मंदसौर जिलासीतामऊ

ग्यारह उपवास पूर्ण करने के उपरांत निकला भव्य वरघोड़ा

***************-

तितरोद–श्री आदिनाथ जैन श्वेतांबर संघ तितरोद द्वारा आज पर्युषण पर्व से निरन्तर ग्यारह ग्यारह उपवास पूर्ण करने वाले तपस्वियों का वरघोड़ा धूमधाम से नगर में निकाला गया। तपस्वी पूर्णिमा-मनीष संघवी एवं तपस्वी वर्षा–दीपक पुंवार तितरोद द्वारा ग्यारह दिन उपवास पूर्ण किया जिसके उपरांत वरघोड़ा,,पालना व स्वामी वात्सल्य का आयोजन हुआ ।उक्त आयोजन में बड़ी संख्या में जैन समाजजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}