डोल ग्यारस पर सीतामऊ में हुआ भव्य समारोह, बड़ी संख्या में पहुंचे कान्हा के दर्शन करने भक्त

रियासत कालीन परंपरा अनुसार राजवाड़ा में गार्ड ऑफ ऑनर सलामी दी
सीतामऊ। जल झूलनी एकादशी पर सीतामऊ नगर में भव्य आयोजन हुआ।सांस्कृतिक परंपरा का निर्वहन करते हुए नगर के सभी नागरिकों एवं प्रशासनिक अमले की उपस्थिति में रियासत कालीन गढ़ में गार्ड और ऑनर की सलामी के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।राजवाड़ा चौक स्थित गढ़ में रियासत कालीन गढ़ में पारंपरिक रूप से नगर के मंदिरों से पालकी वैवान में विराजित होकर बाल गोपाल नगर के मुख्य मार्ग सदर बाजार में नगर के सभी मंदिरों से पालकियां शामिल हुई। आजाद चौक, महावीर चौक होते हुए सभी वैवान तालाब चौक पहुंचे, जहां पर भगवान बाल गोपाल का स्नान कराकर भव्य आरती कर प्रसाद वितरण हुआ। तत्पश्चात सभी वैवानों को लेकर पुनः अपने अपने मंदिर पर भक्तों द्वारा जयकारों के साथ पहुंचे जहां भगवान बाल गोपाल को झुलें में विराजमान कर बारी बारी से उन्हें झुलाया और कुशल मंगल कि प्रार्थना कि।नगर में बाल गोपाल के वैवान का जगह जगह नगर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर एवं फल चढ़ाकर स्वागत किया एवं भगवान कृष्ण कन्हैया के दर्शन का लाभ लिया।
धर्म शास्त्रों के अनुसार डोल ग्यारस एकादशी पर प्रभु श्री कृष्ण के जन्म के बाद आने वाली एकादशी तिथि पर मां यशोदा ने घाट पूजन किया था इसी दिन प्रभु ने करवट ली थी ऐसा शास्त्रों में उल्लेख है इसलिए इस एकादशी पर पारंपरिक रूप भगवान कृष्ण को डोल में विराजित कर प्राचीन नदी तालाब आदि में स्नान करवाने की मान्यता है।
सीतामऊ में आयोजित कार्यक्रम में जिला योजना समिति सदस्य अनिल कुमार पांडेय, रामलक्ष्मण सिंह पतलासी, रविंद्र सिंह राठौड़ बाजखेड़ी, नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला, नपं उपाध्यक्ष सुमित रावत, कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर जामलिया दिनेश सेठिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पाटीदार, रमेशचन्द्र मालवीया, संग्राम सिंह डॉ राजमल सेठिया राधेश्याम जोशी राजेंद्र राठौर विधायक प्रतिनिधि पूरण दास बैरागी, नवीन द्विवेदी, सत्यनारायण सोनी काका साकी संजय सोनी अंकित पटवा सहित कई समाज के समाज जन, पत्रकार गण, तहसीलदार नीलेश पटेल, नायब तहसीलदार कन्हैयालाल अग्रवाल थाना प्रभारी आर सी डांगी पुलिस टीम एवं बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।