
************************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
प्रदेशव्यापी हडताल के अंतर्गत रतलाम जिले के पटवारियों का मंच पर सैलाना विधायक श्री हर्ष विजय गेहलोत ने साझा किया। श्री गेहलोत ने पत्रकारों को बताया कि पटवारी साथी विगत एक माह से धरने पर बैठें है लेकिन वर्तमान सरकार किसानों एवं पटवारियों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रही है। 2007 में की गयी घोषणा का आज तक पालन नहीं किया गया। कांग्रेस की सरकार आने पर प्रथम केबिनेट बैठक में कमलनाथजी के वचन के अनुसार पटवारियों की ग्रेड पे बढाने की कार्यवाही करेंगे।
पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार द्वारा प्रेस नोट जारी कर कहा गया है कि कल से न्यूज चैनलों एवं समाचार पत्रों में पटवारियों को 4000 रू अतिरिक्त भत्ता दिये जाने की खबरें प्रसारित की जा रही है जिसका पटवारी संघ खंडन करता है। मध्यप्रदेश शासन की जनसंपर्क विभाग की वेबसाईट पर केबिनेट की हुई बैठक के निर्णयों में पटवारियों को भत्ते दिये जाने संबंधी कोई जानकारी नहीं दी गयी है।है। इस हेतु प्रदेश के समस्त पटवारी संघ के जिलाध्यक्षों द्वारा एकमत से हडताल जारी रखने का निर्णय लिया है।