
**************
मनासा-राष्ट्रीय सेवा योजना पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर का जिला स्तरीय चयन प्रकिया का आयोजन शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा जिला नीमच में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एम.एल. धाकड़, एनसीसी प्रभारी डॉ. जीके कुमावत, पुर्व कार्यक्रम अधिकारी प्रो.संजय पंवार, कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आशा पटेल थे। एनएसएस जिला संगठक प्रो. अरुण कुमार चौरसिया ने विभिन्न चयन प्रक्रिया बिंदु एवं विस्तार से कार्यक्रम के बारे में बताया। सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं युवा के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर अतिथियों द्वारा रोली तिलक लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। नीमच जिले के विभिन्न कॉलेज से चयनित स्वयंसेवको ने सहभागिता की। चयन प्रकिया में जिला स्तर पर स्वयंसेवकों का चयन विभिन्न पैमानों पर किया गया जिसमें सांस्कृतिक, ड्रिल परेड, पैदल मार्च, दौड़ आदि। जिसमें जिला स्तर से विश्वविद्यालय स्तर पर शासकीय आर.वी. कॉलेज मनासा से पायल शर्मा, कोमल पाराशर एवं पीजी कॉलेज नीमच से सिद्धि धाकड़ का चयन, चयन समिति द्वारा किया गया। प्रतीक्षा सूची में मनीष एव्ं ज्योति बैरागी है l अब यह तीनों विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली चयन प्रक्रिया में नीमच जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।