
**********””””
देश भक्ति गीतों और स्वरचित कविताओं द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न हुआ चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन की कल्चरल विभाग का सुपर संडे कल्चरल इवनिंग प्रोग्राम।
एक बयान में चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के कल्चरल विभाग की सुपर संडे कल्चरल इवनिंग प्रोग्राम की इंचार्ज सुश्री सुषमा बंजारे जी ने बताया कि इस कल्चरल इवनिंग प्रोग्राम को देखने के लिए भारत के अनेकों राज्यों से दर्शक जुड़े थे।सुषमा जी ने बताया कि असम के हैलाकंदी जिले के रहने वाली सष्टी सूत्रधर ने अपने मधुर आवाज में देशभक्ति गाने प्रस्तुत किया ।
सष्टी ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से अपने गानों को इस मंच पर सजाते हुए इस सांस्कृतिक संध्या को जगमगाहट से भर दिया ।और उनके परफॉर्मेंस दर्शकों को बहुत ही अच्छा लगा।
इसी के साथ सुषमा जी ने बताया कि आज के कल्चरल इवनिंग मैं स्पेशल गेस्ट के रूप में उपस्थित थी फाउंडेशन की ऑथर कमेटी की सदस्या डॉ प्रतिमा चामलिंग राय जी।
एक बयान में प्रतिमा जी ने बताया कि चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के कल्चरल विभाग द्वारा चलाया जा रहा “सांस्कृतिक संध्या प्रोग्राम” प्रतिभागियों के लिए एक बहुत ही सुनहरा मौका और एक बेहतरीन मंच है जहां वे अपने प्रदर्शन को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रकाशित कर सकते हैं इससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा और भविष्य में उनके बहुत ही काम आएगा।