मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मन्दसौर 01 सितम्‍बर 2023

****************************

लायन अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन का बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जन्मदिन


मन्दसौर। जन्मदिन पर खुशियों से भर जाए आपका आंगन सारा। इन शब्दों के साथ लायन अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन को डॉ. देवेन्द्र पुराणिक द्वारा तिलक लगाकर मंत्रोच्चार के साथ, सभी लायन साथियों ने पुष्पमाला पहनाकर  उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की। लायन डॉ. गोविन्द छापरवाल द्वारा डॉ. मजहर हुसैन का सुंदर फोटोग्राफ भेंट करते हुए कहा कि ईश्वर से हम प्रार्थना करते है कि आपकी प्रार्थना भगवान पूरी करे और जिंदगी सुखमय और दीर्घायु बनावे।
जीएमटी कॉर्डिनेटर लायन जितेन्द्र मित्तल ने बधाई संदेश देते हुए कहा कि जिदंगी आपकी रोशन रहे और नेत्र चिकित्सक के रूप में सितारों से चमके। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक सोलंकी ने इस शुभ अवसर पर कहा कि आपका जीवन आनन्द से भरा रहकर प्रतिक्षण आपकी सफलता को चूमे। पमनानी चिकित्सालय एवं रिसर्च सेंटर के संचालक लायन डॉ. सुरेश पमनानी ने शुभकामना देते हुए कहा कि पिछला छोड़ते हुए आने वाले कल के साथ उत्साह और उमंग से झूमो, फूलों सा महको और सबसे मोहब्बत करते रहो।
सभी लायन साथियों ने बधाई और शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन पर लायन क्लब द्वारा स्मृति स्वरूप भेंट प्रदान करी। डॉ. देवेन्द्र पुराणिक ने देश की आजादी के क्रांतिकारी नायकों के चित्र की तस्वीर भेंट की।
इस अवसर पर लायन सुभाष बग्गा, जितेन्द्र पोरवाल, सुनील विजयवर्गीय, विकास भण्डारी, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, आशीषसिंह मण्डलोई, अभिभाषक गौरव रत्नावत, सिद्धार्थ पोरवाल, मयंक गांधी उपस्थित थे।
लायन अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि 5 सितम्बर को वृहद रूप से इस वर्ष हुए सेवानिवृत्त शिक्षकों का नूतन स्कूल में सम्मान किया जायेगा।

===========================

मृत व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से काटे – कलेक्टर श्री यादव
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

मन्दसौर 31 अगस्त 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में सुशासन भवन के सभा कक्षमें साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई । बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों कीमृत्यु हो चुकी है एवं उनके नाम मतदाता सूची में है उन्हें तुरंत काटे। साथ ही मतदाता सूची में नाम 11सितंबर तक जुड़वा एवं कटवा सकते हैं । सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन विभागों केनिर्माणाधीन कार्य अधूरे हैं उन्हें जल्द पूरा करें । कार्य मे लापरवाही ना करें । जो नए निर्माण कार्य करना है
उनकी निविदाएं निकालकर कार्य जल्द प्रारंभ करें । बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम,अपर कलेक्टर श्री विशाल कुमार चौहान एवं जिलाधिकारी उपस्थित थे।

========================

स्कूल में दिलाई गई मतदान की शपथ

मंदसौर 31 अगस्त 23/ जिले में मतदाताओं को जागरूक अभियान के तहत स्कूल में मतदाताओं कोमतदान की शपथ दिलाई गई । शपथ हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यहशपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्षएवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषाअथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”।

तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यहगतिविधि हाट बाजार, मेलो, चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना,मतदान का महत्व, लोकतंत्र का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।

====================

जिला टास्‍क फोर्स की बैठक आज

मंदसौर 31 अगस्‍त 23/ मुख्‍य‍ चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलाटास्‍क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक 1 सितम्‍बर को कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव कीअध्‍यक्षता में कलेक्‍टोरेट सभागृह में प्रात: 11 बजे आयोजित की गई।

=============================

लाड़ली बहना योजना की मासिक किश्त 10 सितम्बर को बहनों के खाते में जमा होगी
मंदसौर 31 अगस्‍त 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कहा कि बहनों के सामाजिक,आर्थिक, राजनैतिक सशक्तिकरण के लिए दिन-रात प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहनायोजना की आगामी मासिक किश्त की राशि 10 सितम्बर को बहनों के खाते में डाली जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैंने बहनों के जीवन में सुख-समृद्धि लाने के लिए और उनके घर-आंगनको खुशियों से भरने का संकल्प लिया है। प्रदेश में बहनों के सम्मान और सुरक्षा के लिए लगातार कार्यहो रहा है। महिला सशक्तिकरण मेरे जीवन का मिशन है। किसी बहन की आंख में आँसू नहीं रहने दूंगा।राखी के पावन पर्व पर मेरी कामना है कि बहनों की जिन्दगी आनंद और प्रसन्नता से भरपूर रहे।

========================

मुझे मेरा संकल्प याद है’ अभियान का आयोजन 7 सितम्‍बर तक
प्रदेश के विभिन्‍न पर्यटन स्थलों पर होंगी गतिविधियां

मंदसौर 31 अगस्‍त 23/ प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति श्री शिव शेखर शुक्ला द्वारा बताया किप्रदेश के पर्यटन स्थलों पर आने वाली महिला पर्यटकों में सुरक्षा और सहजता का भाव उत्पन्न करने के उद्देश्यसे मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना का संचालन किया जा रहा है।इसी के अंतर्गत 7 सितंबर 2023 तक 'मुझे मेरा संकल्प याद है’ अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश के 20 संकुलअंतर्गत 50 पर्यटन स्थलों पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे और संकल्प सुरक्षित पर्यटन विषय पर केंद्रित शुभंकर डिजाइन और लघु फिल्म निर्माण प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इच्छुक प्रतिभागी टूरिज्म के सोशल
मीडिया हैंडल्स और www.mptourism.com वेबसाइट के इवेंट पेज पर प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।
विजेताओं को विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर को पुरस्कृत किया जाएगा। संकल्प सुरक्षित पर्यटन अभियान कीगतिविधि के तहत रेडियो धारावाहिक पर्यटन सखी का प्रसारण किया जाएगा। 8 सितंबर तक प्रतिदिन प्रात10:05 बजे और शाम 6:30 बजे आकाशवाणी से इसका प्रसारण होगा। वहीं पर्यटन सखी कार्यक्रम के लिए भीजिलेवार कार्यक्रम घोषित किया गया है। दूरदर्शन द्वारा परियोजना पर अभियान के दौरान विभिन्न स्थलों परगतिविधियों की शूटिंग की जाएगी। और इससे निर्मित पर्यटन सखी डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण 27 सितंबर कोविश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर किया जाएगा।

===================

लोगों को सीएम हाउस हेल्प डेस्क की मदद से बिजली की समस्या से निजात मिली
मंदसौर 31 अगस्त 23/ सीएम हाउस हेल्प डेस्क लगातार फोन के माध्यम से लोगों की समस्याओं कासमाधान कर रहा है। इसी के अंतर्गत मंदसौर जिले की कई लोगों की समस्याओं को हेल्पडेस्क ने सुना औरउनकी समस्याओं का समाधान किया गया। इसी के अंतर्गत मंदसौर जिले के रहने वाले श्री सज्‍जन सिंह नेहेल्पडेस्क में फोन लगाया तथा उनकी समस्या के बारे में जाना। उनकी समस्या इस प्रकार थी आवेदक के ग्राम सेमली में ट्रांसफार्मर खराब है दो माह पहले बिजली विभाग में शिकायत भी कि थी उनकी समस्याओं का
समाधान हुआ। अब इनको कोई भी समस्या नहीं है।
इसी के अंतर्गत मंदसौर जिले के के रहने वाले श्री रामप्रसाद पाटीदार ने हेल्पडेस्क में फोन लगाया तथाउनकी समस्या के बारे में जाना। उनकी समस्या इस प्रकार थी आवेदक के 2 से 3 महीने के बिल ज्‍यादा आरहा है उनकी समस्याओं का समाधान हुआ। अब इनको कोई भी समस्या नहीं है।
इसी के अंतर्गत मंदसौर जिले के के रहने वाले श्री दशरथ सिंह चंद्रावत ने हेल्पडेस्क में फोन लगायातथा उनकी समस्या के बारे में जाना। उनकी समस्या इस प्रकार थी आवेदक के बिजली बिल ज्‍यादा आ रहा हैउनकी समस्याओं का समाधान हुआ। अब इनको कोई भी समस्या नहीं है।
इसी के अंतर्गत मंदसौर जिले के के रहने वाले श्री नारायण सिंह राजपूत ने हेल्पडेस्क में फोन लगायातथा उनकी समस्या के बारे में जाना। उनकी समस्या इस प्रकार थी आवेदक के ग्राम में बिजली के तार रोड़ परपडे रहते है उनकी समस्याओं का समाधान हुआ। अब इनको कोई भी समस्या नहीं है।

========================

11 सितंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए कर सकेंगे आवेदन

भारत निर्वाचन आयोग ने फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-

2023 अंतर्गत दावा-आपत्ति के लिए आवेदन करने की बढ़ाई तिथि
मंदसौर 31 अगस्‍त 23/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि भारतनिर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गतदावा-आपत्ति के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब कोई भी नागरिक मतदाता सूची मेंनाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए 11 सितंबर तक आवेदन कर सकता है।

मुख्य निर्वाचनपदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत दावा-आपत्ति के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहले अंतिम तिथि 31 अगस्तनिर्धारित की गई थी। प्रदेश में फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू हुई थी।

11 सितंबर तक प्रत्येक कार्य दिवस में बीएलओ मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे

मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण -2023 के अंतर्गत 11 सितंबर तक दावा-आपत्ति के आवेदन लिए जाएंगे। प्रत्येक कार्य दिवस पर कार्यालयीन समय में प्रदेश के सभी बीएलओअपने-अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिएआए आवेदनों को प्राप्त करेंगे।

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि जिन नागरिकों का नाम मतदाता सूची मेंनहीं जुड़ा है वे ऑनलाइन आवेदन कर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं, इसके लिएनागरिकों को voters.eci.gov.in अथवा Voter Helpline APP के माध्यम से आवेदन करना होगा।साथ ही जो नागरिक 1 अक्टूबर 2023 की तारीख पर 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं वे अपना नाम
मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए 11 सितंबर तक अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं।

22 लाख 95 हजार 554 आवेदन हुए प्राप्त

प्रदेश में 2 अगस्त से शुरू हुए मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 केअंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए अब तक 22 लाख 95 हजार 554आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6 के 12 लाख 8 हजार 515 आवेदन, फॉर्म-7 के 3 लाख 15 हजार 163 और फॉर्म-8 के 7 लाख 71 हजार 876 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

=========================

तेज दिमाग और शारीरिक स्फूर्ति के लिये बच्चे नियमित योग करें-योग गुरू सुरेन्द्र जैन
रोटरी क्लब ने बालागंज स्कूल में योग पर कार्यशाला आयोजित की

मन्दसौर। रोटरी क्लब द्वारा बालागंज माध्यमिक विद्यालय में कार्यशाला आयोजित कर बच्चों को नियमित योग करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में योग गुरू सुरेन्द्र जैन उपस्थित थे। इस दौरान पूर्व मंडलाध्यक्ष गजेन्द्र नारंग के सौजन्य से कैडबरी कुकीज़ भी बच्चों को वितरित की गई।
योग गुरू श्री जैन ने कहा कि अक्सर बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है। ध्यान केंद्रित न कर पाने के कारण वह याद किए हुए पाठ भूल जाते हैं। बच्चे कई बार खेलने के दौरान भी अत्यधिक थक जाते है। मानसिक शांति, तेज दिमाग और शारीरिक स्फूर्ति के लिये बच्चों को नियमित योग क्रिया करनी चाहिये। आपने कहा कि बच्चों को शारीरिक और मानसिक विकास के लिए  रोजाना कम से कम 30 मिनट योग करना चाहिए। आजकल पढ़ाई-लिखाई को लेकर बच्चे भी काफी तनाव महसूस करते हैं मोबाइल भी बच्चों की दिनचर्या को बिगाड़ रहा है। फिल्ड गेम की बजाय बच्चे मोबाइल गेम की ओर आकर्षित हो रहे है जो उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर कर रहा है। बच्चे कुछ योग कर के अपने मन को शांत कर सकते हैं। इससे बच्चों में एकाग्रता भी बढ़ेगी जिससे उनका मन भी पढ़ाई में लगेगा। आपने ताड़ासन, भुजंगासन, अनुलोम-विलोम, कपालभाति, ध्यान सहित अन्य योगाभ्यास के बारे में जानकारी दी।
स्वागत उद्बोधन देते हुए क्लब अध्यक्ष पवन पोरवाल ने बताया कि याददाश्त और तेज दिमाग के लिए बच्चों को योगासन का अभ्यास नियमित तौर पर करना चाहिए।  जिससे मानसिक शांति मिलेगी, याददाश्त तेज होगी और एकाग्रता में सुधार हागा।
इस अवसर पर क्लब सीईओ सीए दिनेश जैन, ट्रेनर प्रवीण उकावत, उपाध्यक्ष मनीष गर्ग, योगा ट्रेनर प्रीति जैन, विद्यालय प्राचार्य शोभा दुबे उपस्थित रही। आभार क्लब सचिव अनिल चौधरी ने माना।

============================
रक्षाबंधन पर्व पर रक्षा सूत्र की महत्ता समझे- श्री पारसमुनिजी
मंदसौर। रक्षा बंधन पर्व केवल भाई बहन का ही पर्व नहीं है। जैन आगमों में भी इस पर्व की महत्ता बताई गई है। प्राचीनकाल से रक्षा सूत्र बांधने की परंपरा चली आ रही है। यह आवश्यक नहीं है कि बहन ही भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे। रक्षा सूत्र एक भाई दूसरे भाई की कलाई पर भी बांधकर एक दूसरे की रक्षा का वचन दे सकता है। क्षत्रिय अपने शस्त्र पर रक्षा सूत्र बांधते है, क्योंकि शस्त्र ही क्षत्रिय की रक्षा का साधन है, इसलिये रक्षा सूत्र की महत्ता को समझे।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में कहे। आपने बुधवार को धर्मसभा में कहा कि वैदिक दर्शन में बताई गई राजा बलि व वामन अवतार की कथा की भाति जैन आगमों में विष्णुमुनिजी की कथा का वृतान्त है जो कि रक्षाबंधन पर्व से जुड़ा है। उन्होनंे जैन धर्म के श्रावकों व संतों की रक्षा की थी वे चक्रवर्ती सम्राट महापद्मजी के सांसारिक भाई थे और उन्हें कई लब्धियां प्राप्त थी।
डोर का नहीं रिश्तों का महत्व है- सत श्री कहा कि रक्षाबंधन पर्व पर रक्षा सूत्र बांधते समय भाई व बहन एक दूसरे की मदद करने का संकल्प लेंगे तो ही रक्षाबंधन पर्व मनाना सार्थक होगा। भाई यदि गरीब है तो बहने भी उसकी मदद कर सकती है। भाई को भी चाहिये  कि वह बहनों में फर्म नहीं करे अर्थात जो बहन अमीर है उसे ज्यादा महत्व दो और गरीब बहन का सम्मान नहीं हो, ऐसा हमें नहीं करना चाहिए।
————————-
पूण्य कर्मो का संचय करो, पाप कर्मों से बचो-साध्वी अर्हता श्रीजी म.सा.
 मंदसौर। मनुष्य को जीवन में धन, सम्पत्ति, वैभव, यश जो भी मिलता है वह उसके पूजा कर्म के फलस्वरूप ही प्राप्त होता है। मनुष्य का यदि पूण्यकर्म है तो उसे यह सभी बड़ी आसानी से मिल जाते है, ऐसे लोग भाग्यशाली भी कहलाते है तो दूसरी और बहुत अधिक कठिन परिश्रम करने के बावजूद भी व्यक्ति अपना जीवन असर कठिनाई से कर पाता है, ऐसा उसके पूर्व भव के पापकर्म के कारण हो ऐसा संभव है। इसलिये जीवन में पूण्यकर्म संचय करने पर ध्यान दो तथा पाप कर्म से बचे क्योकि पुण्य कर्म अगले भव में भी सुख देते है और पापकर्म कई भव (जन्म) तक आपको दुख देते है।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में कहे। आपने बुधवार को यहां धर्मसभा में कहा कि हमें जो ज्ञान भी मिलता है वह हमारे पूर्व भव के पूण्य का परिणाम है, इसलिये जीवन में ज्ञान की कभी असाधना (अनादर) नहीं करनी चाहिये। आपने कहा कि हमें अग्नि, जल, विद्युत सभी चीजें आवश्यकता के अनुसार ही उपयोग करनी चाहिये क्योंकि इन वस्तुओं के उपयोग का पुण्य भी हमें पूण्य से ही मिलता है। इसलिये जीवन में इन चीजों को व्यर्थ में बर्बाद नहीं करे।
दान पुण्य करो- साध्वी श्री अर्हताश्रीजी ने कहा कि इस जन्म में यदि हमारे पास आवश्यकता से अधिक धन, सम्पत्ति वैभव है तो हम उसका कुछ अंश सधर्मी भाई बहनों की मदद या पात्र व्यक्ति जिसे मदद की  जरूरत है, उस पर खर्च करे। जीवन में अपने हाथ से किया गया दानपुण्य का फल कभी भी व्यर्थ नहीं जाता हैं धर्मसभा के पश्चात पारसमलजी चौहान धारियाखेड़ी वाले व महेन्द्र चौरड़िया परिवार की ओर से प्रभावना वितरित की गई। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।
==========================
श्री साई पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस और रक्षाबंधन पर्व मनाया

मन्दसौर। श्री साई पब्लिक स्कूल दलौदा में राष्ट्रीय खेल दिवस (मेजर ध्यानचंद जयंती) और रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। विद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में कक्षा नर्सरी से द्वितीय तक के विद्यार्थियों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मेजर ध्यानचंदजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
तत्पश्चात नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्ण प्रदर्शन किया गया। आगामी पर्व रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में विद्यालय में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया भाई बहन के प्रेम का प्रतीक यह पर्व सभी धर्म से ऊपर है यह सद्भावना संदेश नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।  पर्व की वास्तविक खुशी समाज में रहने वाले विक्षिप्त समाज जनों एवं असहाय लोगों के साथ मनाने में है इसी संदेश को वास्तविकता देने के लिए शिक्षिका श्रीमती दीपा शर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा राखियां बनाई गई  और विद्यालय द्वारा आयोजित राखी बाज़ार में हस्त निर्मित राखीयों को विद्यार्थियों द्वारा क्रय विक्रय किया गया।  जिससे प्राप्त राशि 8 हजार 700 रुपये को विक्षिप्त महिला आश्रय गृह, मंदसौर मंे सहयोग राशि (दान स्वरूप) प्रदान की गई।
इस अवसर पर संस्था संचालक श्री मोहसिन अख्तर, प्राचार्य श्री नरेंद्रसिंह सोलंकी, उप प्राचार्य श्री मनोज शर्मा एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
======================
श्री ऋषियानंद आश्रम पर श्रावणी उपाकर्म यज्ञोपवीत धारण पर्व मनाया गया

मन्दसौर। तेलिया टैंक के समीप स्थित श्री ऋषियानंद आश्रम पर श्रावणी उपाकर्म यज्ञोपवीत धारण पर्व मनाया गया। इस दौरान आचार्य पं. नरेंद्र कन्हैयालाल पण्ड्या ने संपूर्ण धार्मिक विधि विधान से श्रावणी उपाकर्म यज्ञोपवीत धारण संपन्न कराया। इस दौरान हवन, यज्ञ के पश्चात नारायण, गंगा मैया और भगवान ऋषि आनंद गुरुदेव की आरती की गई तत्पश्चात् प्रसाद वितरण कियागया।
इस अवसर पर आचार्य श्री कन्हैयालाल पण्ड्या ने बताया कि श्रावणी उपाकर्म श्रावण मास की समाप्ति पर पूर्णिमा को प्रातः सरिता सरोवर आदि जहां जो भी जलाशय साधन उपलब्ध हो  स्नान कर के सूर्य नारायण को अर्ध्य देकर, गायत्री मंत्र जाप के पश्चात यज्ञोपवीत धारण कराया जाता है। पूर्व से जो यज्ञोपवीत धारण किए रहते हैं उनका यज्ञोपवीत बदलवाकर नवीन यज्ञोपवीत धारण करते हैं । इसके साथ ही जो प्रथम बार यज्ञोपवीत धारण करना चाहते हैं उन्हें भी यज्ञोपवीत धारण कराया जाता है । आपने बताया कि ब्राह्मण समाज में समस्त शुभ कार्यों का शुभारंभ श्रावणी उपाकर्म से होता है। श्रावणी पपाकर्म पर्व ज्ञान का पर्व है इसके पश्चात भक्ति उपासना और कर्म योग का क्रम आता है। श्रावणी उपाकर्म में पतंजलि योग गुरु बंसीलाल टॉक, नरेंद्र पांडे, श्यामलाल जोशी, भारत लाल जोशी, कन्हैयालाल सोनी, गोपाल सिखवाल, कानजी भाई कुमावत आदि सम्मिलित हुए।

***********************

मासखमण के तपस्वियों का किया सम्मान
मन्दसौर। सकल जैन समाज, महिला प्रकोष्ठ एवं युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के द्वारा मासखमण के तपस्वी श्रीमती जमना कोमल बाफना एवं श्रीमती नीतू अजीत जैन की अनुमोदना करके बहुमान किया गया।
इस अवसर पर सकल जैन समाज के अध्यक्ष प्रदीप कीमती, कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र मेहता, संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा, उपसंयोजक अशोक मारू, महामंत्री सुनील तलेरा, दिलीप रांका, गोपी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजू संचेती, युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री सिद्धार्थ पामेचा, अक्षय मारू, महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री राखी नाहर, शशि मारू, मीना जैन, पद्मा मेहता, चंदा मारू आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}