24 को पिपलिया में कबीर महोत्सव: भव्य शोभा यात्रा एवं विशाल भजन संध्या का होगा आयोजन

=======================
पिपलिया मंडी।धर्म की नगरी पिपलिया मंडी में 24 फरवरी को विशाल भजन संध्या एवम कबीर महोत्सव का आयोजन नगर के हृदय स्थल झीन मैदान में आयोजित होगा। भजन संध्या के पूर्व साय 5 बजे पोरवाल धर्मशाला से बैंड बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जावेगी जो झीन मैदान पहुंचेगी।
सांय 6 बजे गांधी चौराहा के पास झीन मैदान पर ख्यात नाम पदम् श्री श्री प्रहलाद सिंह टिपानिया,श्री हरप्रीत सिंह गोवा,श्री मुरालाल मारवाड़ा,श्री हेमराज गोयल,पाली राजस्थान, श्री तापस उपाध्याय भोपाल, एवम श्री कबीर परिहार द्वारा विशाल भजन संध्या में शानदार प्रस्तुतियां दी जावेगी। विशाल भजन संध्या समिति एवम समस्त नगर वासियों द्वारा नगर के समस्त धर्म प्रेमियों से भजन संध्या एवम शोभा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म का लाभ लेने की अपील की है।