
********************
ताल –शिवशक्ति शर्मा
आलोट विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज चावला ने अतिवृष्टि के कारण डूब प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर आम जनता को हुए नुकसानी को लेकर तत्काल जिला कलेक्टर को तत्काल दूरभाष पर चर्चा कर और पत्र लिखकर अवगत कराया।
विधायक श्री चावला ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बहने वाली चंबल, लूनी, मलेनी , शिप्रा नदियों के किनारे स्थित खेतों में खड़ी फसलें पूर्ण रूप से जलमग्न होकर नष्ट चुकी है और अधिकांश गांवो में जल भराव के कारण मकान क्षतिग्रस्त होने व पशुधन हानि होने की भी सूचनाएं प्राप्त हुई है। विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान विधायक चावला ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नाथूखेड़ी , कोटकराडिया , और किटखेड़ी गांवो का भ्रमण किया और अवगत कराया की नदियों में अत्यधिक जल स्तर बढ़ने के कारण आसपास स्थित गांव में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है चावला ने तत्काल शासन स्तर से प्राप्त होने वाली राहत /मुआवजा राशि हितग्राहियों को उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया है भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय विधायक मनोज चावला के साथ आलोट शहर अध्यक्ष अभिनव निगम , विधायक प्रतिनिधि कैलाश परमार ग्रामीण जन और किसान साथीगण उपस्थित थे । स्मरण रहे चंबल नदी एवं आसपास के नदी नाले अभी भी उफान पर चल रहे हैं।यह दृश्य देखने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा है।अभी जल स्तर कम होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।नदी और नाले एक समान दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के रास्ते अवरूद्ध है।