प्रेस क्लब तहसील सीतामऊ का हुआ गठन, शर्मा अध्यक्ष चौहान संयोजक चुनें गए

प्रेस क्लब तहसील सीतामऊ का हुआ गठन, शर्मा अध्यक्ष चौहान संयोजक चुनें गए

सीतामऊ। नगर के गुरु कृपा होटल पर सीतामऊ तहसील क्षेत्र के पत्रकार एकत्रित हुए जहां पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ राजमल सेठिया संपादक संघ जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मांदलिया अतिथि में सीतामऊ तहसील प्रेस क्लब का गठन किया गया।

जिला संपादक संघ जिलाध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का किया स्वागत –


प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा एवं संयोजक श्री हिम्मत सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि सभी पत्रकारों का धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने हमें जो जिम्मेदारी दी है उसको पत्रकारों के मान सम्मान को बनाए रखने तथा सभी विभाग पत्रकारों का सम्मान प्रदान करें पत्रकारों दुःख दर्द में पत्रकारों का संगठन मजबूती के साथ काम करें ऐसे प्रयास किए जाएंगे।
बैठक को वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर राजमल सेठिया संपादक संघ जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मांदलिया पत्रकार कमलेश शर्मा , देवीदास बैरागी, आदि ने भी संबोधित किया।