करें-श्री चंद्रा
टी.एल.की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
नीमच 12 अगस्त 2025, हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत जिले की सभी नगरीय निकायों के सभी वार्डो और मण्डी परिसरों में स्वच्छता के लिए श्रमदान की गतिविधियॉं आयोजित की जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी सीएमओ और मण्डी सचिव को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, तीनो एसडीएम, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित गतिविधियों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए, कि सभी नगरीय निकायों के वार्डो में तिरंगा जागरूकता रैली, विभिन्न विद्यालयों में प्रतियोगिताए एवं स्वच्छता की गतिविधियॉं आयोजित की जाए। इन गतिविधियों में अधिकाधिक जन सहभागिता सुनिश्चित की जाए।
बैठक में कलेक्टर ने नीमच मण्डी में सभी उपजों की खरीदी प्रक्रिया ई-मण्डी प्रणाली के माध्यम से करने के निर्देश दिए। उन्होने उप संचालक कृषि को एक सप्ताह में 10 हजार ऋणी एवं 2 हजार अऋणी किसानों को फसल बीमा योजना तहत पंजीयन करवाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने नोडल जिला अधिकारियों से कहा, कि वे अपने आवंटित गांवों के भ्रमण दौरान स्वास्थ्य , शिक्षा, आंगनवाडी केंद्रों का निरीक्षण एवं समीक्षा अवश्य करें। उन्होने कहा, कि बुधवार को सीएचओ स्तर पर आयुष्मान पंजीयन शिविर आयोजित किए जा रहे है, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से शेष रहे हितग्राहियों को मोबलाईज कर इन शिविरों में लाकर उनके आयुष्मान कार्ड बनवाए।
कलेक्टर ने समग्र ईकेवायसी के कार्य को शतप्रतिशत सेचुरेशन मोड पर ले जाने के निर्देश देते हुए कहा, कि नगरीय निकायों में बहुत ही कम समग्र ई-केवायसी शेष रहे है। सभी निकाय ई-केवायसी का शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करवाएं। जनपद नीमच, जावद, मनासा को 10 हजार समग्र ईकेवायसी इस सप्ताह करवाने के निर्देश दिए।
=============
//हर घर तिरंगा अभियान//

जिला पुलिस ने नीमच में निकाली वृहद तिरंगा वाहन रैली

इस वाहन रैली में नीमच के बैंड द्वारा प्रस्तुत आजादी के तरानों और देशभक्ति के गीतों से नीमच शहर गूंज उठा। तिरंगा वाहन रैली शा.बा.उ.मा.विद्यालय क्रमांक-2 नीमच से प्रारंभ होकर फवारा चौक, कमल चौक, टैगोर मार्ग, भारत माता चौराहा, पुस्तक बाजार, घण्टा घर, ना बाजार, होते हुए बारादरी एवं शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए वापस शा.बा.उ.मा.विद्यालय क्रमांक-2 नीमच पर आकर रैली का समापन हुआ।
इस मौके पर नीमच के रक्षित निरीक्षक श्री विक्रम सिंह, सूबेदार सुश्री सोनू बडगुर्जर थाना प्रभारी एवं पुलिस अधिकारी, पुलिस जवानों, शौर्या दल, एन.सी.सी. केडेट्स एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
=============
स्वतंत्रता दिवस पर ड्राय डे रहेगा
नीमच 12 अगस्त 2025 कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को जिले की समस्त कंपोजिट मदिरा दुकाने, एएफएल.7 फुटकर सेनिक केंटिन तथा एफएल.2, रेस्तरा बार एवं एफएल 3, होटल, बार बंद रखने तथा मदिरा का विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित करने संबंधी आदेश जारी किया गया है। उक्त आदेश का कडाई से पालन करने के निर्देश दिए गए है।
==============
बालिका अशरीन को उपचार के लिए मिली 10 हजार रूपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से उपचार सहायता का प्रकरण तैयार कर भेजने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने की जनसुनवाई-75 आवेदको की सुनी समस्याएं
नीमच 12 अगस्त 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा मंगलवार को जनसुनवाई में बघाना निवासी बालिका अशरीन के के एक माह के उपचार का खर्च 10 हजार रूपये तत्कालिक आर्थिक सहायता के रूप में रेडक्रास से दिलाया है। साथ ही इस बालिका के सम्पूर्ण इलाज के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से उपचार सहायता का प्रकरण तैयार कर भेजने के निर्देश उप संचालक सामाजिक न्याय नीमच को दिए हैं।
बघाना निवसी शहीदा पति अब्दुल हमीद ने जनसुनवाई में कलेक्टर से भेट कर अपनी पुत्री अशरीन के महंगे इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया। अशरीन को निजी अस्पताल में 720 रूपये प्रति इंजेक्शन के मान से प्रतिदिन एक-एक इंजेक्शन लगता है। इसका खर्च वहन करने में बालिका के माता-पिता ने असमर्थता जताते हुए मदद का अनुरोध किया। इस पर कलेक्टर द्वारा बालिका के एक माह के उपचार का खर्च 10 हजार रूपये तत्काल रेडक्रास से प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री सहायता कोष से बालिका को उपचार सहायता प्रदान करने का प्रकरण तैयार कर, भिजवाने के निर्देश भी उप संचालक सामाजिक न्याय नीमच को दिए है।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए 75 आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण समय-सीमा में करवाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, एसडीएम संजीव साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिह धार्वे सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में अमरपुरा के ईश्वरलाल, जाट के ललीत, भगवानपुरा के अजय कुमार, सरवानिया बोर के विक्रमसिह, गोविंदसिह, कुकडेश्वर के ओमप्रकाश, केलूखेड़ा के बालुराम, नीमच सिटी के अनुपसिह गेहलोत, अम्बेडकर कॉलोनी नीमच की गंगाबाई, नीमच के मोनल जैन, जीरन के देवीलाल, बोरखेड़ी के रामलाल, भाटखेड़ी की सागरबाई, डसानी के घीसालाल ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
इसी तरह बांसखेड़ी की गुड्डी बाई, खजुरी की रूपलक्ष्मी, सगरग्राम के अवेश, कमलकुमार, आलोरी के महेन्द्रकुमार, कानका के बाबूलाल, कुम्हारा गली नीमच के सलीम खान ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किए। जिस पर कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने प्राप्त आवेदनों पर समय सीमा में संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए।
================
रतनगढ़ में छात्राओं ने बनाई भारत के नक्शे की प्रतिकृति
नीमच 12 अगस्त 2025, हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल रतनगढ़ जिला नीमच में मंगलवार को स्कूली छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ भारत के नक्शे की प्रतिकृति बनाई गई। इस दौरान प्राचार्य रविंद्र सिंह राय सहित समस्त शिक्षकगण व निकाय कर्मचारी भी उपस्थित थे।
===============
नीमच शहरी क्षेत्र में आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिकाओं के पद की अनन्तिम चयन सूची जारी
ऑनलाईन दावा आपत्तियॉं आमंत्रित
नीमच 12 अगस्त 2025, महिला एवं बाल विकास परियोजना नीमच शहरी में रिक्त पद पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं की अनन्तिम सूची केन्द्र क्र. 16 वार्ड क्र. 11, केन्द्र क्र. 45 वार्ड क्र. 27, केन्द्र क्र. 46 वार्ड क्र. 27, केन्द्र क्र. 84 वार्ड क्र. 17, केन्द्र क्र.-महू रोड़ मधेपुर बालाजी वार्ड क्र. 17, व केन्द्र क्र. 34 वार्ड क्र. 21 के रिक्त पद की पूर्ति हेतु खण्ड़ स्तरीय चयन समिति की बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपखण्ड़ नीमच की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी कर दी गई हैं। यदि किसी अभ्यार्थी को चयन सूची पर कोई आपत्ति हो, तो वह अपनी आपत्ति प्रकाशित अनन्तिम सूची के विरूद्ध दावा, आपत्ति एम.पी. ऑनलाईन द्वारा चयन पोर्टल पर सूची प्रकाशित होने की तिथि से 7 दिवस के अंदर प्रस्तुत कर सकता हैं। आवेदनकर्ता (अभ्यर्थी) का दावा आपत्ति, आवेदन कार्यालय में ऑफलाईन (हार्डकॉपी में) नहीं मान्य नहीं होगा। अतः दावा, आपत्ति केवल संबंधित अभ्यार्थीयों दरा ऑनलाईन दर्ज किया जा सकता है।
=========
एच.आई.वी. जागरूकता हेतु सघन अभियान का शुभारंभ
जागरूकता रैली के माध्यम से दिया संदेष ।
नीमच दिनांक 12.08.2025 । राज्य स्तर से प्राप्त निर्देषानुसार पूरे प्रदेष के साथ नीमच जिले में भी एच.आई.वी. जागरूकता हेतु सघन अभियान का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर जनजागरूकता रैली का आयोजन , रांगोली निर्माण , एवं अन्य जागरूकता गतिविधियों का आयोजन भी किया गया । रैली को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संगीता भारती,,सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेन्द्र पाटील, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.सिसोदिया, नोडल अधिकारी डॉ. मनीष यादव, डॉ तनु जैन ने रैली को हरी झंडी दिखाकर जिला चिकित्सालय से रवाना किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. मनीष यादव ने बताया कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन के निर्देषानुसार प्रदेष में 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक एच.आई.वी. एड्स जागरूकता हेतु विषेष सघन जागरूकता अभियान का आयेाजन किया जा रहा है। यह एक आंकाक्षी अभियान होकर इस अभियान में 15 से 49 आयुवर्ग के व्यक्त्यिों में एच.आई.वी के प्रति जागरूकता हेतु विषेष प्रयास किये जायेंगे। जागरूकता रैली में एच.आई.वी. के कारण , लक्षण और इससे बचने के तरीके के बारे में नारो एवं तख्तीयों के माध्यम से जागरूक किया गया। रैली जिला चिकित्सालय नीमच से प्रारंभ होकर एस.पी. आफिस , फव्वारा चौक, बस स्टैण्ड , कमल चौक , फ्रुट मार्केट होते हुए पुनः जिला चिकित्सालय पर समाप्त हुई । रैली में विहान सी.एच.सी. ,लक्ष्यगत हस्तक्षैप परियोजना स्वयंसेवी संस्था , ए.आर.टी. केन्द्र का स्टाफॅ उपस्थित था।