मंदसौर जिलासीतामऊ
सेदरा करनाली में चल रही भागवत कथा की हुई पूर्णाहुति

****************
सालरिया- सेदरा करनाली में गांव वासियों के सहयोग से चल रही युग संत श्री गोवर्धन जी जोशी लोट खेड़ी भानपुरा वाले के मुखारविंद से सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा के सातवें दिन श्री जोशी द्वारा श्री कृष्ण सुदामा के चरित्र का वर्णन किया गया महा आरती एवं महाप्रसाद वितरण की गई जिसमें आसपास के गांव के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण कर आरती एवं महाप्रसाद ग्रहण कर भक्ति का लाभ लिया।