समाचार मध्यप्रदेश नीमच 10 जुलाई 2023

**************************************
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में अब तक 1,17,480 युवा पंजीकृत
नीमच 9 जुलाई 2023 प्रदेश के युवाओं को उद्योगों के साथ सर्विस सेक्टर में कौशल प्रशिक्षण
देकर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में अब तक
लगभग 1 लाख 17 हज़ार 480 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया है। इस योजना में अब तक 11 हज़ार
296 प्रतिष्ठानों ने अपना पंजीयन कराया है। अब तक कुल 37 हज़ार 227 पद प्रकाशित किए गए हैं।
=========================
नीमच जिले में 1069 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन कराया
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजनाओं में नीमच जिले में 1069 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन कराया है।
आगर मालवा ज़िले में अब तक 910 अभ्यर्थियों ,अलीराजपुर में 393, अनूपपुर में 1284, अशोक नगर
में 1870, बालाघाट में 2567, बड़वानी में 811, बैतूल में 1909, भिंड में 2012, भोपाल में 4181,
बुरहानपुर में 557, छत्तरपुर में 3267, छिन्दवाड़ा में 2711, दमोह में 4027, दतिया में 1050, देवास में
1793, धार में 1597, डिंडोरी में 1053, खंडवा में 1490, गुना में 2487, ग्वालियर में 3564, हरदा में 692,
नर्मदापुरम में 1970, इंदौर में 2277, जबलपुर में 4624, झाबुआ में 632, कटनी में 2509, खरगोन में
1713, मण्डला में 1705, मन्दसौर में 2800, मुरैना में 2356, नरसिंहपुर में 3025, निवाड़ी में 694, पन्ना
में 1825, रायसेन में 2448 , राजगढ़ में 2947, रतलाम में 1799, रीवा में 5681, सागर में 5805, सतना
में 5264, सीहोर में 3260, सिवनी में 2365, शहडोल में 2014, शाजापुर में 1839, श्योपुर में 784,
शिवपुरी में 2689, सीधी में 2154, सिंगरौली में 1690, टीकमगढ़ में 1981, उज्जैन में 2607, उमरिया में
1085 और विदिशा में 3644 अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में अपना पंजीयन कराया
है।
===============================
लाड़ली बहना योजना की राशि आज बहनों के खाते में जारी की जाएगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान
इन्दौर से सिंगल क्लिक से डाली जाएगी राशि, लाड़ली बहना सेना भी लेगी शपथ
नीमच 9 जुलाई 2023 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैंने अपनी बहनों को वचन
दिया था कि हर महीने की 10 तारीख को उनके खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि डालूंगा।
बताते हुए प्रसन्नता है कि आज 10 जुलाई को दोपहर एक बजे बहनों के खाते में इन्दौर से सिंगल
क्लिक से राशि डाली जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस दिन लाड़ली बहना सेना भी
शपथ लेंगी, जिससे यह सेना लाड़ली बहना योजना और महिला सशक्तिकरण की बाकी योजनाओं के
भी ठीक से क्रियान्वयन में योगदान दे सकें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहनों से आज 10 जुलाई के
कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की है। कार्यक्रम से प्रदेश के सभी गाँव और वार्ड वर्चुअली जुड़ेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल और इलेक्ट्रानिक मीडिया पर जारी संदेश में यह बात कही।
============================
जिले में अब तक औसत 328 मि.मी.वर्षा दर्ज
नीमच 9 जुलाई 2023, जिले में चालू वर्षाकाल के दौरान अब तक 328मि.मी.वर्षा हुई है। नीमच में
344मि.मी.,जावद में 337मि.मी.एवं मनासा में 303 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में औसत
146.6 मि.मी.वर्षा हुई थी। इसमें नीमच में 90 मि.मी.,जावद में 190 मि.मी.एवं मनासा में 160 मि.मी.वर्षाहुई थी।
जिले में 9 जुलाई 2023 को प्रात:8 बजे समाप्त हुए, पिछले 24 घण्टे में औसत 2.6 मि.मी.वर्षाहुई है। नीमच में
3 मि.मी एवं मनासा में 5 मि.मी.वर्षा हुई है। जावद में कोई वर्षा दर्ज नही की गई।
=====================================
मंत्री श्री सखलेचा ने जावद में युवाओं के साथ किया वृक्षारोपण
नीमच 9 जुलाई 2023, जावद के खोर दरवाजा के पास लगभग 4 बीघा जमीन पर पोल एवं जाली के साथ बाउंड्री बनाकर जावद के युवाओ द्वारा वृक्षारोपण अभियान के तहत श्रमदान कर 121 नीम के पौधे लगाए गए हैं। इस वृक्षा रोपण अभियान के तहत प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने भी जनप्रतिनिधियों के साथ रविवार को पौधारोपण किया। इस मौके पर गणमान्य नागरिक एवं युवा साथी उपस्थित थे।
========================
रतनगढ़ में रोजगार सहायकों ने किया मंत्री श्री सखलेचा का स्वागत
नीमच 9 जुलाई 2023, प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के रविवार को जावद प्रवास के दौरान रतनगढ़ डेरवाले बालाजी पर जावद विधानसभा क्षेत्र के रोजगार सहायकों द्वारा मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर सर्वश्री अशोक सोनी विक्रम , सतीश व्यास, जसवंत बंजारा,पिंकेश मंडोवरा,रतनगढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री कचरू गुर्जर, डिकेन नगर परिषद अध्यक्ष श्रवण पाटीदार, नगर परिषद प्रतिनिधि उपाध्यक्ष शिवानंद छीपा, एवं जावद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित थे।
========================