समाचार मध्यप्रदेश नीमच 26 सितम्बर 2023

**********************************
मटकी फोड़ में गणेश गार्डन के कान्हा बने नोनू शर्मा
नीमच। गणपति नगर में श्रीगणेशोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रतिदिन कई सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन किए जा रहे है। कार्यक्रम के तहत आज एक दिवसीय डांडिया होगा। बीते 5 दिनों में चेयर रेस, पेयर रेस, रस्सा कस्सी, बलून एक्टिविटीज, बैलेंस एक्टिविटीज आदि कार्यक्रम रखे गए जिसमें रहवासियों ने बड़ चड़कर हिस्सा लिया। आरती में आने वाले अतिथि भी आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से अपने आपको रोक नहीं पा रहे है। रविवार को आयोजित मटकी फौड़ प्रतियोगिता में अतिथि बतौर जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती, वन विभाग के एसडीओ फॉरेस्ट दशरथसिंह अखंड आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। रविवार को मटकी फौड़ प्रतियोगिता में क्षेत्र की महिलाओं सहित बच्चों व पुरूषों ने बडचड़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। अतिथि श्री बाहेती व श्री अखंड ने भी मटकी फौड़ने का प्रयास किया। जानकारी देते हुए एड.केपीएस झाला ने बताया कि रविवार को आयोजित आँखों पर पट्टी बांध मटकी फौड़ प्रतियोगिता में क्षेत्र के नोनू शर्मा ने व नारियल से मनीष चान्दना ने मटकी फौड़ गणेश गार्डन के कान्हा बने। प्रतिदिन आकर्षक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है जिसे देखने आसपास क्षेत्रों से बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित हो रहे है। गणपति विकास समिति के अध्यक्ष एड.केपीएस झाला, गोपाल सिंह सिसोदिया, मनीष चांदना, महेंद्रपाल सिंह सिसोदिया मिक्की भाई, वैभव वैद्य, पिंकेश सेठिया, मदनलाल शर्मा,प्रसन्न परमार, नोनू शर्मा, पुरुषोत्तम बैरागी, बंटू बैरागी, नरेंद्र शर्मा, मनोज शर्मा सहित महिला शक्तियों आदि के द्वारा कार्यक्रम को मूर्तरूप दिया जा रहा है।
=====================
सभी शासकीय सेवकों की आभा आई.डी. बनवाई जाये-श्री जैन
पेंशन व अनुकंपा नियुक्ति का कोई भी प्रकरण लंबित ना रहे-सुश्री मीना
कलेक्टर श्री अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न
नीमच 25 सितम्बर 2023, जिले के सभी विभागों के जिला अधिकारी अपने विभाग के सभीशासकीय सेवकों की आभा आई.डी. बनाना सुनिश्चित करें। किसी भी कर्मचारी का कोई भीस्वत्व भुगतान से लंबित ना रहे, सभी स्वत्वों का समय पर भुगतान हो। यह निर्देश
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए दिए।बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, संयुक्त कलेक्टर कलेक्टर श्री संजीव साहू, श्री राजेशशाह, सुश्री प्रीती संघवी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना सहित जिला अधिकारी एवंविभिन्न कर्मचारी संघों के प्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिए कि सभी विभाग प्रतिमाह अपने विभाग कीपरामर्शदात्री समिति की बैठके नियमित रूप से करें और कर्मचारियों के लंबित प्रकरणों,समस्याओं का निराकरण करें।
बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति और कोई भी पेंशन प्रकरणकिसी भी विभाग में लंबित ना रहे। वेतन एरियर, क्रमोन्नति, समयमान, वेतनमान के प्रकरणभी समय सीमा में निराकृत करें। कर्मचारी कल्याण पर विशेष ध्यान दे। एडीएम ने निर्देशदिए कि जिले के सभी शिक्षकों को जिला शिक्षा कार्यालय से परिचय पत्र जारी किया जावे।
कर्मचारियों व्दारा मांगने पर उन्हें उनकी सेवा पुस्तिका की छायाप्रति प्रदान की जाये। प्रशिक्षणके लंबित मानदेय का भुगतान भी तत्काल करवाया जाए।बैठक में अजाक्स, म.प्र.शिक्षक संघ, म.प्र.तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ सहित विभिन्नकर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने भी विभिन्न मांगों के संबंध में मांग पत्र प्रस्तुत किए।जिस पर उचित कार्यवाही का विश्वास कलेक्टर एवं एडीएम ने दिलाया।
======================
विकास रथ व्दारा प्रदेश के विकास पर केन्द्रित फिल्मों का प्रदर्शन
गांवों में योजनाओं का किया प्रचार प्रसार
नीमच 25 सितम्बर 2023, म.प्र.शासन जनसंपर्क संचालनालय भोपाल व्दारा तैयार करवायेगये विकास रथ‘’ विकास किया है, प्रदेश के विकास पर केन्द्रित, विकास करेंगे’’ थीम पर जिलेमें गांवों, शहरों का भ्रमण कर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियोंका एलईडी के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रहे है।
इसी क्रम में सोमवार को विकास रथ व्दारा नीमच विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धामनियाजागीर, पिपलिया जागीर, गमेरपुरा, रामनगर एवं चीताखेडा का भ्रमण कर, एलईडी के माध्यम सेशासन की विकास फिल्मों का प्रर्दशन कर, योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। भ्रमण दौरानविकास रथ व्दारा म.प्र. तब और अब, म.प्र.में महिला सशक्तिकरण, लाडली बहना सेना, कृषिसिंचाई स्व सहायता समूह, मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना पर आधारित वीडियों फिल्में भीप्रदर्शित की गई साथ ही नीमच जिले के विकास पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन भी कियागया।
विधानसभा क्षेत्र जावद तहसील क्षेत्र के गांव मोरवन, रूपपुरा, मेलानखेडा, चोकानखेडा,लोध, आंकली, केलूखेडा, जूनीबावल, नई बावल एवं नानपुरिया में सोमवार को विकास रथ व्दाराभ्रमण कर म.प्र.शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का फिल्म प्रदर्शन कर,व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।
=====================
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने की ई-जनसुनवाई
मनासा जनपद क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतों के लोगों की सुनी समस्याएं
नीमच 25 सितंबर 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनासा जनपद क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतें फूलपुरा, ढंढेरी, चिकली ब्लॉक,तलाऊ एवं फोफलिया के पंचायतप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से संवाद कर, उनकी समस्याएं सुनी औरजिला अधिकारियों को उनका निराकरण करने के निर्देश दिए।
ई-जनसुनवाई में ग्राम पंचायत फूलपुरा के दुधीखेडा की गौ-शाला में बिजली एवं मवेशियों कोपेयजल की समस्या हल करने, कडीखुर्द में तीन किलोमीटर तक की सडक बीच-बीच में से क्षतिग्रस्तहोने पर रिपेयर करवाने,जूनापानीहाई स्कूल में बाउण्ड्रीवाल बनवाने एवं आंगनवाडी खोलने की मांगकी। चिकली ब्लॉक में पेयजलखराब होने की समस्या पर, कलेक्टर ने पानी की जॉच करवाने केनिर्देश दिए। ढंढेरी के निर्मल बापूलाल मेघवाल ने पीएम सम्मान निधि दिलवाने, तलाउ के ग्राम खेडलीमें कीचन शेड रिपेयर करवाने एवं स्कूल भवन की छत मरम्म्त करवाने एवं बंजारा बस्ती में एकनवीन हेण्डपम्प करवाने की मांग की।
इसी तरह फोफलिया में सरपंच ने बार-बार विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने पर एक और ट्रांसफार्मरअधिक क्षमता का लगवाने, नई आबादी में सडक निर्माण करवाने, जल निगम द्वारा सीसी सडक जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने पर मरम्मत नही कराने से आने जाने में परेशानी होने से संबंधी ध्यानआकृष्ट कराया। इस कलेक्टर श्री जैन ने संबधित विभाग को निर्देश दिए, कि क्षतिग्रस्त सीसी मार्गशीघ्र रिपयेर करवाये। कलेक्टर श्री जैन ने शासन द्वारा संचालित योजना आयुष्मान कार्ड वितरण,पोर्टल पर दर्ज करने, लाडली लक्ष्मी योजना तहत ऑनलाईन नाम मिसमेचिंग न होने पर गैस कनेक्शनपर मिलने वाली सब्सीडी की समस्या पर खाद्य विभाग के अधिकारी को जॉच कर, कार्यवाही करने केनिर्देश दिए।
=====================
आकस्मिक अवकाश एवं मुख्यालय छोडने पर प्रतिबंध
नीमच 25 सितंबर 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बताया कि 30 सितंबर 2023 को मुख्यमंत्री श्रीशिवराज सिह चौहान का नीमच जिले के सरवानिया महाराज नगर परिषद, ग्राम भादवामाता एवं रामपुरामें भ्रमण प्रस्तावित है। कलेक्टर श्री जैन ने मुख्यमंत्री जी के नीमच जिले के 30 सितम्बर 2023को प्रस्तावित भ्रमण को मद्देनजर रखते हुए समस्त जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि वे25 सितम्बर से 30 सितम्बर तक कोई भी जिला अधिकारी किसी भी प्रकार के अवकाश पर न जाएंऔर न ही मुख्यालय छोडेंगे। उक्त अवधि में यदि किसी जिला अधिकारी के व्दारा पूर्व में अवकाशस्वीकृत कराया गया है, तो वह भी कलेक्टर नीमच की अनुमति के बगैर मुख्यालय न छोडे।
=======================
गणपति नगर में चोरो का आंतक, पुलिस गश्त की मांग
नीमच। इन्दिरा नगर के पास स्थित गणपति नगर में बीते दो दिनों से चोरो का आतंक मचा हुआ है। चोरी की नियत से घूमते हुए अज्ञात लोगो को रहवासियों ने देखा गया है। रहवासियों ने बताया कि क्षेत्र में स्ट्रीट लाईटें भी बंद पड़ी है वही अंधेरा होने से क्षेत्र में चौरो की आवाजाही बड़ चुकी है। बीते दिवस क्षेत्र में रात्रि में करीब 4 से 6 की संख्या में चोरो को देखा गया है जो मुंह पर कपड़े बांध कर आये थे । चोरो की चर्चा से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। रहवासियों ने बताया कि अज्ञात लोग देखने में हट्टे कट्टे नजर आ रहे थे वे किसी के साथ भी क्षेत्र में अप्रिय घटना घटित कर सकते है। रहवासियों ने पुलिस से गश्त की मांग की है।
*****************************
नपा जिम्मेदारों की घोर लापरवाही से त्यौहार पर छाया अंधेरा
नीमच। नगरपालिका के जिम्मेदार त्यौहारों पर भी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे है उनकी अनदेखी से श्री गणेशोत्सव पावन पर्व के अवसर पर गणपति नगर क्षेत्र में अंधेरा छाया हुआ है। लिखित व मौखिक जानकारी देने के बाद भी नपा के जिम्मेदारों पर कोई असर नहींहो रहा है। जब जिम्मेदारों से बात करों यह कहकर पल्ला झाड़ा जाता है कि सामान का अभाव है और यह कहते कहते उन्हें 8 दिन बीत गये। गणपति नगर के रहवासियों ने बताया कि क्षेत्र के तीन खंबो जिसमें एक पर लगी एलईडी व दो वेपर लेम्प बंद पड़े है जिससे क्षेत्र में घना अंधेरा छाया हुआ है। क्षेत्र में चोर उठाईगिरों की आवाजाही बड़ चुकी है। रहवासियों में नपा के प्रति गहन आक्रोश देखा जा रहा है।