पटवारी संघ ने प्रदेश के मुखिया श्री चौहान को सद् बुद्धि देने के लिए राधा बावड़ी हनुमान मंदिर पर किया सुंदरकांड पाठ

***********************
सरकार की अनदेखी से किसानों सहित आमजन परेशान
सीतामऊ। तहसील मुख्यालय के समीप मंदसौर रोड़ स्थित राधाबावडी हनुमान मंदिर परिसर में पटवारी संघ द्वारा प्रदेश की भाजपा सरकार को सद् बुद्धि ने के लिए सुंदरकांड पाठ किया पटवारी अपनी मांगों को लेकर पूर्व में भी कई बार आवेदन निवेदन ज्ञापन कर चुके पर सरकार ने नही मानी कोई मांगे उसी को लेकर मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर पूरे प्रदेश के पटवारियों ने पहले 3 दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर मांगे मनवाने के लिए अवकाश पर गए थे लेकिन सरकार ने नही सुनी नही सुनने का नतीजा रहा की पटवारी संघ द्वारा 28 अगस्त से कलम बंद हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया तब से जिला स्तर पर एक माह से कलम बंद हड़ताल जारी हे वही पटवारियों की हड़ताल से किसान एवं आमजन काफी परेशान हो रहे है लेकिन किसानों की परेशानियां सरकार को क्यो नही दिखाई दे रही हे जबकि प्रदेश के कई विभागों के कर्मचारी ने भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की गई थी उनकी मांगे सरकार ने मान ली गई लेकिन पटवारियों की मांगे नहीं मानी ना ही सरकार के सबंधित राजस्व मंत्री ने पटवारियों की लंबी हड़ताल पर कोई भी निर्णय नहीं लिया एक माह होने आया पर सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी कोई कोई रुचि नही ली गई, ऐसे में किसानों सहित आमजन को परेशानी हो रही।
आमजनता को पटवारी की रिपोर्ट जाति प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण रजिस्ट्री नामांतरण फोती नामांतरण पीएम किसान निधि सीएम किसान निधि जेसी कई ऐसे आवेदन हे जिसमे पटवारी की रिपोर्ट अहम होती हे तहसील कार्यालय में राजस्व सबंधित सारे काम ठप पड़े है किसान आते है हताश होकर चले जाते हे पर सरकार की नींद नही खुल रही है किसानों के हितों को देखते हुवे हड़ताल की सरकार द्वारा अनदेखी से किसानों सहित आमजन को भुगतना पड़ रहा है।
पटवारी संघ ने जिला स्तर से तहसील स्तर पर सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए राधा बावड़ी हनुमान मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ किया गया जिसमे सीतामऊ पटवारी संघ अध्यक्ष चंद्रकांत गहलोत पूर्व अध्यक्ष समरथ बैरागी राजस्व निरीक्षक राजाराम पाण्डे हा हितेश पंवार नितेश घटिया योगेश पाटीदार अरुण तोमर जगदीश बामनिया जगदीश पाटीदार सुंदरलाल धाकड़ विनोद पांडे कचरू लाल बरगद सुभाष मोड़ प्रभुलाल रायका सुभाष बावेल विनोद दिवाकर श्याम सुंदर गौड़ शुभम राठौड़ सहित लगभग तहसीलों के पटवारी सुंदरकांड में मोजूद थे।