चंदवासा चौकी पुलिस द्वारा बलात्कार जेसे जघन्य अपराध मे 12 वर्ष से फरार भेरुलाल बलाई को किया गिरफ्तार

************************-
चंदवासा। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकीता सिंह के कुशल मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी शामगढ राकेश चौधरी व चौकी प्रभारी उनि सुरेन्द्रसिंह सिसोदिया व उनकी टीम द्वारा थाना कोतवाली मंदसौर के प्रकरण क्रमांक मे 202/2009 धारा 363 , 366 ,376 भादवि मे 14 वर्ष पुराने प्रकरण मे 12 वर्ष से फरार ईनामी स्थाई वारंटी भेरुलाल पिता कारुलाल जाति बलाई उम्र 40 वर्ष निवासी आवरा थाना शामगढ को गिरफ्तार करने सफलता मिली है ।
उक्त स्थाई वारंटी भेरुलाल बलाई चतुर चालाक प्रवृति का होकर के जोधपुर तरफ रह कर के मजदुरी कर 12 वर्षो से जोधपुर मे ही फरारी काट रहा था । विश्वसनीय मुखबीर तंत्रो के माध्यम से स्थाई वारंटी के संबंध मे जानकारी निकाल कर के एक टीम तैयार कर जोधपुर भेजी गई थी उक्त टीम व्दारा जोधपुर से स्थाई वारटी भेरुलाल बलाई को गिरफ्तार करने मे सफलता अर्जित की है ।
गिफ्तार स्थाई वारंटी– 1. भेरुलाल पिता कारुलाल जाति बलाई उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम आवरा चौकी चंदवासा थाना शामगढ
सराहनीय योगदानः- उक्त कार्यवाही मे उनि राकेश चौधरी थाना प्रभारी शामगढ , उनि सुरेन्द्रसिंह सिसोदिया चौकी प्रभारी चंदवासा , प्र.आर. 194 दशरथ मालवीय , प्रधान आरक्षक 639 आशीष बैरागी (सायबर सेल) , आरक्षक 842 मंगलेश पाटीदार , सराहनीय योगदान रहा ।