मतगणना में सर्वाधिक सुवासरा में 22 राउंड मंदसौर व गरोठ में होंगे 20-20 राउंड

मंदसौर:- जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव में मतगणना की दिनांक नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे दोनों ही दलों के उम्मीदवारों सहित कार्यकर्ताओं के दिलों की धड़कन बढ़ गई है तो रातों की नींद चली गई है मंदसौर के पीजी कॉलेज में 3 दिसंबर को मतगणना होना है प्रातः 8:00 बजे से मतगणना होना है जिसमें सबसे पहले डाक मत पत्रों की गणना होगी उसके बाद प्रातः 8:30 से मतगणना के चरण में ईवीएमओ के मतों की गणना शुरू होगी जिले की सुवासरा विधानसभा क्रमांक 226 में सर्वाधिक पोलिंग बूथ 305 हैं जिसमें 22 राउंड में मतगणना होगी जबकि मंदसौर व गरोठ में 20-20 राउंड में मतगणना होना है वही मल्हारगढ़ में 281 पोलिंग बूथ होने पर 21 राउंड में मतगणना होगी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच चारों तरफ जिला निर्वाचन अधिकारी की मॉनिटरिंग में मतगणना होना है चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी मंदसौर में पहली बार मतगणना में महिला अधिकारी कर्मचारियों द्वारा गणना कराई जाएगी।