ऐसे मतदान केंद्र जिसमे भवन बदला है उन केंद्रों का एसडीएम स्वयं भ्रमण करें : कलेक्टर

**********************
निर्वाचन तैयारी के संबंध में कलेक्टर, एसपी ने सीतामऊ विस की समीक्षा बैठक ली
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारी के संबंध में सीतामऊ एसडीएम कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक के दौरान उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि ऐसे मतदान केंद्र जिसमें भवन बदल गया है, उन केंद्रों का स्वयं भ्रमण करें। मतदाता का नाम जोड़ने, हटाने के संबंध डोर टू डोर भी चिन्हित करें। आपराधिक लोगों पर पुलिस कार्यवाही करें। ऐसे लोगों को विशेष तौर पर चिन्हित भी करें। क्रिटिकल मतदान केंद्रों का विशेष तौर पर दौरा करे तथा वहां की व्यवस्थाओं को अच्छे से देखा जाए। एक स्थान पर एक से अधिक अगर मतदान केंद्र हैं, तो उन केंद्रों के बीच में अधिक दूरी नहीं होनी चाहिए। ऐसे केंद्रों पर थाना प्रभारी अवश्य भ्रमण करें तथा वहां की व्यवस्था को देखें। निर्वाचन के संबंध में प्रत्येक जानकारी मौखिक याद होनी चाहिए। बीएलओ के साथ मिलकर बैठक आयोजित करें तथा कार्यों का रिव्यू जरूर करें। शत प्रतिशत हथियार जमा हो इसके लिए सभी थाना प्रभारी ध्यान दे। पंडाल एवं सेंसिटिव क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, एसडीएम श्रीमती गर्ग, थाना प्रभारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद थे।